Jio phone se paise kaise kamaye | Jio phone se online paise kaise kamaye | जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए | जिओ फोन से फ्री में पैसे कैसे कमाए | जियो फोन में व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए | जियो फोन में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | जियो फोन में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आज हम बात करेंगे जियो फोन से पैसे कैसे कमाए के बारे में। अगर आप भी एक जियो फोन यूजर है, जिओ का फोन यूज करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक होने वाला है।
क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके जिससे आप अपने जियो फोन का यूज करके ऑनलाइन अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
अगर हम बात करें किसी भी स्मार्टफोन की, तो स्मार्टफोन से पैसा कमाना आज की तारीख में बहुत ही आसान हो जाता है। क्योंकि आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से कोई भी app इंस्टॉल करना चाहे तो कर सकते हैं मगर जियो फोन में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने साधारण जियो फोन में ब्राउज़र की मदद लेकर कुछ वेबसाइट खोल कर अपने जियो फोन से भी पैसे कमा सकते हैं।
फ्री में Jio Phone से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके)
अगर देखा जाए तो जियो फोन से पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं है, और वह सब इसलिए क्योंकि जियो फोन की स्क्रीन बहुत ही छोटी होती है, और उसमें आप कोई app भी डाउनलोड / इनस्टॉल नहीं कर सकते।
लेकिन अगर आप अपने जियो फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, ब्राउज़र यूज करते हैं तो आपके लिए काफी आसान हो जाता है अपने जियो फोन से पैसा कमाना।
दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर, गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से ऐप्स मौजूद है जिनके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं, मगर यह सभी ऐप्स सिर्फ स्मार्टफोन में ही डाउनलोड होते हैं, जियो फोन में नहीं।
इसीलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में कुछ ऐसी तरीके लेकर आए हैं जो स्मार्टफोन और साधारण जिओ फोन – दोनों के लिए ही लाभदायक है।
आज जो हम पैसे कमाने के तरीके आपको बताने जा रहे हैं इस आर्टिकल में, उनमें से कुछ तरीके तो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है, लेकिन कुछ तरीके साधारण जियो फोन यूजर्स के लिए भी है।
Read: Jio Phone me Game se Paise kaise kamaye in Hindi
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है सिर्फ जिओ फोन है तो भी आप अपने साधारण जियो फोन से बहुत आसानी से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं जिओ फोन से पैसे कमाने के कुछ बेमिसाल तरीके।
Jio फ़ोन से लोगों की नौकरी (Job) लगवा कर पैसे कमाएं
दोस्तों यह काम करने के लिए आपको किसी स्मार्टफ़ोन की आवश्यकता नहीं है। हाँ, अगर आपके पास एक स्मार्टफ़ोन है तो बहुत अच्छा, पर अगर नहीं है, तो भी कोई बात नहीं, आप अपने साधारण Jio फ़ोन से भी पैसे कमा सकते हैं।
आज कल Job consultancy वाले बहुत से लोगों को HR hire कर रहे हैं जो लोगों को फ़ोन कर के उनका interview फ़ोन पर ले कर उन्हें Job के interview के लिए आमंत्रित कर सकें।
इसके लिए आपको किसी एक consultancy के साथ जुड़ना होगा। वो आपको data, phone numbers और details की लिस्ट दे देंगे और जैसा कि आप जानते हैं कि Jio फ़ोन में unlimited फ्री कालिंग है – इसका मतलब आपका कोई खर्चा नहीं होने वाला।
आपको बस उस unlimited फ्री कालिंग को use करके calls पर calls करनी हैं वो भी उन लोगों को जो लोग job ढूंढ रहे हैं, या जिन्होंने job के लिए apply किया है। और आपको उन्हें call करके Job के बारे में बताना है और उन्हें interview के लिए बुलाना है।
