सरकारी नौकरी पाने के उपाय (100% मिलेगी कामयाबी)

अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने के उपाय ढूंढ रहे हैं और यहाँ पहुचें हैं तो आज आपके लिए हम ले कर आये हैं कुछ चमत्कारिक उपाय सरकारी नौकरी पाने के। कोरोना काल के बाद बहुत कुछ बदल गया है और आज लोगों को बहुत ही परेशानी हो रही है सरकारी नौकरी पाने में।

क्या आप भी उन में से हैं जिन्होंने बार बार, लगातार प्रयास किया सरकारी नौकरी पाने के लिए परन्तु असफलता का ही सामना करना पढ़ा? अगर हाँ, तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें और यहाँ बताये गए कुछ उपायों को ज़रूर आजमाएं। ऐसा करने पर कुछ ही समय में चमत्कारिक तरीके से सरकारी नौकरी मिलने के द्वार आपके लिए खुल जायेंगे।

यहाँ लिखे व बताये गए सभी तरीके ज्योतिषों, तांत्रिकों और वेद पुरानों व ग्रंथों से लेकर इकट्ठे किये गए हैं आपकी सहूलियत के लिए।

सरकारी नौकरी पाने के उपाय (सफलता की और)

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं या चाहते हैं प्रतिष्ठा, मान सम्मान, सुख समृद्धि, बिज़नस में तरक्की अथवा किसी भी कार्य में सफलता तो बताये गई उपाय ज़रूर करें।

sarkari naukri pane ke upay
Sarkari Naukri Pane ke Upay

भगवान शिव की शरण में मिलेगी सरकारी नौकरी

सभी देवी देवताओं में भगवान शिव का स्थान सबसे ऊँचा है – यह हम सभी जानते हैं। भगवान शिव आपको सब कुछ देने में सामर्थ्य है। अगर आपको सरकारी नौकरी चाहिए या दुनिया में कुछ भी और चाहिए, तो आप भगवान शिव की शरण में जा कर प्राप्त कर सकते हैं।

भगवान शिव बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं और उन्हें प्रसन्न करने का एक बहतरीन और सबसे आसान तरीका है: आपको रोज़ शिवलिंग पर जल चढ़ाना है, साथ ही थोड़े से चावल और गुढ़ अर्पित करना है। जल, गुढ़ व चावल अर्पित करते समय आपको ॐ नमः शिवाय शिवाय नमः ॐ का जप करते रहना है।

वैसे तो 25 दिन ऐसा करने से आपको पता लगने लग जाएगा कि यह उपाय कितना असरदार है। परन्तु आपको यह उपाय केवल 25 दिनों तक ही नहीं, बल्कि लगातार करते रहना चाहिए। यहाँ तक कि सरकारी नौकरी मिल जाने के बाद भी अगर आप यह उपाय करते रहेंगे तो सुख, शांति, समृद्धि व सफलता आपके आस पास ही रहेगी और आपकी कुंडली में सभी ग्रह शांत व अपने स्थान पर ही रहेंगे।

सूर्य भगवान को जल अर्पण

धार्मिक ग्रंथो के अनुसार सूर्य देव अत्यंत प्रभावशाली माने गए हैं और साथ ही सूर्य देव सभी ग्रहों के राजा माने जाते हैं।

ज्योतिष विद्या के अनुसार अगर आपकी कुंडली में सूर्य मज़बूत स्थिति में है तो सभी कार्यों में राज्य करने की आपकी संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। और साथ ही ऐसा होने पर कोई भी और ग्रह आप पर कुदृष्टि नहीं दाल सकता – इतने प्रभावशाली हैं सूर्य देव।

आपको चाहिए कि रोज़ प्रातः काल (सुबह सुबह) उठकर, नहा धोकर नियमित रूप से सूर्य देव को जल अर्पित करें (जल चढ़ाएं)। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सूर्य देव को जल चढाने से व सूर्य देव की पूजा अर्चना करने से जीवन के हर कार्य में प्रकाश का (सफलता का) आगमन होता है।

सूर्य देव के प्रसन्न होने से आपको हर क्षेत्र में किसी भी कार्य में सफलता मिलती है, फिर चाहे वो नौकरी हो, सरकारी नौकरी हो, सैलरी (तनख्वा) में बढ़ोतरी हो, पद प्रतिष्ठा की आवश्यकता हो या बिज़नस में तरक्की हो। सूर्य देव को रोज़ नियमित रूप से सुबह सुबह नहा धोकर जल चढाने से आपको आपके व्यवसाय में तरक्की अवश्य मिलती है।

