Use of Would in Hindi – Meaning & Rules with Examples (Would का use कहाँ होता है)

Use of Would in Hindi – Meaning & Rules with Examples. दोस्तों आज हम यहाँ सीखने वाले हैं would का use हिंदी में। Along with this first of all we are also going to learn what is the meaning of would in Hindi?

इतना ही नहीं, हम बहुत से अलग अलग different uses of would, would have would have been, would be, would like to भी सीखने वाले हैं और वो भी सभी rules और examples के साथ. और तो और आज How to use would in Hindi इस लेसन को समझने के बाद आपके मन में कोई सवाल शेष नहीं रह जाएगा would को लेकर।

तो लिए सबसे पहले समझते हैं कि वुड्स का प्रयोग होता कहां है और किया क्यों जाता है। Would – Will का past tense होता है और जब हमें will को past tense के रूप में use करना हो तो हम would का use करते हैं। Would का प्रयोग माॅडल ऑग्ज़ीलियरी वर्ब के रूप में होता है।

और इसे हम use करते हैं विनम्र निवेदनकरने के रूप मेंया फिर जब हमें कोई संभावनादर्शनी होया फिर कोई इच्छाया भूत कल की किसी आदत का जिक्र करना हो तब हम would का इस्तेमाल करते हैं। चलिए सबसे पहले हम नीचे दिए गए कुछ वाक्य को अच्छी तरह समझ लेते हैं।

  1. Reena would like to sing a song for Rohan.
  2. She would be in an awkward situation.
  3. She said she would not come to the party tomorrow.
  4. Would you like to go on a long drive with me?
  5. Rahul would tell a lie.

व्याख्या: ऊपर दिए गए examples में आप देखेंगे तो समझेंगे कि would से पहले subject का प्रयोग किया जाता हैं। सबसे पहले उदाहरण में बात हो रही है इच्छा की। इसमें Reena की इच्छा की बात हो रही है इसीलिए would का use किया गया है। दुसरे वाक्य में संभावना प्रकट हो रही है।

तीसरे वाक्य में would का प्रयोग will के past tense के फॉर्म में हो रहा है। चौथे वाकये में प्रश्नात्मक रूप में एक विनम्र निवेदन किया जा रहा है। और पांचवे व अंतिम वाक्य में Rahul की आदत का ज़िक्र हो रहा है जो कि भूतकाल अर्थात past tense की है।

अभी तक ऊपर बताए गए इन वाक्यों को पढ़कर और इन एग्जांपल्स को समझ कर आपको यह तो निर्धारित रूप से समझ आ गया होगा कि would का प्रयोग कब, कहां और कैसे या किन उद्देश्यों के साथ modal auxiliary verb के रूप में किया जाता है। तो चलिए अब हम डिटेल में समझते हैं use of would in Hindi और साथ ही इसके rules, meanings और examples भी – would का use पूरी तरह समझने के लिए।

Use of would in Hindi (हिंदी में would का use कैसे करे)

Would का प्रयोग कहां होता है – यह समझने के लिए सबसे आसान तरीके से आपको यह समझना चाहिए कि जिन हिंदी वाक्यों के अंत में किया करती थी, लगेगी, किया करता था, करेंगे, लगेंगे, चाहेंगे, करूंगा, करूंगी, ती रहे होते. चाहूंगी, किया करते थे, चाहूंगा, लगेगा, ता रहा होता, ती रही होती आदि आता है वहां हम would का प्रयोग करते हैं।

और आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि जब कभी हम किसी वाक्य के जरिया किसीसे विनम्र निवेदन कर रहे हो, संभावना बताते समय, किसीकी भूतकाल की आदत / आदतों का ज़िक्र करते हुए या कोई इच्छा प्रकट करते हुए ही हम would का प्रयोग करते हैं।

आइये कुछ examples से इसे और अच्छी तरह समझ लेते हैं:

  • He would sit here in this classroom in college.
    वह यहीं कॉलेज में इसी कक्षा में बैठता था।
  • Reena would shout a lot in her school days.
    रीना अपने स्कूल के दिनों में बहुत चिल्लाती थी।
  • I would like to go on a long drive with you tonight.
    मैं आज रात तुम्हारे साथ लंबी ड्राइव पर जाना चाहूँगा।
  • Shweta would like me to come for breakfast to her house tomorrow.
    श्वेता चाहेगी कि मैं कल उसके घर नाश्ते के लिए आऊँ।
  • Would you please get me a glass of wine?
    क्या आप कृपया मेरे लिए एक गिलास वाइन लाएंगे?
  • Would you please repeat the number again for me.
    क्या आप कृपया मेरे लिए यह संख्या दोबारा दोहराएंगे।
  • You would look clever if you did that.
    यदि आप ऐसा करेंगे तो आप चतुर दिखेंगे।
  • She would look happy getting this gift.
    यह गिफ्ट पाकर वह खुश नजर आएंगी।
  • My son would have married you 5 years ago.
    मेरे बेटे ने तुमसे 5 साल पहले शादी कर ली होती।
  • Your children would have been playing in my lap for 3 years.
    तुम्हारे बच्चे तीन साल से मेरी गोद में खेल रहे होंगे।

Meaning of Would in Hindi

कृपया ध्यान रहे कि हिंदी में would का सिर्फ एक मतलब नहीं होगा। Would को बहुत अलग अलग तरीकों से प्रयोग किया जाता है और उसी आधार पर would का मतलब बदलता रहता है। हम यहाँ आपके लिए meaning of would in Hindi नीचे बता रहे हैं:

Would का प्रयोग कब होता है:

जब हमें संभावना प्रकट करनी होती है।
जब हमें किसी बात को ज़ोर देकर कहना हो।
जब किसी भूतकाल की आदत को प्रकट करना हो।
जब हमें किसीसे कोई विनम्र निवेदन करना हो।
जब हमें कोई इच्छा ज़ाहिर करनी हो।

Phrases & Words related to would:

Would be
Would have
Would you like to
Would have been

Read: 1000 Best Daily Use English Sentences With Meaning In Hindi

Use of Would (Rules & Examples in Hindi)

Would के कुछ rules और नियम है जिनके अनुसार अलग अलाग वाक्यों में would का प्रयोग अलग अलग तरीके से किया जाता है। अगर आप would का प्रयोग करने के rules सीख जायें तो आप किसी भी वाक्य में would का use कैसे करें यह बहुत अच्छी तरह से समझ पाएंगे। Would का प्रयोग सही तरीके से सीखने और समझने के लिए सबसे पहले आपका यह समझना और वाक्य को पहचानना बहुत ही आवश्यक है कि किसी वाक्य में कौन सा भाव प्रकट हो रहा है।

वाक्य में जो भाव प्रकट होते हैं वह हम नीचे बता रहे हैं जिन्हें आप याद कर सकते हैं और आपको यह ध्यान रखना है कि जब किसी भी वाक्य में इनमें से कोई भी भाव प्रकट हो रहा हो तब हमें वहां would का प्रयोग करना है।

Would का प्रयोग पहचान के भाव:

संभावना व्यक्त करना
होगा होगी या होगी (would be)
इच्छा प्रकट करना
भूतकाल की आदत की बात करना
किसी बात पर जोर देना
भूतकाल में अच्छा होना / बात करना
ता रहा होता (would have been)
ता होता (would have + V3)
विनम्र निवेदन करना

यहां आपको ऊपर would के सभी भाव बताए गए हैं। इनमें से किसी भी भाव की अगर वाक्य में बात हो रही हो या किसी भी वाक्य का भाव ऊपर दिए गए भावों में से एक हो तब हम would का प्रयोग करेंगे।

अब यहां नीचे हम would के सभी नियम आपको बताने जा रहे हैं और साथ ही यह भी बताने जा रहे हैं कि would का प्रयोग आप किस तरह कर सकते हैं। कृपया ध्यान रहे कि आपको यह सभी रूल्स और प्रयोग बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ने और समझने हैं तभी आप would का अच्छे से प्रयोग कर पाएंगे।