यह बहुत ही आसान काम है, इसकी fixed salary तो नहीं देते consultancy वाले पर यह काम आज कल commission basis पे बहुत से लोग घर से कर रहे हैं जब से Jio फ़ोन का इतना सस्ता unlimited फ्री कालिंग प्लान आया है।
एक job लगवाने पर आपको करीब ₹5,000 से लेकर ₹15,000 तक मिल सकते हैं। और इस काम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि थोडा सा ही experience होने पर आप अपना काम यानी कि अपनी एक खुदकी consultancy भी खोल सकते हैं।
अगर आप 1 महीने में सिर्फ 2 लोगों की नौकरी भी लगवाते हैं तो आप खुद देखिये कि घर बैठे आप अपने Jio फ़ोन से लगभग ₹10,000 – ₹30,000 तक कमा सकते हैं।
और अगर आपके पास एक स्मार्टफ़ोन है तो आप Facebook, LinkedIn, Twitter, Indeed के ज़रिये भी बहुत से लोगों की तलाश कर सकते हो जो नौकरी ढूंढ रहे हैं।
इन सभी social media networks पर, Whatsapp groups में, Facebook groups में Job Opening डाल कर बहुत से नौकरी ढूँढने वाले लोगों को ढूंढ कर उनकी नौकरी लगवा कर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों example के तौर पर यह एक consultancy है Talent Max नाम से।
Read: 50 हजार ले जाओ आधार कार्ड दिखा कर, मोदी सरकार दे रही पैसे बिना गारंटी के
अब मान लीजिये अगर आप इस consultancy के साथ काम करते हैं और इन्हें नौकरी ढूँढने वाले लोगों को refer करते हैं तो यह कंपनी आपको ₹4,000 – ₹15,000 तक का commission देती है सिर्फ एक candidate को refer (Successful Referral) करने का।
दोस्तों मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूँ जो consultancy के बिज़नस में 4-5 साल से हैं और वे लगभग ₹50,000 – ₹70,000 तक कमा रहे हैं क्यूंकि उन्हें बहुत ही अच्छा experience हो चूका है और बहुत से नौकरी ढूँढने वाले खुद उन्हें अपने दोस्तों का reference भी दे देते हैं जिससे उनकी commission अपने आप घर बैठे ही बन जाती है।
Jio फ़ोन में Photos खींच कर पैसे कैसे कमाएं
अगर आपके पास Jio स्मार्टफ़ोन है तो आपको Google Play Store से एक app डाउनलोड करनी होगी FOAP नाम की। App डाउनलोड करके इसमें अपना एक अकाउंट बना लीजिये।
इस app पर आपको तरह तरह की photos upload करनी है और आपकी photos को बेचने का काम करेगी ये FOAP app और बदले में आपको मिलेगा commission. ज़्यादातर यह app एक photo का $5 देती है।
अपने Jio फ़ोन में FOAP से पैसा कमाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं, बस आपको FOAP पर एक अकाउंट बनाने के बाद अलग अलग photos क्लिक करके उन्हें अपलोड करना है tags लगाकर।
Photos किसी भी तरह की, किसी भी चीज़ की हो सकती हैं। चाहे जानवर की, पशु पक्षी की, मार्किट की, रेस्टोरेंट की, खाने की, नदी की, कुँए की, बाज़ार की, गाड़ियों की, साइकिल की, बालों की, आपकी खुदकी, कपड़ों की, दुकानों की – कुछ भी।
बस आपको अपने Jio फ़ोन से फोटो खीचते रहना है और अपलोड करते रहना है। क्या पता आपकी कौन कौनसी photos किस किस को पसंद आ जाएं और बिकने लगें और आप प्रत्येक photo के $5 कमा पाएंगे।
मेरे जानकारों में 2-3 लोग हैं जो Jio फ़ोन से हर समय photos ही खींचते रहते हैं और इसी आप से वो तकरीबन $70 – $120 प्रति माह कमा रहे हैं।
जियो फोन में फेसबुक से पैसे कमाए
दोस्तों फेसबुक के बारे में कौन नहीं जानता। अगर आप जियो फ़ोन यूजर है और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपका फेसबुक अकाउंट तो होगा ही।
अगर आपके पास एक फेसबुक का अकाउंट है और आप फेसबुक यूज करते हैं और करना जानते हैं, तो आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं फेसबुक की मदद से।
आपको करना सिर्फ यह है कि जिस भी टॉपिक पर आपकी रूचि हो, उसी से रिलेटेड आपको एक फेसबुक का पेज या फिर ग्रुप बनाना है। अब आपको उस पेज या ग्रुप को लोकप्रिय बनाना है ज्यादा से ज्यादा संख्या में उसमें लोग जोड़ने हैं।
