Short Love Story in Hindi (अंकिता और चेतन का सच्चा प्रेम)

दोस्तों, यह गुडगाँव में रहने वाले चेतन और अंकिता की एक सच्ची प्रेम कहानी (Love Story) है। आपने ज़रूर सुना होगा कि:

“जब तुम किसी भी चीज़ को पूरी शिद्दत से चाहते हो,

तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में जुट जाती है।”

चेतन की इस short love story से आपको पता लगेगा कि यह बात कितनी सच है, कितनी नहीं।

Short Love Story in Hindi | चेतन और अंकिता की लव स्टोरी

Short Love Story in Hindi
Short Love Story in Hindi

चेतन भाटिया और अंकिता कथूरिया दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, गुडगाँव में रहते थे पर अलग अलग सेक्शन में थे। पर 10वीं कक्षा में दोनों एक ही सेक्शन में आ गए।

पहले अंकिता को उसके पापा स्कूल छोड़ने और लेने आते थे पर अब उसके पापा के कुछ काम की वजह से अंकिता अब स्कूल बस में आने जाने लगी। उसके पापा SBI Bank में Manager थे।

चेतन और अंकिता, दोनों गुडगाँव में ही रहते थे, इसीलिए एक ही बस में आना जाना होता था दोनों का। एक ही स्कूल, एक ही क्लास, एक ही बस और बेशक अंकिता थी भी बेहद खूबसूरत (मानो हूर की पारी / कोई अप्सरा आसमान से उतर आई हो)। चेतन को अंकिता की तरफ आकर्षित होने में जैसे कोई वक़्त ही नहीं लगा।

और कुछ ही महीनों में चेतन, अंकिता से बेहिसाब मोहब्बत कर बैठा। कुछ समय पहले तक तो चेतन बहाने ढूंढता था स्कूल से छुट्टी लेने के, स्कूल ना जाने के, स्कूल मिस करने के। मगर अब, जब से वो अंकिता से दिल लगा बैठा, तब से इतना बावरा हो गया कि स्कूल बस में भी कोशिश करता कि अंकिता उसके साथ वाली सीट पैर ही बैठे। कोशिश करता कि उसके साथ कोई और बैठ ही ना पाए।

Short Love Story in Hindi

अंकिता जब सुबह सुबह बस में चढ़ती थी, तो उससे हाथ मिलाना। शाम को घर जाते हुए उसे bye करना। छोटे मोटे jokes सुना कर उसे हसाना और उसकी smile देखने के लिए पागल रहना। ये सब काम तो मानो जैसे चेतन को इतनी ख़ुशी देते थे जैसे किसी देश का राज्य मिल गया हो।

समय बीतता गया, 10वीं से 11वीं और 11वीं से 12वीं में दोनों पहुच गए पर ये 3 साल अंकिता के साथ हस्ते खेलते बिताते हुए कभी चेतन की हिम्मत ही नहीं हुई अंकिता को अपने दिल की बात कहने की।

हालाकि लगभग पूरे स्कूल को पता चल गया धीरे धीरे कि चेतन अंकिता से बेहद प्यार करता है। चेतन की Love story कौन नहीं जानता था? पर इन 3 सालों में चेतन हिम्मत नहीं जुटा पाया अपने दिल की बात करने के लिए

एक सच ये भी था कि कहीं न कहीं चेतन को यह डर था कि अगर कहीं अंकिता ने ना” कह दिया तो चेतन मर जाएगा। अंकिता के बिना ना तो चेतन जी सकता था और ना ही उसे अपने दिल की हालत बयां कर सकता था।

समय बीता और 12वीं भी पूरी हो गई और आज कक्षा का, स्कूल का आखरी दिन था। आज चेतन सोच कर आया था कि चाहे कुछ हो जाए वो अंकिता से अपने दिल की बात कह कर ही रहेगा। पर अंकिता की खूबसूरती देखने से बनती थी। आज अंकिता इतनी खूबसूरत लग रही थी, कि पूरा स्कूल क्या, पूरी दुनिया एक तरफ, और अंकिता एक तरफ।

उसकी खूबसूरती देख कर चेतन और भी डर गया अपने दिल की बात कहने से। जब अंकिता कुछ देर के लिए कक्षा से बाहर गई तो चेतन ने उसका स्कूल का ID Card निकाल लिया। जी हाँ, चुरा कर अपने पास रख लिया क्यूंकि उसपर अंकिता की फोटो थी और चेतन उसकी फोटो अपने पास रखना चाहता था।

अगले दिन से चेतन उसे इतना मिस करने लगा की पूछो मत। सुबह, दोपहर, शाम, रात चेतन को बस एक ही नाम याद आता था और वो “अंकिता” था। वो दिन रात उसकी यादों में खोया रहता।

उसके परिवार ने एक दिन पिक्चर देखने जाने का प्रोग्राम बनाया। चेतन का बोल्कुल मन नहीं था पर घर वालों के जिद करने पर वह मूवी देखने चला गया। मूवी थी “OM Shanti OM”. उसे पूरी मूवी में मानो अंकिता ही दिखती रही। मूवी कहाँ देख पाया बस अंकिता के ख्यालों में ही खोया रहा। (Short Love Story in Hindi)

उस मूवी में उसने सुना:

“जब तुम किसी भी चीज़ को पूरी शिद्दत से चाहते हो,

तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में जुट जाती है।”

यह सुनते ही उसका प्यार, उसका बावरापन, उसकी मोहब्बत, उसकी शिद्दत और भी बड गई और अब वह सवाल करने लगा कि क्या कायनात कभी उसे अंकिता से कभी मिलवाएगी?