Use of Would in Hindi – Meaning, Rules & Examples (कैसे करे use / प्रयोग)

  • He would not study in this school.
    वह इस स्कूल में नहीं पढ़ा करता था।
  • I would like to meet you at the party tomorrow.
    मैं कल पार्टी में आपसे मिलना चाहूँगा।
  • Would you please call me before you leave for the party?
    क्या आप कृपया पार्टी के लिए निकलने से पहले मुझे फ़ोन करेंगे?
  • You would see her singing a song for Rohit.
    आप उन्हें रोहित के लिए गाना गाते हुए देखेंगे.
  • They would have been playing snooker in the hall for 3 hours.
    वे 3 घंटे से हॉल में स्नूकर खेल रहे होंगे।

Rules of using Would

Would – is the Past Tense of “Will”

Will – 3 Forms of Verb are:
WillWouldWould

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि would – will की 2nd फॉर्म है। इसीलिए would का use will के past tense के रूप में किया जाता है। Would का use तब होता है जब हम इनडायरेक्ट स्पीच का इस्तेमाल करते हैं। लिए कुछ एग्जांपल्स से इसे बहुत अच्छी तरह से समझ लेते हैं।

Examples:

  • Reena said to me, “She will not come for a long drive with me.” (Direct)
    रीना ने मुझसे कहा, “वो मेरे साथ लॉन्ग ड्राइव पर नहीं आएगी।” (प्रत्यक्ष)
  • Reena told me that she would not come for a long drive with me. (Indirect)
    रीना ने मुझसे कहा कि वो मेरे साथ लॉन्ग ड्राइव पर नहीं आएगी. (अप्रत्यक्ष)
  • Rohit said to his teacher, ‘He wants to learn English in 3 days.’
    रोहित ने अपने शिक्षक से कहा, ‘वह 3 दिनों में अंग्रेजी सीखना चाहता है।’ (प्रत्यक्ष)
  • Rohit told his teacher that he wants to learn English in 3 days.
    रोहित ने अपने शिक्षक से कहा कि वह 3 दिनों में अंग्रेजी सीखना चाहता है। (अप्रत्यक्ष)

संभावना व्यक्त करने के लिए Would का use (Probability)

जब भी हमें कोई संभावना व्यक्त करनी हो या किसी भी वाक्य में आपको संभावना लगे तो हम वहां would का use करते हैं।

Rule: Subject + would be + noun / adjective

Examples:

  • Sheetal would be waiting for him.
    शीतल उसका इंतज़ार कर रही होगी.
  • Rahul would be Sheetal’s husband.
    राहुल शीतल का पति होगा.
  • Kids would be in school at this time.
    इस समय बच्चे स्कूल में होंगे.
  • He would be ashamed of himself.
    उसे खुद पर शर्म आएगी.
  • Reena would be a good magician.
    रीना एक अच्छी जादूगर होगी.
  • She would be upset.
    वह परेशान होगी.
  • Kavita would be 25 years of age.
    कविता की उम्र 25 साल होगी.
  • Kavita would be at Reena’s house.
    कविता रीना के घर पर होगी.
  • Reena would be in danger.
    रीना खतरे में होगी.

Read: Daily use English Sentences | रोज बोले जाने वाले इंग्‍लिश वाक्‍य

भूतकाल की आदत के लिए Use of Would (Past Habit)

जब हमें भूतकाल की किसी आदत के बारे में बताना हो जो निरंतर रूप से या बार-बार हुआ करती थी जैसे की वह कुछ ऐसा किया करता था लगातार या बार-बार या या कुछ ऐसा जो मैं किया करता था या कोई और किया करता था या कुछ हुआ करता था। जो की लगातार या निरंतर रूप से होता था या करता था और भूतकाल में आदत के रूप में हमें अगर प्रयोग करना हो तो उसके लिए हम would का प्रयोग करते हैं।