आपका फेसबुक पेज या ग्रुप जितनी जल्दी ग्रो करेगा, उतनी ही जल्दी आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। अगर टॉपिक्स पर भी आपको ज्यादा जानकारी नहीं है, और हमारी मदद चाहते हैं तो दोस्तों, आज हम कुछ बहुत ही जल्दी ग्रो करने वाले टॉपिक भी आपके साथ शेयर करना चाहेंगे।
अगर आप एक ग्रुप बनाते हैं इन बताए गए टॉपिक पर जैसे कि:
- हिंदी न्यूज़
- एंटरटेनमेंट
- बॉलीवुड खबरें
- बॉलीवुड अभिनेता / अभिनेत्री
- एक्ट्रेसेस
- जोक्स
- कॉमेडी
- हेल्थ / सेहत
दोस्तों यह कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं, जो बहुत ही आसानी से और बहुत ही जल्दी ग्रो करते हैं।
अगर आप इनमें से किसी भी टॉपिक पर एक फेसबुक का ग्रुप बनाते हैं और रोज उसमें कुछ न कुछ अपडेट करते हैं और रोज कोशिश करते हैं ग्रुप में कुछ न कुछ लोगों को जोड़ने की, तो बहुत ही जल्द आप एक बहुत अच्छा और बहुत बड़ा ग्रुप तैयार कर पाएंगे।
आपका फेसबुक पेज या ग्रुप लोकप्रिय होने पर, बहुत अच्छी संख्या में उसमें जैसे ही मेंबर जुड़े तो आप Facebook Ads चला कर पैसे कमा सकते हैं, या फिर अपने फेसबुक पेज या ग्रुप को किसी वेबसाइट को बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Meesho + Facebook Marketplace से पैसे कमाए
दोस्तों यह तरीका जियो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है जो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मीशो एप डाउनलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। Meesho एक निशुल्क ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जिस पर 50 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स मौजूद है आज की तारीख में।
Meesho आपको मौका देता है किसी भी प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके, उसकी कीमत को बढ़ा कर (उसके दाम में अपना profit जोड़ कर) किसी को भी बेच कर आप बढ़ाया हुआ मुनाफा कमा सकते हैं।
मगर दोस्तों, अक्सर कई लोगों को यह दिक्कत आती है Meesho के साथ काम करने में कि वह प्रोडक्ट कैसे बेचे और किसे बेचें? – क्योंकि उनके सोशल कॉन्टेक्स्ट बहुत ही कम होते हैं।
यहीं काम आता है Facebook Marketplace, जहां पर लाखों की संख्या में खरीदार (Buyers) मौजूद है। और Facebook फ्री में आपके प्रोडक्ट को उन तक पहुंचाता है। आइए जानते हैं कि यह कैसे काम करता है:
- आपको अपने जिओ स्मार्ट फोन में Meesho ऐप को डाउनलोड करना है।
- मीशो एप पर अकाउंट बनाना है।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको मीशो पर कोई भी एक प्रोडक्ट सिलेक्ट करना है। Men / Women Clothes, Bags, Beauty Products, Footwear, Electronics, Mobile, Watches, Jewelry, Shoes या कोई भी एक प्रोडक्ट जिसे आप बेचना चाहते हैं।
- अब आप उस प्रोडक्ट की डिटेल्स और प्राइस को कॉपी कर लेंगे और उस प्रोडक्ट की कुछ फोटोस डाउनलोड कर लेंगे।
- अब आपको अपने Facebook पर लॉग इन करके Facebook Marketplace मैं जाना है।
- Facebook Marketplace में आपको उन डिटेल्स को पेस्ट करना है फोटो के साथ।
- ध्यान रहे: कि उस प्रोडक्ट का प्राइस लिखते समय आपको अपना कमीशन उसमें जोड़ देना है। यानी की प्राइस थोड़ा बड़ा कर लिखना है। जैसे मैंने एक जैकेट पसंद की थी बेचने के लिए जो कि ₹279 की थी। पर मैंने उसमे अपना ₹200 का कमीशन जोड़ कर Facebook Marketplace के ज़रिये ₹479 का बेचा। कुछ ऐसा ही आपको भी करना है।
- Facebook Marketplace पर प्रोडक्ट की डिटेल्स डालते ही कुछ ही देर में आपके पास मैसेजेस आने शुरू हो जाएंगे खरीदारों के।
- मैसेज आते ही आपको उन खरीदारों से बात करनी है और उस प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़कर उन्हें पैसे बताने आपका मार्जिन आप कुछ भी जोड़ सकते हैं ₹100, ₹200, ₹300, ₹400।
और सबसे अच्छी बात यह है दोस्तों की मीशो ग्राहकों को कैश ऑन डिलीवरी (COD) की सुविधा भी देता है।
