रश्मि और सिद्धार्थ की अधूरी प्रेम कहानी | Short Love Story in Hindi


दोस्तों यह अधूरी प्रेम कहानी Short Love Story in Hindi रश्मि और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी है। सिद्धार्थ और रश्मि एक दुसरे से बेपनाह प्यार करते थे। पर शायद किस्मत को उन दोनों का मिलन पसंद नहीं था।

आइये इस अधूरी प्रेम कहानी Short Love Story in Hindi से जानते हैं कि सिद्धार्थ ने अपने सच्चे प्यार रश्मि को पाने के लिए क्या क्या किया। पर इतना कुछ करने पर भी वह असफल क्यूँ रहा

Short Love Story in Hindi

Short Love Story in Hindi
Short Love Story in Hindi

सिद्धार्थ और रश्मि की पहली मुलाकात Mumbai Airport के पास CCD (Cafe Coffee Day) में हुई थी। सिद्धार्थ CCD में अपने लैपटॉप पर कुछ काम कर रहा था और कॉफ़ी का आनंद ले रहा था। उसी वक़्त रश्मि अपनी एक सहेली के साथ कॉफ़ी पीने CCD में दाखिल हुई।

रश्मि को देखते ही सिद्धार्थ की नज़रें जैसे रश्मि पर अटक ही गई और वह अपने काम पर या किसी और तरफ ध्यान ही नहीं दे पा रहा था। यही हाल रश्मि का भी हुआ। जी हाँ दोनों को पहली नज़र में प्यार (Love at First Sight) हो गया था।

सिद्धार्थ ने कुछ देर बाद उन दोनों को अपनी टेबल पर आमंत्रित किया और उन्हें कॉफ़ी पिलाई। धीरे धीरे दोनों की बात चीत शुरू हो गई। कुछ देर बाद रश्मि की सहेली चली गई और वहां रश्मि और सिद्धार्थ को मौका मिल गया अपनी बात आगे बढाने का।

आज पहली मुलाकात में दोनों एक दुसरे से प्यार कर बैठे और नंबर भी एक दुसरे के साथ शेयर कर लिए और उन दोनों की Love story आगे बढ़ने लगी।

कुछ ही समय में दोनों एक दुसरे के बारे में सब कुछ जान गए और दोनों एक दुसरे से घंटों बात करते और एक दुसरे से बात किये बिना नहीं रह सकते थे।

Short Love Story in Hindi

सिद्धार्थ ने शादी के इरादे से MBA करने का सोचा और एक अच्छे MBA कॉलेज में दाखिला ले लिया। अब दोनों को लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा। सिद्धार्थ MBA पूरी करके एक अच्छी नौकरी पा लेगा और उसके बाद रश्मि के घर वाले सिद्धार्थ से उसकी शादी करवा देंगे।

पर कुछ समय बाद दोनों की Love story में एक twist आया। रश्मि ने उसे बताया कि रश्मि के घर वाले उसके लिए लड़का ढूंढ रहे हैं। दोनों पर परेशानियों के बादल छा गए। इससे पहले कि वो दोनों कुछ सोच पाते या कुछ कर पाते, कि रश्मि के घर वालों ने 2 महीनों के अन्दर अन्दर रश्मि की शादी भी तय कर दी

दोनों दर रहे थे, घबराए हुए थे। बेचैनी दोनों का पीछा नहीं छोड़ रही थी। दोनों ने कई बार सोचा कि क्यूँ ना हम भाग कर शादी कर लें। पर सिद्धार्थ की नौकरी नहीं थी, पैसे नहीं थे, career सेट नहीं था। वो रश्मि को शादी करके लेजाये भी तो कहाँ?

सिद्धार्थ ने खुदको समझाने की बहुत कोशिश की, पॉजिटिव रहने की बहुत कोशिश की पर ना चाहते हुए भी आंसूं उसकी आँखों से रास्ता ढूँढ़ ही लेते थे। दोनों ने बहुत कोशिश की अपने अपने घर वालों से बात करने की। पर बात आ कर अटक जाती सिर्फ जॉब, पढाई, कमाई, पैसे, रुतबे, जात-पात, हैसियत पर। दोनों की तमाम कोशिशें नाकाम हो गई।

समय, बहते पानी की तरह बीतता जा रहा था। दोनों की बेचैनी बढती जा रही थी। दोनों एक दुसरे से बेहद प्यार करते थे पर कोई रास्ता नहीं नज़र आ रहा था, कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही थी। तब सिद्धार्थ ने MBA की पढाई छोड़ कर Call Center में नौकरी करने का सोचा। सोचा कि शायद Call Center में नौकरी करके वो रश्मि से शादी कर पाए।

दोस्तों से और कुछ घर के बड़ों व अनुभवी लोगों से सलाह करने पर उसे सबने ऐसा करने को मन किया। सबने यही कहा कि ऐसा करके वह अपनी ज़िन्दगी तो बर्बाद करेगा ही, साथ ही रश्मि की ज़िन्दगी भी बर्बाद कर देगा। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। अब वो और भी ज्यादा डर गया।