तो चलिए इसे समझने के लिए सबसे पहले इसके रूल समझ लेते हैं और फिर कुछ एग्जांपल्स पर नजर डालते हैं ताकि हम इसे बहुत बेहतरीन तरीके से समझ सकें।

Rule: Subject + Would + V1 + Object + Other Words

Examples:

  • Reena would go with me on a long drive.
    रीना मेरे साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाया करती थी।
  • Sheetal would love sitting in silence.
    शीतल को मौन बैठना अच्छा लगा करता था।
  • I would love to talk to everyone.
    मुझे हर किसी से बात करना अच्छा लगा करता था।
  • She would always help the needy.
    वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद करती थीं।
  • I would always go to the park for a walk.
    मैं हमेशा टहलने के लिए पार्क में जाया करता था।
  • She would come to my house to study.
    वह मेरे घर पढ़ने आया करती थी।
  • Anita would talk to me daily after school.
    अनिता स्कूल के बाद रोज मुझसे बात किया करती थी।
  • My Dad would give me Rs. 100 daily.
    मेरे पिताजी मुझे प्रतिदिन 100 रु. दिया करते थे।

कृपया ध्यान रहे: जब भी हमें भूतकाल की कोई आदत के बारे में फिक्र करना हो तब हम अंग्रेजी बोलते समय used to का भी प्रयोग करते हैं या कर सकते हैं। लिए कुछ उदाहरण देकर और समझते हैं।

Examples:

  • She used to call me daily from her office.
    वह मुझे रोज अपने ऑफिस से फोन किया करती थी।
  • My Mom used to come & pick me up daily from school.
    मेरी माँ मुझे रोज़ स्कूल से लेने आया करती थीं।
  • She used to offer me chocolates & cakes on Sundays.
    वह रविवार को मुझे चॉकलेट और केक दिया करती थी।
  • I used to go shopping every month.
    मैं हर महीने शॉपिंग करने जाया करती थी।
  • I used to watch a movie every week.
    मैं हर हफ्ते एक फिल्म देखा करती था।

Would का use चयन / पसंद (Preferences) के लिए

हम अक्सर would का प्रयोग अपनी पसंद या दो या दो से ज्यादा चीजों में से किसी एक का चयन करने के लिए भी प्रयोग करते हैं। और जब हम ऐसे वाक्यों में would का प्रयोग करते हैं तब हम Rather का प्रयोग करते हैं would के साथ।

तो चलिए सबसे पहले समझते हैं इसका रूल और फिर कुछ उदाहरणों से इसे और अच्छी तरह समझ लेते हैं।

Rule: Subject + would rather + verb + than + verb

Examples:

  • I would rather die than lie.
    मैं झूठ बोलने से अच्छा मरना पसंद करूँगा।
  • I would rather remain single than marry Reena.
    मैं रीना से शादी करने से ज्यादा कुवारा रहना पसंद करूँगा।
  • We would prefer peace than war.
    हम लड़ाई से ज्यादा शान्ति पसंद करेंगे।
  • Sheetal would rather take part in the game than accept defeat.
    हार मानने की जगह शीतल खेल में हिस्सा लेना पसंद करेगी।
  • I would rather do this than do nothing.
    कुछ भी ना करने की जगह में यह काम करना पसंद करूँगा।
  • I would love to choose only you as the winner among them all.
    मैं उन सबमें से सिर्फ तुम्हे विजेता चुनना पसंद करूँगा।

इच्छा ज़ाहिर / प्रकट करने के लिए (Wishes / Desires)

जब हमें कोई इच्छा जाहिर करनी हो या अपनी कोई कामना प्रकट करनी हो तो भी हम would का प्रयोग करते हैं। अगर कोई मनोकामना प्रकट करनी हो तब हम उन वाक्य में would का प्रयोग कर सकते हैं। लिए कुछ उदाहरणों से अच्छी तरह समझते हैं। इन वाक्यों में would की जगह “I wish” का प्रयोग भी किया जा सकता है।

