Jio Phone mein Video Calling kaise kare (How to Guide)

Jio Phone mein Video Calling kaise kare5 September 2016 को Jio Phone को मार्किट में launch किया गया था और आज Google के हिसाब से 355 million से भी ज़्यादा लोग Jio Phone का इस्तेमाल कर रहे हैं. Video Calling जितनी मुश्किल हुआ करती थी एक ज़माने में, आज उतनी ही आसान है सिर्फ Reliance के Jio Phone की बदौलत.


पहले एक बढ़िया Smarphone की ज़रुरत होती थी video calling के लिए. Video Calling के लिए internet होना चाहिए जो कि बहुत ही महंगा हुआ करता था.. लेकिन आज सब बहुत सस्ता कर दिया है Reliance के Jio Phone ने. अगर आप भी Jio Phone का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी video calling बहुत आसानी से कर सकते हैं.

आज के इस दौर में फ़ोन रखना आसान, internet इस्तेमाल करना आसान, और सबसे बेहतर बात के Video Calling आसान. वरना पहले तो Cyber Cafe जा कर थोड़ी देर के लिए internet इस्तेमाल करने को मिलता था. आज Reliance Jio Phone की बदौलत खुले दिल से internet इस्तेमाल करते हैं हम सब.

वैसे तो हम सब जानते हैं की Jio Phone से video calling की जा सकती है पर मैंने देखा है की बहुत से लोगों के पास Jio Phone होने के बावजूद वो लोग video calling का लाभ नहीं उठा पा रहे, शायद अज्ञानता की वजह से / Video Calling Feature और App से परिचित ना होने की वजह से. बहुत से लोगों को पता ही नहीं है की Jio Phone से video calling करते कैसे हैं.

Also Read:

सिर्फ ऐसी कुछ मेरे Jio Phone उसे करने वाले दोस्तों, साथियों के लिए मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ, जिससे आप सबको Jio Phone से video calling करने में बहुत मदद मिलेगी और इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से अपने Jio Phone से video calling कैसे करते हैं सीख जाएंगे और video calling का आनंद ले पाएंगे.

दोस्तों जिस प्रकार आपको एक Smartphone से video calling के लिए एक App अपने फ़ोन में डालनी होती है, वैसे ही Jio Phone में भी video calling करने के लिए एक App चाहिए होती है जो की पहले से ही हर एक Jio Phone में मौजूद है.

Jio Phone mein Video Calling kaise kare

Jio Phone se Video Calling karne ke liye

  • अपने Jio Phone में Jio video calling app को ढूंढिए. Jio Phone की यह video calling app आपके Jio Phone के Menu / Options में ही होगी. वैसे तो आपको मिल ही जायेगी, पर अगर ढूंढने पर भी ना मिले तो Jio Phone video calling app को Jio store से download कर लीजिये.
  • अगर किसी कारणवश आपको Jio Store में Jio Phone video calling app ना मिले तो अपने Jio Phone को Settings में जाकर update कर लीजिये. Settings में > फिर Device Information में > फिर LYF Software Update पर क्लिक करके आपका Jio Phone तुरंत अपडेट हो जाएगा. अब आप Jio Phone video calling app download कर पाएंगे.
  • ध्यान रहे: Jio Phone में आप video calling की सुविधा का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब आपके और जिससे आप video call करना चाहते हैं दोनों के पास Jio PhoneJio का Number हो तथा Jio Phone video calling app भी हो – दोनों के पास.
  • जिसे आप video call करना चाहते हैं उसका phone number आपके Jio Phone में save होना चाहिए, तभी आप video call कर पाएंगे.
  • आखिरी में बस आपको यह ध्यान रखना है की आपका internet on होना चाहिए.

Also Read: Daily Use English Sentences TGG 1 With Hindi Meaning


ऊपर दी गयी जानकारी का अगर आप ध्यान रखें तो आपको Jio Phone से video calling करते समय कोई परेशानी नहीं होगी. चलिए अब शुरू करते हैं की हम Jio Phone से video calling कर कैसे सकते हैं.

Jio Phone mein Video Calling kaise kare
 

Jio Phone mein Video Calling kaise kare – How to Guide

  • Jio Phone video calling app को शुरू कर लीजिये – जो हमने कुछ देर पहले खोजी थी / download की थी.
  • आपको 2 options मिलेंगे “Recent और Contacts“. और जो भी contacts आपके Jio Phone में save होंगे वो सब आपको दिखेंगे.
  • अब आप जिस भी contact से video call करना चाहते हैं उसे select करके “OK” पर क्लिक कीजिये और आपका video call उसे लग जाएगा.
  • जिसे आपने video call लगाया है अब आप उसे और वो आपको देख पायेगा और आप video calling के ज़रिये अपने Jio Phone से उससे बात कर सकते हैं.

Also Read:

 

Morning Mantra in Hindi – शास्त्रों के मंत्र – पाएं हर कार्य में सफलता


तो दोस्तों अब आप अपने Jio Phone से video calling करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं. अब जब कभी आप चाहें, जिस किसी से चाहें उसे अपने Jio Phone से video calling के ज़रिये बात कीजिये. अगर किसी तरह की कोई भी प्रॉब्लम आपको आती है तो प्लीज कमेंट करें, और मैं आपको problem का solution जल्द से जल्द बताने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा.

Leave a Comment