नौकरी पाने के लिए मंत्र (13 अचूक मंत्र) दिलाएं मनचाही नौकरी

अच्छी नौकरी व मनचाही नौकरी आखिर किसकी ख्वाहिश नहीं होती। लेकिन क्या करें, आज का समय कुछ ऐसा है की क्या कहें। अच्छी काबिलियत और कड़ी म्हणत करने के बाद भी देखा जाता है की कुछ लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती, अच्छी और मनचाही नौकरी की बात तो दूर की है। पुराणों में कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में बताया गया है जिनको जपने से आप मनचाही नौकरी पा सकते हैं, और बहुत से ज्योतिषियों ने भी इसे प्रमाणित किया है। इसीलिए आज हम यहाँ आपके लिए लाएं है नौकरी पाने के लिए मंत्र और विशेष जानकारी:

Naukri pane ke liye mantra


नौकरी पाने के लिए मंत्र – नियमित जाप देगी मनचाही नौकरी

वैसे तो बहुत से सिद्धि प्राप्त किये हुए ज्योतिषियों ने बहुत से अलग अलग उपाय, तरीके व मंत्र बताये हैं, जिनके करने से देवी देवता प्रसंन होते हैं और नौकरी पाने के गृह बदलते हैं और आप मनचाही अच्छी नौकरी पा सकते हैं। उन्ही में से पौराणिक कथाओं में ज़िक्र किया गया है शनि देव की पूजा आराधना के बारे में।

पौराणिक कथाओं और ज्योतिषियों के कथा अनुसार अगर आप शनि देव की पूजा नियमित रूप से हर शनिवार करें और पूजा करते समय “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें 108 बार तो आपके गृह नक्षत्र सही घर में आते हैं और आपको मनचाही नौकरी मिलने के संयोग बढ़ जाते हैं। बस आपको ये ध्यान रखना है की रोज़गार पाने के लिए इस मंत्र का जाप आपको नियमित रूप से हर शनिवार को करना है।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने के उपाय (100% मिलेगी कामयाबी)

नौकरी पाने के लिए भगवान शिव को खुश करने का मंत्र

Bhagwan Shiv Ji ko khush karne ka Mantra

 

हम सभी जानते हैं की भगवान शिव को खुश करना बहुत ही सरल और बहुत आसान है। यहाँ तक की शिव जी भगवान आपको हर मनचाही वास्तु तत्काल देते हैं अगर उन्हें प्रसंन किया जाए। इसीलिए आपको नौकरी पाने के लिए भगवान शिव को खुश करना चाहिए और भगवान शिव जो प्रसन करने के मंत्र हैं:

  • ।। ॐ नमः शिवाय ।।
  • ।। श्री शिवाय नम: ।।
  • ।। श्री शंकराय नम: ।।
  • ।। श्री महेशवराय नम: ।।
  • ।। श्री सांबसदाशिवाय नम: ।।
  • ।। श्री रुद्राय नम: ।।
  • ।। ॐ पार्वतीपतये नमः ।।
  • ।। ॐ नमो नीलकण्ठाय ।।

पौराणिक कथाओं और ज्योतिषियों के अनुसार इससे आसान उपाय क्या होगा कि इन सभी या इनमें से कोई एक मंत्र का जप करने से बहुत और बहुत ही जल्द भगवान शिव प्रसन होते हैं और आप अपनी मनचाही नौकरी कुछ ही हफ़्तों में पा सकते हैं

ज्योतिषों का कहना है कि सिर्फ इतना ही नहीं, आपके जीवन कि और भी सभी समस्याओं का समाधान इन मन्त्रों में है। उनका कहना है कि अगर आप नियमित रूप से इन मंत्रों का जप करते हैं तो अपने जीवन कि हर या किसी भी समस्या से तत्काल छुटकारा पा सकते हैं। आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने के 4 आसान तरीके

एक आवश्यक सूचना

दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में नौकरी पाने के लिए कुछ अचूक और अद्भुत मंत्रों की जानकारी दी है जो वेद पुराणों मैं से लिए गए हैं। और अब हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना आपको देना चाहेंगे और वह यह है कि इन मंत्रों का जप करके आपके नौकरी पाने के रास्ते तो अवश्य खुलेंगे ही साथ ही सभी अड़चनें और रुकावटें भी दूर हो जाएंगी।