Examples:

  • Would that she was with me on this beautiful day. / I wish she was with me on this beautiful day.
    काश वह इस खूबसूरत दिन पर मेरे साथ होती।
  • Would that I were working from office. / I wish I was working from the office.
    काश मैं ऑफिस से काम कर रहा होता।
  • Would that I proposed Reena that day. / I wish I had proposed to Reena that day.
    काश मैंने उस दिन रीना को प्रपोज कर दिया।
  • Would that Reena were my wife. / I wish Reena was my wife.
    काश रीना मेरी पत्नी होती।
  • Would that we were still friends. / I wish we were still friends.
    काश हम अब भी दोस्त होते।
  • Would that she agreed to go on a long drive with me. / I wish she would agree to go on a long drive with me.
    काश कि वह मेरे साथ लॉन्ग ड्राइव पर चलने को तैयार हो जाती।
  • Would that Sheetal had not slapped him. / I wish Sheetal had not slapped him.
    काश शीतल ने उसे थप्पड़ न मारा होता।

विनम्र निवेदन करने के लिए (Request)

जब विनय निवेदन या विनम्र निवेदन करना हो तो भी हम would का प्रयोग करते हैं। यहां विनम्र निवेदन करते समय हम would का प्रयोग वर्तमान में भी कर सकते हैं अथवा करते हैं। जब हम विनम्र निवेदन कर रहे हो या रिक्वेस्ट कर रहे हो तब would का प्रयोग प्रश्न वाचक वाक्य के रूप में किया जाता है। ऐसे वाक्यों को शुरू करने के लिए हम would you like to अथवा would you please से आरंभ करते हैं और अपना निवेदन पूरा करते हैं।

लिए सबसे पहले इसका रूल समझ लेते हैं और फिर कुछ उदाहरणों से इसे और अच्छी तरह समझते हैं।

Rule: Would you like to / Would you please + V1 + Object + sentence

Examples:

  • Would you like to work in my office?
    क्या आप मेरे कार्यालय में काम करना चाहेंगे?
  • Would you please talk to her about me?
    क्या आप कृपया उससे मेरे बारे में बात करेंगे?
  • Would you like to go on a long drive with me?
    क्या आप मेरे साथ लंबी ड्राइव पर जाना चाहेंगे?
  • Would you please Subscribe The Grammar Game Channel on YouTube?
    क्या आप कृपया YouTube पर द ग्रामर गेम चैनल की सदस्यता लेंगे?
  • Would you please get me a glass of water?
    क्या आप कृपया मुझे एक गिलास पानी देंगे?
  • Would you like to give the waiter a tip?
    क्या आप वेटर को टिप देना चाहेंगे?
  • Would you like to have a cup of coffee?
    क्या आप एक कप कॉफ़ी पीना चाहेंगे?
  • Would you please move a bit?
    क्या आप कृपया थोड़ा सा हिलेंगे?
  • Would you please go through my resume?
    क्या आप कृपया मेरा बायोडाटा पढ़ेंगे?
  • Would you please help me in getting a job?
    क्या आप कृपया मुझे नौकरी दिलाने में मदद करेंगे?
  • Would you please teach me English?
    क्या आप कृपया मुझे अंग्रेजी सिखाएँगे?
  • Would you like to be my teacher?
    क्या आप मेरे शिक्षक बनना चाहेंगे?
  • Would you like to be my mentor?
    क्या आप मेरे गुरु बनना चाहेंगे?
  • Would you like marry me?
    क्या आप मुझसे शादी करना चाहेंगे?
  • Would you like to read the newspaper?
    क्या आप अखबार पढ़ना चाहेंगे?