मीशो ही प्रोडक्ट को डिलीवर करेगा कस्टमर के घर तक, मीशो ही उस कस्टमर से पैसे कलेक्ट करेगा, और पैसे मिलते ही अपना प्राइस काटकर आपका मार्जन है आपका कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।
दोस्तों मैं कुछ ऐसे लोगों को पर्सनली जानता हूं जो मीशो से Facebook Marketplace और WhatsApp के जरिए ₹25000 से ₹30000 महीना कमा रहे हैं बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने जियो स्मार्टफोन के जरिए।
जियो फोन में यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अगर आपको वीडियो बनाने का शौक है तो आप अपने जियो फोन में वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं।
बहुत से लोग यूट्यूब पर विडियो डालकर हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप भी अपना नाम उन लोगों की लिस्ट में शामिल करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब से।
इसके लिए आपको चाहिए एक Gmail आईडी। मुझे यकीन है कि आपके पास एक Gmail आईडी होगा ही और अगर नहीं है तो आप फ्री में एक Gmail आईडी बना सकते हैं। Gmail आईडी से आप यूट्यूब पर लॉगिन करके फ्री में एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
Read: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Apply Online
अब आपको इस यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करनी होगी। अगर आप चाहें तो अपने जियो फोन में फोटो को जोड़कर भी वीडियो बना सकते हैं। जानिये: जियो फोन में फोटो को जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं।
यूट्यूब पर पैसा कमाना शुरू करने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम चाहिए होगा। माना दोस्तों इस के लिए थोड़ी मेहनत और लगेगी, लेकिन 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे होते हैं आप यूट्यूब के द्वारा मोनेटाइजेशन ऑन करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
हम कुछ ऐसे टॉपिक्स यहां आपके साथ सांझा करना चाहेंगे जिन पर वीडियोस बनाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कुछ टॉपिक्स जैसे कि:
- हेल्थ / सेहत
- शायरी
- टिप्स एंड ट्रिक्स
- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस / अभिनेत्रियां
- फैक्ट्स
अगर आप इन बताए गए टॉपिक्स पर वीडियोस बनाकर रेगुलरली यूट्यूब पर अपलोड करेंगे तो बहुत ही जल्द आप यूट्यूब मोनेटाइजेशन ऑन करवा कर अपने जियो फोन से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: YouTube से पैसे कैसे कमाएं – 8 आसान Steps में पूरी जानकारी
गेम खेल कर पैसे कमाए
दोस्तों जब भी बात आती है स्मार्ट फोन में गेम खेल कर पैसा कमाने की तो MPL का नाम आपने जरूर सुना होगा। जी हां दोस्तों बहुत ही बेहतरीन ऐप है यह जियो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए।
अगर आपके पास जियो स्मार्टफोन है तो आप भी MPL ऐप को डाउनलोड करके बहुत ही आसानी से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास पास जिओ स्मार्ट फ़ोन नहीं है और केवल एक साधारण जिओ फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप ब्राउज़र में इंटरनेट का यूज करके pay-box.in वेबसाइट पर लॉगइन करके गेम्स खेल के या टास्कस पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ एक अकाउंट बनाने की जरूरत है pay-box.in पर। अकाउंट बनाने के बाद आप अलग-अलग तरह के टास्कस पूरे करके या गेम खेलकर इस वेबसाइट के जरिए पैसे कमा सकते हैं और कमाई हुई राशि को अपने Paytm Account मैं ट्रांसफर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Laptop पर Internet से ऑनलाइन ₹25,000 कैसे कमाएं
विज्ञापन (Ads), सर्वे व वीडियोस देखकर
अगर आप बिना अधिक मेहनत किए अपने जियो फोन से कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट्स आपके लिए हैं neobux.com और swagbucks.com.