परंतु इन मंत्रों का जप करने के साथ ही आपको नौकरी पाने के लिए एक बहुत ही विशेष कार्य भी करना है कि आपको अपना परिचय देना बहुत ही अच्छी तरह से आता हो।

क्योंकि जब भी आप किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करने जाते हैं तो आपसे सबसे पहले आपका परिचय ही पूछा जाता है। और अगर आपको अपना परिचय देना सही तरीके से नहीं आता होगा तो आपके लिए नौकरी पाना कठिन और मुश्किल हो जाएगा।

इसीलिए यह बहुत ही जरूरी है आपके लिए कि आप मंत्रों का जप तो करें ही ताकि आपके नौकरी पाने के रास्ते में जितनी भी रुकावटें हैं सब दूर हो जाएं और जब आप इंटरव्यू के लिए पहुंचे तो आपको अपना परिचय देना भी आना चाहिए ताकि वह नौकरी आपको बहुत आसानी से मिल सके।

क्योंकि अगर आपने मंत्र जपा और इन मंत्रों की ऊर्जा से आपको किसी नौकरी के लिए कॉल आ जाती है और आप इंटरव्यू देने जाते हैं मगर इंटरव्यू में कुछ बोल नहीं पाते और चुप रहते हैं तो आप सभी जानते हैं कि यह अच्छा नहीं है। अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं किसी भी नौकरी के लिए तो यह बहुत ही आवश्यक है आपके लिए कि आपको अपना परिचय देना आता हो कम से कम।

जाहिर सी बात है कि बाकी का काम तो मंत्र और मंत्रों की शक्तियां करेंगी ही। इसीलिए दोस्तों अगर आपको अपना परिचय देना नहीं आता या अगर आप नहीं जानते कि इंटरव्यू पर नौकरी पाने के लिए अपना परिचय कैसे दिया जाता है मगर सीखना चाहते हैं, तो हम नीचे यह वीडियो आपके लिए दे रहे हैं।

इस वीडियो को देखकर आप बहुत अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि अपना परिचय नौकरी पाने के लिए कैसे दिया जाता है और कैसे दिया जाना चाहिए।

Self-Introduction देना सीखें । How to Introduce Yourself in English in Interviews

अगर आप थोड़ा सा प्रयास करके अपना परिचय देना अच्छे से सीख जाएं और याद कर ले, तो चाहे कोई भी नौकरी हो आपको बहुत ही आसानी से मिल सकती है बस याद रहे कि आपको मंत्र जाप सही से करना है और साथ ही अपना परिचय देना भी बहुत अच्छे से आना चाहिए और याद होना चाहिए।

हनुमान जी को प्रसन करने का मंत्र नौकरी पाने के लिए

naukri ke liye hanuman mantra

 

“संकट मोचन” नाम दिया गया है हनुमान जी को पौराणिक कथाओं में और नौकरी न मिलना एक बहुत बड़ा संकट ही है हमारे लिए जिस वजह से हम “संकट मोचन बजरंग बलि” के मंत्र जा जप करके उनको प्रसन करें ताकि वो हमारे इस संकट को अवश्य दूर करें और हमें मनचाही नौकरी दिलाने कि कृपा करें

नौकरी पाने के लिए आपके जीवन में अगर किसी भी तरह कि बाधाएं आ रही हैं या किसी भी तरह कि बाधाओं का अनुभव कर रहे हैं आप तो इस मंत्र का जप करके प्रार्थना करें कि हनुमान जी आपके रास्ते कि सभी बाधाओं को दूर करें।

“आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात” – हम दावा करते हैं कि इस मंत्र का नियमित रूप से जप करने से हनुमान जी तुरंत प्रसन हो कर आपके रास्ते कि सभी बाधाओं को दूर करके आपको मनचाही नौकरी दिलाने कि कृपा करेंगे। इस मंत्र का जप बहुत ही शुभ-कारक माना जाता है।

यह भी पढ़ें: 7 सुझाव सफलता के – Share Market se Paise kaise kamaye in Hindi

इत्र देव देवी मंत्र का सुबह सुबह करें जप

morning mantra for success

 