कृपया ध्यान रहे: जब हमें अपनी इच्छा प्रकट करनी हो, अपनी कोई मनोकामना जाहिर करनी हो, तो हम I would like to + V1 + sentence का प्रयोग करते हैं।

Examples:

  • I would like to learn English from hindisudha.com.
    मैं hindisudha.com से अंग्रेजी सीखना चाहूँगा।
  • I would like to become an Engineer one day.
    मैं एक दिन इंजीनियर बनना चाहूँगा।
  • I would like to call and talk to her about it.
    मैं उसे कॉल करके इस बारे में बात करना चाहूँगा।
  • He would like to talk to you alone.
    वह आपसे अकेले में बात करना चाहेगा.
  • Reena would not like to go on a long drive with you.
    रीना तुम्हारे साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद नहीं करेगी.
  • He would like to celebrate your birthday.
    वह आपका जन्मदिन मनाना चाहेंगे।
  • My Dad would like to invite you to the party.
    मेरे पिताजी आपको पार्टी में आमंत्रित करना चाहेंगे।

Use of would in conditional sentences

जब हम शर्त वाचक वाक्य बोलते हैं तो भी हम would का प्रयोग करते हैं। जब कभी हमें किसी तरह की impossible condition दिखानी या बतानी हो किसी वाक्य के जरिया या फिर improbable condition का ज़िक्र करना हो, तो भी हम would का ही प्रयोग करते हैं।

Use of would in second conditional sentences

दोस्तों सबसे पहले हम इंपॉसिबल कंडीशन या इंप्रोबेबल कंडीशनको समझ लेते हैं।यह ऐसी सिचुएशन या ऐसी कंडीशन होती है जिसमें शर्त तो होती है मगर शर्त पूरी नहीं होगी। यह कुछ ऐसे शर्त वाले वाक्य होते हैं जिसमे शर्त पूरी नहीं होती। जब हम ऐसे वाक्यों कोइंग्लिश में बनाते हैं तब या तो हम पास्ट टेंस का इस्तेमाल करते हैं जहां IF वाले वाक्य होते हैं, या फिर हम would + V1 का प्रयोग करते हैं।

आइये पहले Rule समझ लेते हैं और फिर कुछ examples से और अछे से समझते हैं।

Read: Conditional Sentences in Hindi | Conditional Sentences Type 0 1 2 3

Rule: If + subject + V1 + sentence

Examples:

  • If he came here, there would be trouble.
    अगर वह यहां आ गया तो परेशानी हो जायेगी.
  • If she said yes, I would marry her.
    अगर उसने हां कहा तो मैं उससे शादी कर लूंगा।’
  • If she asked for money, I would give it.
    अगर वह पैसे मांगेगी तो मैं दे दूंगा.
  • If you worked hard, you would become rich.
    अगर तुमने कड़ी मेहनत की तो तुम अमीर बन जाओगे।
  • If my teacher wanted, I would work really hard.
    अगर मेरे शिक्षक चाहें तो मैं सचमुच कड़ी मेहनत करूंगा।

Use of would in third conditional sentences

Third Conditional Sentences इस तरह के वाक्य होते हैं जिन वाक्यों में शर्त तो पाई जाती है परंतु यह शर्त असंभव तरह की शर्त होती है। असंभव शर्ट होने के कारण इन सेंटेंस को इंपॉसिबल कंडीशन वाले सेंटेंस भी कहा जाता है।

चलिए सबसे पहले इसका रूल समझ लेते हैं और फिर कुछ उदाहरण से इसे और बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करते हैं।

Rule: ऐसी शर्त वाले वाक्य में ज्यादातर If का प्रयोग होता है और जिन वाक्यों में if का प्रयोग किया जाता है वहां हम आगे प्रयोग करते हैं had + V3 का। और बाकी के वाक्य को हम बनाएंगे Subject + would have + V3 का प्रयोग करके।

Examples:

  • If your son had studied on time, he would have passed.
    आपका बेटा अगर टाइम पर पढ़ लिया होता, तो पास हो जाता.
  • If he had not returned my money, I would have never talked to him.
    अगर वह मुझे मेरे पैसे ना लौटाता, तो मैं उससे कभी बात नहीं करती.
  • If he had listened to me, he would have been studying in Australia today.
    अगर उसने मेरी बात सुनी होती, तो वह आज ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहा होता.
  • If he had worked hard, he would have got this job today.
    अगर उसने महनत की होती तो आज उसे यह नौकरी मिल गई होती.
  • If I had got married at the right time, I would have had 2 children today.
    अगर मेरी शादी सही वक़्त रहते हो जाती, तो आज मेरे भी 2 बच्चे होते.