कोई भी ऐसा वैसा कदम उठाने के बारे में सोचते ही दोनों को अपने अपने परिवार और माँ बाप की इज्ज़त का ख्याल आता और दोनों रुक जाते। एक तरफ परिवार की इज्ज़त और दूसरी तरफ थी भविष्य की चिंता – इन दो कारणों ने उन्हें कदम कदम पर रोका।

रश्मि की शादी का दिन नज़दीक आ गया। रश्मि की शादी के दिन सिद्धार्थ सुबह सुबह मंदिर चला गया और भगवान से अपने प्यार की भीख मांगने लगा। और इसी इंतज़ार में रहा की शायद शाम तक कुछ हो जाए। शायद कोई रास्ता, कोई उम्मीद भगवान भेज दे। इसी उम्मीद में रोते रोते वक़्त बिताने लगा, और भगवान से भीख मांगता रहा अपने प्यार की

सुबह से शाम हो गई। धीरे-धीरे सूरज डूब रहा था, वैसे वैसे सिद्धार्थ की उम्मीदें भी डूब रही थी। इतने में सिद्धार्थ का एक दोस्त अंकित उसे ढूंढता हुआ मंदिर में आ पंहुचा और उसे एक तरकीब सुझाई, एक फिल्मी idea दिया।

Short Love Story in Hindi

अपने दोस्त का idea मान कर सिद्धार्थ किसी तरह चोरी छुपे खिड़की के रास्ते रश्मि के कमरे में पहुच गया जहाँ वो दुल्हन बन कर तैयार बैठी हुई थी।

Short Love Story in Hindi
Short Love Story in Hindi

तब सिद्धार्थ ने रश्मि से कहा की जब तुम स्टेज पर जाओगी तब कुछ देर बाद मैं भी स्टेज पर आ जाऊँगा। तुम मुझे अपने सामने देख कर सबके सामने गले लगा लेना मुझे। शायद तुम्हारे घर वाले या बाराती मुझे मारेंगे पर मुझे कोई डर नहीं। बस ऐसा करने पर तुम्हारी शादी टूट जाएगी और हम वापिस एक हो पाएंगे।

यह कहकर सिद्धार्थ गोली की तरह कमरे से बहार निकल गया और आगे का सब प्लान करने लगा। अब उसका जोश जाग उठा था और उसे थोड़ी उम्मीद की किरणें दिखाई देने लगी थी।

अब सिद्धार्थ बिलकुल तैयार था। वह समय भी आ गया जब वो बरात में घुस गया और शादी की स्टेज के पास पहुच गया। कुछ देर बाद दुल्हन (रश्मि) शादी की स्टेज पर आई। अब सिद्धार्थ सही मौके का वेट कर रहा था और थोडा डर भी रहा था।

अब वो हिम्मत जुटा कर स्टेज पर सीधे रश्मि के सामने खड़ा हो गया। सिद्धार्थ इंतज़ार करता रहा कुछ पल कि रश्मि उसे अभी गले लगा लेगी। पर उसने ऐसा नहीं किया।

सिद्धार्थ ने रश्मि को इशारा भी किया पर रश्मि चुप चाप खड़ी रही। 1-2 मिनट के बाद फोटोग्राफर ने सिद्धार्थ को बोला कि भैया प्लीज आगे चलिए, हमें फोटो खीचनी है, विडियो बनानी है। सिद्धार्थ कुछ नहीं कह पाया कुछ नहीं कर पाया। उसे समझ ही नहीं आया कि रश्मि ने ऐसा क्यूँ किया

वहां रश्मि को अपने परिवार की इज्ज़त का ख्याल रोके हुए था। उसके परिवार की इज्ज़त, माता पिता की इज्ज़त सब मिटटी में मिल जाएगी अगर उसने सिद्धार्थ को गले लगा लिया और ये शादी टूट गई तो। बस इसी ख्याल ने रश्मि के कदम रोक लिए।

एक पल में सिद्धार्थ के सपने मिटटी में मिल चुके थे, उसकी दुनिया ख़तम सी हो गई थी। वो अपनी किस्मत को कोसता हुआ, आखों से आंसू बहता हुआ उस शादी से बहार चला गया। कुछ ही देर में रश्मि पूरी ज़िन्दगी के लिए किसी और की हो चुकी थी

घर लौटने पर सिद्धार्थ के पास अब कुछ बचा था तो बस उसके आंसूं, तन्हाई और रश्मि की यादें। वो पल जो उसने रश्मि के साथ बिताए थे।

यह है सिद्धार्थ की अधूरी प्रेम कहानी Love story (Short Love Story in Hindi).

_______

यह हिंदी कहानियां भी ज़रूर पढ़ें:

_______

दोस्तों अगर आपको यह short love story in Hindi अच्छी लगी हो, तो please comment करके ज़रूर बताएं। आपके comments से हमें परोत्साहन मिलता है और भी बेहतर लिखने के लिए।

Note: दोस्तों यदि आपके पास कोई short love story in Hindi, हिंदी कहानी, Hindi Story, Article, Short moral story in Hindi या हिंदी में कोई भी लेख या जानकारी है जो आप प्रकाशित करना चाहते हैं, हमारे साथ share करना चाहते हैं तो हमारे Contact Us page के ज़रिये आप हमें लिख सकते हैं।

आपका लेख पसंद आने पर हम उसे हमारी website पर आपकी फोटो और आपके नाम के साथ publish करेंगे।


Leave a Comment