सुबह सुबह का समय किता शुभ होता है किसी भी काम कि शुरुवात करने के लिए ये हम सभी अच्छी तरह जानते हैं। और इसीलिए सुबह सुबह अगर हम कुछ मंत्रोंका जप करें तो कहा गया है कि उसका फल 10 गुना होता है सुबह के समय। इसीलिए कुछ ऐसे मंत्र हैं जिन्हें सुबह सुबह जपने कि सलाह दी जाती है हर पौराणिक ग्रन्थ में।

अपनी सुबह कि शुरुवात करने के लिए हम एक ऐसे मंत्र का जप ले कर आये हैं आपके लिए जो आपको रिद्धि सिद्धि समृद्धि लक्ष्मी और मनचाही नौकरी, जो चाहेंगे सब देगा। इस मंत्र का जप सुबह सुबह करना बहुत ही शुभ माना गया है। और नौकरी पाने के लिए सुबह सुबह करें इस मंत्र का जप:

।। प्रात: कर-दर्शनम् कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती। करमूले तू गोविन्द: प्रभाते करदर्शनम् ।।

यह भी पढ़ें: Online Business Ideas in Hindi – Affiliate Marketing 7 Step waala Sahi Tareeka

दुर्भाग्य दूर कर रोज़गार पाने का मंत्र

यहाँ हम आपको एक ऐसा मंत्र बताने जा रहे हैं जिससे दुर्भाग्य होगा दूर और रोज़गार पाने की संभावनाएं बढ़ती हैं। हर व्यक्ति जो भी काम करता है उसे वो सफलता पूर्वक करना चाहता है। हम सभी ऐसा ही चाहते हैं पर हमारी चाहत के विपरीत अक्सर ऐसा देखा गया है की पूरी कोशिशों के बाद भी कभी कभी नुक्सान होता है व असफलता हाथ लगी है। दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता।

दुर्भाग्य दूर करने और रोज़गार पाने के लिए करें इस मंत्र का जप:

।। देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि देवि परं सुखम् । रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ।।

इस मंत्र का जप करने से किसी भी तरह का आपका दुर्भाग्य दूर होगा, गृह सही घर में वास करेंगे और आपको अच्छा रोज़गार मिलने के मौके बढ़ जायेंगे

rojgar prapti mantra in hindi

 

जीवन में तरक्की पाने के लिए एक अचूक मंत्र

ज्योतिषियों ने ये दावा किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति, कैसी भी दशा में हो, कितना भी पढ़ा लिखा हो, फ़र्क़ नहीं पढता, अगर इस मंत्र का जप नित्य नियम बना कर नियम के अनुसार रोज़ करे तो वो तरक्की पाने के योग्य अपने आप बन जाता है और तरक्की खुद रास्ता बना कर उस तक पहुंच जाती है, इतना शक्तिशाली है ये मंत्र

अगर आप भी जीवन में तरक्की पाने को अपना लक्ष्य समझते हैं अथवा पाना चाहते हैं, अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं, प्रमोशन व उन्नति चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका वेतन (Salary) समय समय पर बढ़ती रहे तो इस मंत्र का इस्तेमाल व जप ज़रूर करें:

।। ॐ भूर्भुव: स्वः। तत्सवितुर् वरेण्यं।। भर्गो देवस्य धीमहि। धियो योनः प्रचोदयात् क्लीं क्लीं क्लीं क्लीं ।।

इस मंत्र का जप करना बेहद आसान है और आपको करना सिर्फ इतना है कि नियमित रूप से इस मंत्र का जप आप 108 बार, 81 बार, 61 बार, 52 बार, 37 बार ya 13 बार कीजिये रोज़ सुबह सुबह। और कुछ ही समय में आपके नौकरी पाने या तरक्की के सभी रास्ते खुलने लगेंगे

इनमें से किसी भी एक तरीके व किसी भी एक मंत्र का नियमित रूप से जप करें और मनचाही नौकरी आप पा सकेंगेनौकरी पाने के लिए मंत्र हमने आपको जो बताये हैं, कृपया कर जब आपको नौकरी मिल जाये तो हमें comment box में comment करके ज़रूर सूचित करें की आपको किस मंत्र की मदद से नौकरी मिली। शुक्रिया।

यह भी पढ़ें: YouTube से पैसे कैसे कमाएं – 8 steps में पूरी जानकारी

2 thoughts on “नौकरी पाने के लिए मंत्र (13 अचूक मंत्र) दिलाएं मनचाही नौकरी”

Leave a Comment