Use of would in sentences with imagination

कल्पना वाले वाक्य में would का प्रयोग दो तरीके से किया जाता है। हम इन्हीं दोनों तरीकों को और रूल को बहुत ही आसानी से समझेंगे। तो चलिए पहले बात करते हैं रूल 1 की।

Rule 1:

इन वाक्यों में आप देखेंगे की कल्पना भी होती है और कोई शर्त भी आपको इसमें देखने को मिलती है। इन वाक्यों को बोलने वाला व्यक्ति शर्ट और कल्पना दोनों की बात करता है परंतु वास्तविकता में ऐसा होता नहीं है। यह आपको ध्यान रखना होगा।

If + I / He / She + were + noun / adjective, I / He / She + would + verb + object

Examples:

  • If I were at your place, I would get the work done.
    अगर मैं आपकी जगह होता तो काम पूरा कर देता.
  • If I were in the police, I would arrest all the criminals.
    अगर मैं पुलिस में होता तो सभी अपराधियों को पकड़ लेता.
  • If I were rich, I would marry her.
    अगर मैं अमीर होता तो मैं उससे शादी कर लेता।
  • If I were a doctor, I would cure him without medicine.
    अगर मैं डॉक्टर होता तो बिना दवा के ही उसे ठीक कर देता।
  • If I were a president, I would make the electricity free.
    अगर मैं राष्ट्रपति होता तो बिजली मुफ्त कर देता।

Rule 2:

अब बात करते हैं हम अगले रूल की। कल्पना वाले शर्ट वाचक वाक्य कुछ ऐसे भी होते हैं जिनमें हम if + subject + had का प्रयोग करते हैं वाक्य को शुरू करने के लिए। यह वाक्य हमें कुछ इस तरह से बताते हैं कि किसी व्यक्ति के पास कुछ है या फिर कुछ नहीं है ऐसा दर्शाया जाता है। और इन्हीं वाक्य के अंत में अर्थात उपवाक्यों में would का प्रयोग किया जाता है।

If + subject + had + noun, subject + would + verb + object

Examples:

  • If I had a car, we would go on a long drive.
    अगर मेरे पास कार होती तो हम लॉन्ग ड्राइव पर जाते।
  • If I had a lot of money, I would gift you an iPhone.
    अगर मेरे पास बहुत सारा पैसा होता तो मैं तुम्हें एक आईफोन गिफ्ट करता।
  • If I had the money to buy books, I would study in school.
    अगर मेरे पास किताबें खरीदने के लिए पैसे होते तो मैं स्कूल में पढ़ता।
  • If I had a girlfriend, I would go to parties daily.
    अगर मेरी कोई गर्लफ्रेंड होती तो मैं रोजाना पार्टियों में जाता।
  • If I had enough of everything, I would help the needy.
    अगर मेरे पास सबकुछ पर्याप्त होता, तो मैं जरूरतमंदों की मदद करता।

Conclusion

Would का प्रयोग (use of would) करते समय आपको इसका प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा। क्यूंकि अगर आप देखें तो हम जब किसी से विनम्र निवेदन करते हैं तो हम use English में Might या Could का भी प्रयोग करते हैं और कर सकते हैं।

परन्तु would का use सबसे अधिक होता है और होना चाहिए क्यूंकि would जब हम use करते हैं तो वह निवेदन सच में विनम्र होता है। अन्यथा केवल निवेदन करने के लिए तो Might या Could का use भी कर सकते हैं।

अगर आपके पास use of would के इस आर्टिकल को लेकर कोई भी प्रश्न हो या संशय हो तो कृपया नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं।

Leave a Comment