मुझे उम्मीद है कि आपने इन दोनों वेबसाइटस का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा पुरानी और बहुत ही भरोसेमंद ऑनलाइन अर्निंग की वेबसाइट है।
इन पर आप विज्ञापन देखकर, वीडियो देखकर, कुछ छोटे-छोटे टास्क पूरे करके या फिर सर्वे फिर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको करना सिर्फ यह है कि आपको अपने जियो फोन से इन वेबसाइट पर अकाउंट बना लेना है।
अकाउंट बनाने के बाद अपने खाली समय में इन पर लॉगिन करके आपको कुछ विज्ञापन देखने हैं वीडियोस देखने हैं सर्वे सेल करने हैं और इस सभी के आपको आपके अकाउंट में पैसे मिलते हैं।
जब आपके पैसे बनने शुरू हो जाएं तो आप उन पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Link छोटे करके पैसे कमाए
आपने बहुत बार नोट किया होगा कि मूवीस डाउनलोड करने वाली वेबसाइट पर जब आप कोई मूवी डाउनलोड करने जाते हैं तो लिंक पर क्लिक करते ही डाउनलोडिंग से पहले आपको एक Ad दिखाया जाता है।
बस कुछ इसी तरह का काम आपको अपने जियो फोन में करना है link shortner websites के जरिए। और ऐसा करने पर आपको पैसे मिलते हैं।
adf.ly और shorte.st ऐसी भरोसेमंद वेबसाइट्स हैं, जिन पर आपको अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के बाद किसी भी लिंक को छोटा करके उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है।
जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे कुछ सेकंड्स की एक Ad दिखाई जाएगी। और ऐसा करने के लिए आपको पैसे मिलेंगे।
आप अपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर Whatsapp Groups में कुछ गाने, फिल्में, कॉमेडी सीन, जोक, शायरी, हिंदी न्यूज़, ताजा खबरें या कुछ भी किसी भी तरह का लिंक छोटा करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के अपने जियो फोन से पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Online Business Ideas in Hindi – Affiliate Marketing 7 Step waala Sahi Tareeka
Jio फोने में Paytm से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों Paytm एक ऐसी कंपनी है जो लगभग हर चीज के लिए, हर ट्रांसफर के लिए आपको कैशबैक देती है।
जब भी आप कोई मोबाइल रिचार्ज करते हैं, या कोई बिल भरते हैं या ऑनलाइन किसी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं या बिजली का बिल भरते हैं यह टीवी का रिचार्ज करते हैं तो Paytm से आपको कैशबैक मिलता है।
अगर आप जियो फोन यूजर है, तो आप इसका लाभ नहीं उठा सकते परंतु अगर आपके पास जियो का स्मार्टफोन है तो इस तरीके से आप पैसे तो कमा ही सकते हैं साथ ही अपना एक छोटा सा बिजनेस तक भी शुरू कर सकते हैं।
जी हां दोस्तों, अगर आप अपने दोस्तों का, जान पहचान वालों का, रिश्तेदारों का या किसी का भी मोबाइल रिचार्ज करते हैं अपने Paytm Account से, तो आपको कैशबैक मिलता है।
ऐसे ही अगर आप किसी अपने दोस्त या अपने सगे संबंधियों का कोई बिल भरते हैं, बिजली का बिल भरते हैं, या किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं या किसी का टीवी रिचार्ज करते हैं तो आपको Paytm से कैशबैक मिलता है।
जिसका आप रिचार्ज करेंगे उसको पता भी नहीं चलेगा अगर आपको कैशबैक मिल जाएगा और आप अपने जियो स्मार्टफोन से पैसे कमा सकते हैं।