यह भी पढ़ें: नौकरी पाने के लिए मंत्र (13 अचूक मंत्र) दिलाएं मनचाही नौकरी

सूर्य मंत्र के जप से मिलेगी सरकारी नौकरी

जैसा कि हमने अभी बताया कि धार्मिक ग्रंथो के अनुसार सूर्य देव को प्रसन्न करने से आपके सरकारी नौकरी मिलने के सभी रास्ते उजागर हो जाते हैं। और इसके लिए सबसे पहले तो आपको सूर्य देव को रोज़ जल अर्पित करना होगा और साथ ही जल अर्पित करते समय अगर आप सूर्य मंत्र जा जप करेंगे तो सूर्य देव बहुत ही जल्दी प्रसन्न होंगे।

इन सूर्य मंत्रो के जप से मिलेगी तुरंत सफलता:

  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
  • ॐ सूर्याय नम:
  • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
  • ॐ घृणि सूर्याय नम:

आपको सुबह सुबह नहा धोकर, शुद्ध ह्रदय से सूर्यदेव को प्रणाम करके जल अर्पित करना है और जल अर्पित करते समय ऊपर बताये गए मंत्रों का जप करना है। रोज़ शुद्ध ह्रदय से प्रातः काल ऐसा करने पर आप कुछ ही दिनों में अपने जीवन में कुछ बंद दरवाजों, बंद रास्तों को भी खुलता हुआ पायेंगे। ऐसा करने पर आपको सरकारी नौकरी मिलने के संयोग बनने लगेंगे व सुअवसर मिलने लगेंगे।

सूर्य देव इतना ही नहीं बल्कि आपको मान-सम्मान व उच्चतम पद (पद प्रतिष्ठा) की प्राप्ति भी करवाते हैं बिना अधिक श्रम के।

गाएं को गुढ़ खिलाएं

हम सभी जानते हैं कि हिन्दुओं की लिए गाएं का कितना बड़ा महत्व है। हिन्दू धर्म में एक तरफ गाएं को माँ का दर्जा भी दिया गया है इसीलिए हम गाएं को गौ माता कह कर बुलाते हैं और ग्रंथों में गाएं को देवी माना जाता है। और ग्रंथों का तो यहाँ तक भी कहना है कि गाएं में देवताओं का वास होता है।

रोज़ चाहे थोडा सा ही सही, गाएं को गुढ़ अवश्य खिलाना चाहिए। यदि आप चाहें तो गाएं को साथ ही रोटी, अन्न व कुछ और भी श्रद्धा अनुसार खिला सकते हैं। परन्तु व्यवसाय में तरक्की, सैलरी में बढ़ोतरी, सरकारी नौकरी या नौकरी के लिए आपको गाएं को गुढ़ तो अवश्य ही खिलाना चाहिए।

साथ ही गाएं को गुढ़ खिलाने के बाद गाएं के पैर छूना भी बहुत ही लाभदायक हैब्रह्मवैवर्तपुराण में आप पाएँगे कि सारे तीरथ गौ माता के चरणों (पैरों) में माने गए हैं। ब्रह्मवैवर्तपुराण में तो यहाँ तक लिखा गया है कि गौ माता के गोबर इतना पवित्र है कि इसमें साक्षात माता लक्ष्मी का वास है।

इसीलिए जब आप गौ माता को गुढ़ खिलाते हैं और उनके पैर छूते हैं तो इसका मतलब यह है कि यह गुढ़ आप सभी देवताओं को खिला रहे हैं। ऐसा करने से वेद शास्त्रों के अनुसार आपके सभी ग्रह ठीक होते हैं और देवताओं के आशीर्वाद से आपको आपके मनचाहे कार्य में सफलता प्राप्त होती है।

शनि देव की पूजा

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको शनि देव की पूजा अवश्य करनी चाहिए। शनि देव के बारे में हम सभी जानते हैं कि शनि देव की कुदृष्टि होने से क्या क्या हो सकता है। पर शायद यह नहीं जानते कि शनि देव की दया दृष्टि होने से हमें कितनी सफलता व कितनी कामयाबी प्राप्त हो सकती है।

ज्योतिषों के अनुसार नियमित रूप से साफ़ स्वच्छ हो कर हर शनिवार अपने घर के पास किसी भी शनि मंदिर में जाएं और पूरे भक्ति भाव व शुद्ध ह्रदय से शनि देव को काले तिल और सरसों का तेल अर्पित करें। साथ ही आपको वहां कम से कम 10-15 मिनट तक शनि देव का मंत्र: ॐ शं शनैश्चराय नम: जपना चाहिए

