आज मुजे मत रोको: सारा गाँव रोकता रहा पर लड़की पागलों की तरह नाचती रही

यह तो स्पष्ट है कि यह वायरल विडियो (Viral Video) भारत के किसी गाँव का है। इसमें दिखाई गई एक लड़की जिसने साडी पहनी है और पागलों की तरह नाच रही है। सारे गाँव के लिए यह एक बड़ा मनोरंजन साबित हुआ।

aaj mujhe mat roko viral video


आज मुजे मत रोको Viral Dance Video

वायरल वीडियो: दोस्तों हम सभी जानते हैं कि जब से TikTok आया है, तब से दुनिया का मनोरंजन हर क्षण इन्टरनेट पर मौजूद है। अगर आपका मूड ऑफ है, ख़राब है तो आपको ज्यादा कुछ करने की ज़रुरत नहीं है, बस थोड़ी देर इन्टरनेट पर कुछ वीडियोस देख लीजिये और कुछ ऐसे मनोरंजन भरे वीडियोस तो बेहद आसानी से आपको मिल ही जाते हैं।

एक तरह से कहा जाए तो इन्टरनेट आज की तारिख में आपकी परेशानी, स्ट्रेस, तकलीफ से थोड़ी राहत दिलाने की गारंटी तो देता ही है। बहुत से लोग अजब गजब वीडियोस बना बना कर इन्टरनेट पर डालते रहते हैं और दुनिया का मनोरंजन हुए जा रहा है।

कुछ समय पहले एक ऐसा ही विडियो सामने आया है जो बहुत ही वायरल हुआ। जिसमे एक गाँव में एक लड़की पागलों की तरह बेढंग तरीके से, दीवानों की तरह नाचती जा रही है और रुकने का नाम ही नहीं ले रही।

यह विडियो जिस भी गाँव का है, वहां के लोगों के लिए तो मनिरंजन हुआ पर यह लड़की नशे में है, खुश है, मज़े कर रही है या इसपर कोई डांस जादू किया गया है? आखिर किस वजह से यह ऐसे नाचे जा रही है, यह किसीके भी समझ में नहीं आया।

कुछ लोग इकट्ठा हुए इस लड़की को रोकने के लिए पर यह तो बहती नदी की तरह है – “रोक सको तो रोक लो”। इसे रोकने वाले इसके गाँव वाले हैं या परिवार वाले, पता नहीं पर इसका नाचना तो रुक ही नहीं रहा।

कुछ लोग बस इसे बैठ कर नाचते हुए ही देखते रहे जैसे टीवी देख रहे हों। बहुत से लोगों का मनोरंजन हुआ, बहुत से लोग अपने फ़ोन में विडियो बनाने लगे और कुछ इसे रोकते हुए नज़र आये। पर यह नृत्य की देवी तो बस नाचने में इतना मस्त थी, कि इसे कोई नहीं सिर्फ इसना नृत्य ही दिखा।

इन्स्ताग्राम पर एक अकाउंट है “Ghanta” नाम से जो केवल हसी मज़ाक के व वायरल वीडियोस ही शेयर करते रहते हैं। यह विडियो भी उन्ही के अकाउंट पर शेयर किया गया है।

यह नृत्य, यह लड़की, यह वायरल विडियो दर्शकों को इतना पसंद आया है कि इस विडियो पर अभी तक 1.6 लाख से अधिक लाइक्स और 1545 से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं। और तो और इस विडियो पर कमेंट्स भी पढने लायक हैं।

यह भी देखें: उर्फी जावेद Instagram Viral Video छोटे टॉप ने किया आकर्षित – फैंस बोले HOT

कमेंट्स में कोई लिखता है कि:

इसने 100 बार लगातार कच्चा बादाम सुना होगा इसीलिए यह हालत हो गई इसकी

लड़कियां 500 रूपए का पर्स 495 रूपए में लेने के बाद ऐसे खुश होती हैं

ये नागिन नागमणि ले कर ही मानेगी आज

viral dance video comments

viral dance video comments


और भी बहुत से पढने लायक कमेंट्स हैं जिनसे मनोरंजन होना स्वाभाविक है।

यहां देखें वीडियो:

आपको क्या लगता है? – यह लड़की किस लिए नाच रही होगी? – नशे में होगी, खुश होगी, मज़े कर रही होगी या और कोई वजह होगी? नीचे कमेंट्स करके ज़रूर बताएं।

यह भी देखें: वायरल वीडियो: विदेशी लड़की बोली कमाल पंजाबी – वो शादी की बात करने लगा

Leave a Comment