Accept, Except, Expect & Aspect का use कैसे करें (with Examples)

दोस्तों हम ऐसे बहुत से लोग बहुत बार अंग्रेजी केवल इसीलिए नहीं बोल पाते क्योंकि हम यह नहीं समझ पाते और जान पाए कि कौन सा शब्द या कौन सा शब्द कब और कहां इस्तेमाल करना चाहिए अंग्रेजी में।

हमने बहुत बार ऐसे लोग देखे हैं और देखे होंगे जिन्हें अंग्रेजी आती तो है और इतना ही नहीं अंग्रेजी के अच्छे वक्त भी है और फ्लुएंसी भी बहुत अच्छी है अंग्रेजी बोलने के लिए मगर वह भी बहुत बार यह निश्चित नहीं कर पाते की कौन सा शब्द कब कहां और किस तरह फिट बैठ सकता है या बैठना चाहिए।

और यही वजह है कि हम ज्यादातर अंग्रेजी बोलने की जगह हिंदी में ही अपनी बात को कहना उचित समझते हैं। अगर हमें अच्छी तरह समझ आ जाए कि कौन सा शब्द कहां फिट बैठेगी तो हम हिंदी बोलने की जगह अपनी बात अंग्रेजी में बोल सकते हैं और अंग्रेजी में बात रख सकते हैं।

और हम ऐसा केवल इसीलिए करते हैं ताकि हम गलती से बच सके या यह कह लीजिए कि हम गलती होने से थोड़ा डरते हैं। ज्यादातर लोग गलती से डरते हैं कि कहीं गलती ना हो जाए और इस तरह से हम अंग्रेजी की जगह हिंदी में बात करना ज्यादा उचित समझते हैं।

कहीं आप गलत शब्द का गलत वाक्य में प्रयोग ना कर दे क्योंकि ऐसा करने से कभी-कभी पूरे वाक्य का मतलब ही बदल जाता है। और अगर हम गलत शब्द का प्रयोग किसी वाक्य में कर देते हैं और वाक्य का मतलब ही बदल जाता है तो हमें यह भी डर होता है कि कहीं लोग हम पर हंस ना।

Accept, Except, Expect & Aspect का use कैसे करें (with Examples)

आज हम यहां आपके लिए चार ऐसे शब्द लेकर आए हैं जिनका बोलने का तरीका बिल्कुल एक जैसा है। अगर हम प्रनंसीएशन की बात करें तो इन चारों शब्दों की प्रनंसीएशन एक जैसी है। बोलने में और सुनने में यह चारों शब्द एक ही तरह साउंड करते हैं। लेकिन इन चारों शब्दों का अर्थ बिल्कुल अलग है और अलग-अलग जगह पर ही इनका प्रयोग होना चाहिए।

अगर इनमें से एक भी शब्द का प्रयोग आप किसी ऐसे वाक्य में कर दे जहां उसका प्रयोग नहीं होना चाहिए तो उसे वाक्य का पूरा मतलब ही बदल जाएगा। अगर हम गलती से भी ऐसा कर देते हैं तो उसे वाक्य के मतलब को यह बिल्कुल उल्टा देगा बिल्कुल गलत और बिल्कुल अलग बना देगा और इतना ही नहीं ऐसा गलत बोलने की वजह से समाज में हमें हंसी का पत्र बना देगा।

तो चलिए सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि वह चारों शब्द है कौन-कौन से। जो चार शब्द हम आपके लिए लेकर आए हैं आज वह है:

  • ACCEPT
  • EXCEPT
  • EXPECT
  • ASPECT

तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं आज का यह लेसन। सबसे पहले हम इन चारों शब्दों के मतलब समझ लेते हैं और मतलब समझने के बाद हम बात करेंगे कि इन चारों शब्दों का प्रयोग कब कहां और कैसे करना है और कहां पर यह शब्द फिट बैठेंगे।

Read: Use of Do and Does in Hindi (Do और Does का प्रयोग, रूल्स एवं उदाहरण)

हम यह भी जानेंगे और समझेंगे कि कहां और कब और कैसी सिचुएशन में आपको इन शब्दों का प्रयोग सही तरीके से करना है ताकि आप गलती भी ना करें और कभी हंसी के पात्र न बने। और कैसे हम इन चारों शब्दों का प्रयोग करके सामने वाले पर एक अच्छा इंप्रेशन डाल सकते हैं।

Accept का मतलब / अर्थ और use in Hindi

इसका मतलब होता है स्वीकार करना, सहमत होना, एग्री करना (agree). अपनी किसी बात को स्वीकृति देना, किसी दूसरे की कहानी बात से स्वीकृति लेना – इसे हम बोलते हैं Accept.