बजरंग बलि दिलाएंगे सरकारी नौकरी

अच्छी और मनचाही सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको कम से कम 43 दिन रोज़ नियमित रूप से हनुमान जी (बजरंग बलि) के मंदिर जाना है और वहां जाकर आपको एक दिया / ज्योत / दीपक जलाना है। दिया जलाने पर आपको एकाग्रचित हो कर वहां हनुमान चालीसा पढनी है।

हनुमान चालीसा में कितनी शक्ति है यह तो हम सोच भी नहीं सकते। पर ग्रंथों व पुराणों के अनुसार यह कहा गया है कि हनुमान चालीसा में उतनी ही शक्ति निहित है जितनी कि साक्षात हनुमान जी (बजरंग बलि) में है। और साथ ही, यह भी लिखा है कि आपको उतनी ही शक्ति मिलती है जितना आपका मन, ह्रदय व शरीर ग्रहण करने के योग्य होता है।

हनुमान चालीसा के पाठ से हर तरह के रोग दूर होते हैं और साथ ही किसी भी प्रकार की पीढ़ा का नाश हो जाता है। इतनी ज्यादा शक्तिशाली है हनुमान चालीसा तो सरकारी नौकरी की तो बात ही क्या है

यह भी पढ़ें: Job Kare Ya Phir Business Kare?

सरकारी नौकरी के लिए Self-Introduction कैसे दें?

दोस्तों सरकारी नौकरी पाने के लिए कुछ बहुत ही कमाल के और बेहतरीन उपाय हमने आपको इस पोस्ट में बताए हैं। मगर आपके लिए यह जान लेना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि इन उपायों को करने के साथ-साथ आपको अपना परिचय देना भी आना चाहिए

जैसा कि दोस्तों हम सभी जानते हैं कि जब कभी आप किसी भी नौकरी के लिए जाते हैं चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हो आपसे सबसे पहले इंटरव्यू देते समय सिर्फ यही पूछा जाता है कि: अपना परिचय दीजिए, अपने बारे में कुछ बताइए

और अगर उस समय आपको कुछ सोचता नहीं है या यूं कहिए कि आप ज्यादा कुछ बता नहीं पाते अपने बारे में या अपना परिचय अच्छे से नहीं दे पाते, तो इन उपायों को करने से आप सरकारी नौकरी के द्वार तक तो पहुंच जाएंगे परंतु यह भी शायद हो सकता है कि शायद आपको वह नौकरी ना मिले आपकी ही छोटी सी एक गलती के कारण।

इसलिए दोस्तों आपको इन उपायों को तो करना ही चाहिए और करना ही है मगर साथ ही आपके लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है सरकारी नौकरी पाने के लिए अपना परिचय अच्छे से याद करना और बनाना। क्योंकि जब आप इन उपायों को करेंगे तो सरकारी नौकरी पाने के लिए आपके रास्ते में जितनी भी रुकावटें आ रही हैं या परेशानियां आ रही हैं वह सब रुकावटें व परेशानियां दूर हो जाएंगी।

परंतु जब कभी आप सरकारी नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू देने जाएंगे तब आपके पास बोलने के लिए अपना परिचय देने के लिए सही शब्द होने चाहिए। ताकि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपको उस नौकरी के लिए चुन सके और आपको वह सरकारी नौकरी आसानी से मिल सके

इसलिए दोस्तों हम आपके लिए यहां एक वीडियो लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बहुत ही अच्छी तरह सिखाएंगे की इंटरव्यू देते समय कोई भी नौकरी पाने के लिए अपना परिचय किस तरह देना चाहिए और किस तरह आप दे सकते हैं।

अगर आपको अपना परिचय देना पहले से ही आता है तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर आपको अपना परिचय देना नहीं आता और आप सीखना चाहते हैं कि सरकारी नौकरी पाने के लिए अपना परिचय कैसे देना चाहिए किस तरह से अपना परिचय देने को तैयार करना चाहिए तो आप नीचे दिए गए वीडियो को बहुत ही ध्यान पूर्वक दे सकते हैं और फिर इन सभी उपायों को करिए ताकि आपको सरकारी नौकरी पाने में सफलता हासिल हो सके।

Self-Introduction देना सीखें । How to Introduce Yourself in English in Interviews

FAQs

क्या मेरे भाग्य में सरकारी नौकरी है?