समय बिता, उसके पिता ने उसे इंजीनियरिंग करने के लिए Bangalore के बहुत बड़े Engineering कॉलेज में दाखिला दिला दिया और Bangalore भेज दिया।

4 साल बीत गए। अब चेतन इंजीनियरिंग करके गुडगाँव वापिस आया और Accenture नाम की कंपनी में उसकी बहुत ही अच्छी नौकरी लग गई।

कुछ समय बाद उसके घर वालों ने उसके लिए लड़की देखना शुरू कर दिया। वो मन करता रहा पर घर वालों ने उसकी एक ना सुनी। वो आज भी अंकिता के इंतज़ार में था।

एक दिन उसके लिए उसकी बुआ एक बहुत अच्छा रिश्ता ले कर आई। और घर वालों ने ज़बरदस्ती सब तय कर दिया और चेतन की शादी हो गई। मगर चेतन की Love story यहाँ ख़तम नहीं हुई

चेतन के लिए ये सब एक सदमे से कम नहीं था, क्यूंकि जिस लड़की से चेतन की शादी हुई थी, संजोग से उसका नाम भी अंकिता ही था

चेतन जब भी अंकिता कह कर उसे बुलाता तो कुछ पलों के लिए उसका दिन थम सा जाता था। क्यूंकि उसका दिल आज भी दुनिया में एक ही अंकिता को ढूंढता और चाहता था

अब चेतन को यकीन हो गया था कि आप कितनी भी शिद्दत से चाह लो किसीको, कायनात नहीं मिलाती आपको उससे।

शादी को कुछ दिन ही बीते कि चेतन को Accenture कंपनी की तरफ से एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट मिला। आज वो अपनी अलमारी में एक फाइल ढूंढ रहा था कि कुछ फाइलों के बीच से एक School ID Card निकर कर गिरा। उसे उठा कर, उसे देख कर वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया। अंकिता उसे अब बहुत ही ज्यादा याद आने लगी।

इतनी देर में उसकी पत्नी अंकिता कमरे में आई और उसने अपने पति की आँखों में आंसू देखे और हाथ में एक ID Card देखा। ID Card देखते ही अंकिता हैरान हो गई और उससे पूछने लगी कि यह ID Card तुम्हारे पास कहाँ से आया

चेतन कहता भी तो क्या? उसने कहा कि यह एक लड़की है जो उसके साथ उसके स्कूल में थी और अपना ID उसके बैग में भूल गई थी। यह कह कर वो चुप हो गया।

Short Love Story in Hindi

इसपर अंकिता ने कहा कि यह तो मेरी ही तस्वीर है। यह मेरा ही ID card है जो 12वीं के आखरी दिन खो गया था। अंकिता भाग कर गई और अपने सामान में से कुछ फोटो एल्बम निकाल कर आई, जिसमे अंकिता की बचपन की फोटोज थी।

चेतन को यकीन नहीं हो रहा था की उसकी Love story में ऐसा मोड़ भी आ सकता था। एक ऐसा संजोग, की उसकी बचपन का प्रेम, उसका पहला प्यार अंकिता आज उसकी पत्नी है

चेतन की हैरानी की सीमा नहीं रही। आज पहली बार चेतन को ऐसा लगा की पूरी दुनिया मिल गई हो उसे जैसे। आज उसने अंकिता को इतना कस के गले लगाया, इस तरह अपनी बाहों में भरा कि जैसे कभी छोड़ेगा ही नहीं

आज चेतन को एहसास हुआ कि सच में यह बिलकुल ही सच है कि:

“सारी कायनात सच में तुम्हे तुम्हारे प्यार से मिलाती है,

अगर तुम्हारा प्यार सच्चा है।”

अब एक एक पल को वो इस तरह जीने लगा कि कहीं ये पल दोबारा आये ना आये।

Short Love Story in Hindi

_______

यह हिंदी कहानियां भी ज़रूर पढ़ें:

_______

दोस्तों अगर आपको यह short love story in Hindi अच्छी लगी हो तो please comment करके ज़रूर बताएं। आपके comments से हमें परोत्साहन मिलता है और भी बेहतर लिखने के लिए।

Note: दोस्तों यदि आपके पास कोई short love story in Hindi, हिंदी कहानी, Hindi Story, Article, Short moral story in Hindi या हिंदी में कोई भी लेख या जानकारी है जो आप प्रकाशित करना चाहते हैं, हमारे साथ share करना चाहते हैं तो हमारे Contact Us page के ज़रिये आप हमें लिख सकते हैं। आपका लेख पसंद आने पर हम उसे हमारी website पर आपकी फोटो और आपके नाम के साथ publish करेंगे।

Leave a Comment