तो चलिए अब एक उदाहरण से इसे और अच्छी तरह समझने की कोशिश करते हैं। और यह जानते हैं कि कब और कहां और किस तरह आप इसे फिट बिठाएंगे।

मान लीजिए कि किसी व्यक्ति ने आपको किसी चीज के लिए चलेंगे दिया या चुनौती दी। और आप बहुत ही उत्सुकता और सकारात्मक से आप उसके दिए हुए चलेंगे और उसकी चुनौती को स्वीकार करते हैं तो आप कहेंगे:

  • Challenge Accepted
    चुनौती स्वीकार की गई

इसका मतलब यह हुआ कि मुझे आपकी चुनौती स्वीकार है, मुझे आपकी चुनौती मंजूर है, मैं इस चुनौती को स्वीकृति प्रदान करती हूं।

अब क्योंकि हमने यहां स्वीकार किया, स्वीकृति प्रदान की, मंसूरी दी, इसीलिए हमने यहां प्रयोग किया Accept का।

एक और उदाहरण देखते हैं: मान लीजिए आपका कोई रिश्तेदार बहुत समय बाद आपसे मिलने के लिए आता है और उसके आने पर आपको पता लगता है कि वह आपके लिए जो तोहफा लेकर आया है आपको देने के लिए उसकी कीमत बहुत ही ज्यादा है। तो क्या आप उसे तोते को स्वीकार करेंगे? नहीं करेंगे ना? तो इसे आप कैसे बोलेंगे? यहां आप अंग्रेजी में कहेंगे:

  • I cannot accept it.
    मैं यह स्वीकार नहीं कर सकती।
  • I cannot accept this much expensive gift from you.
    मैं आपसे इतना महंगा तोहफा स्वीकार नहीं कर सकती।
    मुझे आपसे इतना महंगा तोहफा स्वीकार नहीं है।

एक और उदाहरण देखिए। मान लीजिए आपसे कोई गलती हो गई है और आप अपनी गलती को स्वीकार करते हैं तो आप कहेंगे:

  • मैं अपनी गलती मानती हूं। / मुझे अपना गुना मंजूर है। / मुझे अपना कसूर मंजूर है।
    I accept my mistake. / I accept my fault.

यहां तक हम आप यह उम्मीद करते हैं कि आपको बहुत अच्छी तरह समझ आ गया होगा कि हम Accept word को कब कहां और कैसे और किस सिचुएशन में इस्तेमाल करते हैं और करेंगे। तो चलिए अब हम बढ़ाते हैं अपने अगले शब्द की तरफ।

Read: Use of Would in Hindi – Meaning & Rules with Examples (Would का use कहाँ होता है)

Except का मतलब / अर्थ और use in Hindi

इस शब्द का हिंदी में मतलब होता है के अलावा, को छोड़कर, के बिना, हटाकर (Remove कर देना)।

चलिए कुछ उदाहरण लेते हैं और अच्छी तरह समझते हैं कि इसे किस तरह और कहां प्रयोग करेंगे।

Example 1:

  • एक अध्यापिका ने अपने एक छात्रा से कहा: सिर्फ तुम्हारे सिवा बाकी सभी विद्यार्थी एग्जाम में पास हो गए हैं।
    Except you, all the students have passed the exam.

इस वाक्य में अगर आप ध्यान देंगे तो बात हो रही है कि तुम्हारे सिवा / तुम्हारे अलावा / तुम्हें छोड़कर।

Except word के बारे में हम आपके यहां एक बहुत ही आवश्यक बात यह भी बताना चाहेंगे कि इस शब्द को आप वाक्य के शुरू में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वाक्य के अंत में भी। जैसे कि हमने अभी-अभी एक उदाहरण लिया:

  • तुम्हारे सिवा बाकी सभी विद्यार्थी एग्जाम में पास हो गए हैं।
    Except you, all the students have passed the exam.
    All the students have passed the exam except you.

आप अपनी सुविधा और अपने हिसाब से Except को वाक्य में कहीं भी लगा सकते हैं। चाहे आप इसका प्रयोग वाक्य के शुरू में कीजिए या वाक्य के अंत में। दोनों ही सही होंगे।

Example 2:

  • मेरे अलावा कक्षा के सभी छात्रों ने दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
    Except me, all the students of the class have participated in the race competition.
    या फिर इसको आप ऐसे भी बोल सकते हैं:
    All the students of the class have participated in the race competition except me.
  • आम के अलावा मुझे सारे फल खाना बहुत पसंद है।
    Except for mango, I like to eat all the fruits.
  • अंग्रेजी को छोड़कर बाकी सभी भाषाएं मैं बहुत अच्छी तरह बोल लेती हूं।
    I speak all the languages very well except English.
    Or
    Except for English, I speak all the languages very well.