अगर आपको लगता है कि आपके भाग्य में सरकारी नौकरी है या अगर आपको यह भी लगता हो कि आपके भाग्य में सरकारी नौकरी नहीं है, तो भी आप इन उपायों को अपना कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे भाग्य में क्या है, क्या नहीं – हमें नहीं पता। और हम इसे जान कर करेंगे भी क्या? वक़्त है आगे बढ़ने का और अपना भाग्य स्वयं बनाने का। वेद पुराणों, धर्म ग्रंथों में बताये गए इन तरीकों को अपना कर आप अपने भाग्य को बदल सकते हैं और सरकारी नौकरी पा सकते हैं

सरकारी नौकरी के लिए कौन से भगवान की पूजा करनी चाहिए?

वेद पुराण व ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव का स्थान सबसे उंचा है और भगवान शिव सबको सब कुछ देने में सामर्थ्य हैं।
इसीलिए सरकारी नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा अनिवार्य है और साथ ही हनुमान जी (बजरंग बलि) भी भगवान शिव का ही रूप हैं, तो आप हनुमान जी की पूजा कीजिये, हनुमान चालीसा पढ़िए सरकारी नौकरी पाने के लिए

सरकारी नौकरी पाने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

पढाई के घंटे व समय बढाने से काम नहीं होता, काम होता है आपको समझ कितना आता है और याद कितना होता है।
उदाहरण के तौर पर अगर एक इंसान 8 घंटे पढ़ाई करता है परन्तु याद कुछ नहीं रख पाता और वहीँ एक छात्र केवल 5 घंटे पढ़ाई करता है और 8 घंटे पढ़ाई करने वाले से कहीं अधिक याद कर लेता है – इसपर कौनसा विद्यार्थी ज्यादा सही है?
इसीलिए अपनी पात्रता को बढ़ाइए, concentration को बढ़ाइए। पढ़ाई घंटे के हिसाब से नहीं, समझने के हिसाब से कीजिये।

नौकरी नहीं लग रही है क्या करें?

कोरोना काल के बाद यह समस्या बहुत से लोगों की है। बहुत से लोगों से मेरी मुलाकात होती है, फ़ोन पर बात होती है तो यही सुनने में आता है कि उनकी नौकरी नहीं लग रही है, उन्हें क्या करना चाहिए।
इसीलिए हम आज इस पोस्ट में कुछ ऐसा तरीके व उपाय ले कर आये हैं जिन्हें करने के आपकी नौकरी बहुत ही जल्द और बहुत ही आसानी से लग जाएगी।
और अगर आपकी नौकरी लगी हुई है तो आपको तरक्की मिलेगी, पद प्रतिष्ठा मिलेगी व मान सम्मान भी प्राप्त होगा अपनी नौकरी व व्यवसाय में। अगर काफी कोशिशों के बाद भी आपकी नौकरी नहीं लग रही तो ऊपर बताये गए तरीकों को अवश्य आजमाएं और आज ही से शुरू करें।

सरकारी नौकरी पाने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको शिवलिंग पर रोज़ नियमित रूप से शुद्ध ह्रदय व भगवान शिव के प्रति भक्ति भाव से जल, गुढ़ व चावल चढाने चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न होंगे और आपको सरकारी नौकरी मिल जाएगी
भगवान शिव का स्थान सभी देवी देवताओं में सबसे ऊपर है और भगवान शिव आपको कुछ भी दे सकते हैं अगर वे प्रसन्न हो जाए तो। और उन्हें प्रसन्न करने के लिए आपको शिवलिंग पर चढ़ाना होगा जल, चावल और गुढ़ साथ ही जप करना है ॐ नमः शिवाय शिवाय नमः ॐ मंत्र का।

दोस्तों यह थे सरकारी नौकरी पाने के उपाय जो आपको अवश्य आजमाने चाहिए और यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि महनत तो आप ही को करनी होगी। क्यूंकि यह उपाय करने से सरकारी नौकरी के केवल रास्ते खुलेंगे परन्तु तैयारी आप ही को करनी होगी। Government Jobs are by Government of India.

अगर आपको बताये गए सरकारी नौकरी पाने के उपाय पसंद आये हों तो हमें comment करके अवश्य बताएं और यदि आपको हमसे कुछ पूछना हो तो भी comment ज़रूर करें।

1 thought on “सरकारी नौकरी पाने के उपाय (100% मिलेगी कामयाबी)”

Leave a Comment