मैं जिस सोसाइटी में रहता हूँ, यहाँ पर मेरे एक जानकार के पास जिओ का स्मार्टफ़ोन है और उसने हमारी सोसाइटी में ही यह काम खोल लिया कुछ महीने पहले, सिर्फ अपने जिओ स्मार्टफ़ोन की मदद से।
वह अपने घर पर ही सोसाइटी में जिसे भी ज़रुरत होती है, उसका फ़ोन रिचार्ज करता है, जिसका उसे कुछ न कुछ कैशबैक मिलता है।
और साथ ही वह सबके बिजली, पानी, गैस बुकिंग, फ़ोन, इन्टरनेट etc. के बिल भरता है जिसके लिए उसे कैशबैक तो मिलता ही है पर साथ ही वह बिल भरने के लिए कस्टमर से ₹10 रूपए चार्ज लेता है।
2 महीने पहले जब मुझे उससे बात करने पर पता लगा कि इस तरीके का इस्तेमाल करके वह बहुत ही आसानी से घर बैठे हर महीने ₹13,000 से ₹18,000 तक कमाई कर लेता है।
Affiliate Marketing करके Jio Phone se Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जैसे कि ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो, HomeShop18, मिंत्रा वगैरह। इन वेबसाइट्स की मदद से आप Affiliate Marketing करके बहुत आसानी से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं अपने जियो फोन के द्वारा।
जिओ फोन की मदद से आपको इन वेबसाइट पर Affiliate account बनाना है। और अकाउंट बनाने के बाद आपको किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को अपने दोस्तों के साथ यह सोशल मीडिया पर शेयर करना है।
आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके जो कोई भी इस प्रोडक्ट को खरीदेगा या फिर किसी भी अन्य प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन प्राप्त होगा।
मैं निजी तौर पर बहुत से ऐसे लोगों को भी जानता हूं जो केवल Affiliate Marketing करके हर महीने का ₹60,000 से लेकर ₹90,000 तक कमा रहे हैं। शुरुआत उन्होंने भी जियो फोन से ही की थी मगर 1 से 2 महीने की कमाई के बाद उन्होंने अपने लिए स्मार्टफोन और लैपटॉप ले लिए।
अगर आप इंटरनेट के ज़रिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो HindiSudha Blog पर आकर मूल्यवान सुझाव और सलाह ज़रूर लें। इस जगह पर, हमारा लक्ष्य आपको इंटरनेट का उपयोग करके अपने घर बैठे आराम से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। अगर आप अपने घर बैठे आराम से पैसे कमाने में रुचि रखते हैं, तो हम आपको ऐसा करने के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में सीखे 10 बेहतरीन तरीके जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए (Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में।
हम तो यही चाहेंगे कि आप इन सभी तरीकों को एक-एक करके अपने लिए आजमाइए और कोशिश कीजिए अपने जियो फोन से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए (Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye) पर यह सारी जानकारी अच्छी और बहुत ही फायदेमंद लगी होगी।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया कर इसे अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें। और अगर आपका कोई सवाल हो या कुछ भी पूछना या कहना हो तो कृपया हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। धन्यवाद!