अब हम उम्मीद करते हैं कि यहां तक आपको बहुत अच्छी तरह से समझ आ गया होगा कि Except word को आप कब कहां किस तरह प्रयोग में ला सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब हम आपको यह जरूर बताना चाहेंगे कि किस तरह से आप Accept और Except – इन दोनों शब्दों का प्रयोग एक ही वाक्य में कर सकते हैं। तो चलिए इस तरह के भी कुछ उदाहरण देख लेते हैं इसे और अच्छी तरह समझने के लिए।

Examples:

  • कक्षा के सभी छात्रों ने अपनी गलती मान ली है सिवाय दो छात्रों के।
    All the students have accepted their mistake except 2 students.

मान लीजिए कि आप किसी होटल में खाना खाने गए और अपने वहां पर एक वेटर से पूछा कि क्या यह कार्ड चलता है। इसके उत्तर में उसे वेटर ने आपको जवाब दिया:

  • यहां सभी कार्ड स्वीकार किए जाते हैं सिवाय डेबिट कार्ड के।
    All the cards will be accepted here except the debit card.

तो दोस्तों जैसा कि अपने ऊपर दिए गए एग्जांपल / उदाहरण में देखा कि किस तरह से हमने एक ही वाक्य में Accept और Except दोनों शब्दों का प्रयोग किया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह दोनों शब्द आपको बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल करने आ गए होंगे और आप इन्हें अच्छी तरह समझ चुके होंगे अब तक।

Watch: Different uses of having in English | use of having in English ~Having के सभी use in English grammar

Expect का मतलब / अर्थ और use in Hindi

इस शब्द का मतलब होता है उम्मीद रखना या आशा करना। जब भी हम किसी से किसी चीज के बारे में कोई उम्मीद रखते हैं या हम किसी चीज या किसी कार्य को लेकर किसी से कोई आशा करता है।

Example 1:

उदाहरण के लिए कल्पना कीजिये कि जैसे मान लीजिये मेरे पति ने मेरे लिए कुछ प्लान कर रखा है। लेकिन मैंने कुछ और सोच रखा है। अब मेरा जन्मदिन आया और उस दिन मेरे पति मेरे लिए अपना सोचा हुआ गिफ्ट ले आये, जो की एक बहुत सुन्दर ड्रेस थी। और वोही उन्होंने सोचा हुआ था। मगर मैंने वो गिफ्ट देख कर क्या कहा? मैंने कहा:

  • I was expecting a diamond ring from you.
    मैं उम्मीद कर रही थी कि आप मुझे डायमंड रिंग ले कर दोगे। / मुझे आपसे एक डायमंड रिंग की उम्मीद थी।
  • आपसे मुझे इतनी लापरवाही की / इतनी बड़ी गलती की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी।
    I had not expected this type of / kind of carelessness from you.
  • हमें किसी से कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्यूंकि उम्मीदें हमेशा दुःख देती हैं, तकलीफ पहुचाती हैं।
    We should not expect anything from anyone because expectations always hurt.
  • मेरी पत्नी मुझसे एक महँगे उपहार की आशा कर रही थी।
    My wife was expecting an expensive gift from me.
  • मैं अपनी परीक्षा में अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहा था।
    I was expecting a good result in my exams.

इसी के साथ हम उम्मीद करते हैं कि आपको expect का इस्तेमाल करना अच्छी तरह आ गया होगा।

Aspect का मतलब / अर्थ और use in Hindi

Aspect शब्द का अर्थ होता है पहलु। YouTube पर विडियो डालने के लिए हमें हर एक पहलु का ध्यान रखना पढता है जैसे कि बैकग्राउंड, जैसे कि साउंड इफ़ेक्ट, जैसे कि विडियो क्वालिटी और सबसे मेहेत्वपूर्ण होता है हमारा कंटेंट – सबसे ज्यादा ज़रूरी यह aspect है / यह पहलु है।

Examples:

  • YouTube पर विडियो डालने के लिए हमें हर एक पहलु का ध्यान रखना पढता है।
    We have to take care of every aspect, while creating a video on YouTube.
  • शादी में हमें हर पहलू का ख्याल रखना पड़ता है।
    In marriage, we have to take care of every aspect.

तो दोस्तों इसी के साथ हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह चारों शब्द बहुत ही अच्छी तरह से समझ आ गए होंगे। हमारे इस आर्टिकल और इस वीडियो को समझकर देखकर आप बहुत अच्छी तरह से इन चारों शब्दों का कहां इस्तेमाल करना चाहिए और होना चाहिए यह सीख सकते हैं। इन चारों शब्दों का इस्तेमाल करते समय अब आपको कभी कहीं भी कोई भी कंफ्यूजन नहीं होगा या रह जाएगा।

Read: Use of Can and Could with Examples in Hindi

इसी के साथ हमें पूरी उम्मीद है कि आप इन चारों शब्दों का इस्तेमाल सही जगह और सही समय पर करेंगे। और इनका इस्तेमाल करते समय कभी-कभी कोई गलती नहीं करेंगे।

अगर अभी भी फिलहाल आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment