डिप्रेशन का घरेलू इलाज (नीम्बू और हल्दी वाला तरीका) | डिप्रेशन दूर करने का उपाय

आज टेक्नोलॉजी के इस दौर में कितनी आसानी से और कितने ज्यादा लोग डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं इसकी तो कोई गिनती ही नहीं है जैसे। आज की इस दौड़ती भागती हुई दुनिए में तनाव इतना बढ़ चूका है कि हर दूसरा इंसान इससे झूझ रहा है और डिप्रेशन का शिकार हो रहा है।

वैसे तो डिप्रेशन का घरेलु इलाज है, डिप्रेशन दूर करने का उपाय है पर डिप्रेशन में फंस कर इंसान के लिए बहुत कठिन हो जाता है मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ रहना।

बहुत से लोग आज के दौर में इस डिप्रेशन को एक लाइलाज बीमारी समझ कर झूझते रहते हैं इसे पर इसका इलाज है और बहुत ही सरल उपाय है।

बहुत से लोग डिप्रेशन से झूझ रहे व्यक्ति को इलाज के लिए मनोरोग चिकित्सक (मनोविशेषज्ञ) से विचार विमर्श करने की सलाह देते हैं। हम भी वही कहेंगे, परन्तु हमारी राय में, किसी भी मनोरोग चिकित्सक (मनोविशेषज्ञ) से या उसके द्वारा दी गयी दवाइयों का सेवन करने से पहले क्यूँ ना डिप्रेशन का घरेलू इलाज किया जाए या आजमाया जाए। डिप्रेशन का घरेलू इलाज से किसी तरह के नुक्सान की कोई सम्भावना ही नहीं है।

और अगर आप डिप्रेशन दूर करने के लिए घरेलु इलाज, घरेलु उपाय करने के लिए तैयार हैं तो नीम्बू और हल्दी आपके लिए बेहद उपयोगी और लाभदायक होंगे।

यह भी पढ़ें: Pregnancy me Yoga in Hindi (11 योगासन गर्भावस्था में) – कब, कैसे, कौनसा करें

कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स (California, US) में की गयी एक रिसर्च से पता चला है की हल्दी के गुणों को पूरी तरह नहीं गिना जा सकता। हल्दी कैंसर, पर्किंसन, कोलेस्ट्रॉल और अल्जाइमर जैसी जानलेवा बिमारियों में तो मददगार साबित होती ही है और साथ ही डिप्रेशन दूर करने में भी बहुत ही उपयोगी और सहायक होती है।

हल्दी में पर्याप्त मात्र में एंटी बायोटिक, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीडिप्रेसेंट और  एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं। और ये सभी के सभी डिप्रेशन को दूर करने में बेहद फायदेमंद और उपयोगी होते हैं।

depression ka gharelu upchar kya hai

किस तरह करें निम्बू और हल्दी से डिप्रेशन का घरेलू इलाज

  • एक जग में आधा लीटर पानी ले लें (2 गिलास पानी)
  • अब उस जग में 1 नीम्बू का रस अछि तरह निकाल लें
  • अब इसमें 2 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर अछि तरह मिला लें

इसके साथ ही अगर आप चाहें तो इस मिश्रण में 3-4 चम्मच शहद अथवा मेपल सीरप भी मिला सकते हैं (केवल स्वाद के लिए)

इस मिश्रण को आपने रोज़ नियमित रूप से दिन में 2-3 बार लेना है और ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आप पाएंगे की आपका डिप्रेशन धीरे धीरे दूर होने लगेगा। यह डिप्रेशन का घरेलू इलाज बहुत ही लाभदायक और असरदार है। डिप्रेशन दूर करने का एक बहुत ही आसान और सरल उपाय जो आप घर बैठे कर सकते हैं बहुत ही आसानी से।


डिप्रेशन को कैसे खत्म करें?

डिप्रेशन को खत्म करने के कुछ प्रयास जो आपको करते रहना चाहियें:

  1. हनुमान चालीसा या शिव चालीसा का पाठ रोज़ करें।
  2. हैप्पी म्यूजिक सुनें।
  3. रोज़ कम से कम 15 मिनट ध्यान में बैठें।
  4. घास पर नंगे पैर चलें।
  5. 15-20 मिनट सुबह सुबह व्यायाम करें।
  6. दिन में 2 बार सैर करने से डिप्रेशन दूर रहेगा
  7. किसी एक ज़रुरतमंद की मदद करने का प्रयास करें।

डिप्रेशन में क्या खाना चाहिए?

डिप्रेशन में निम्बू, हल्दी, अलसी के बीज, अदरक, घीया, पत्तेदार हरी सब्जियां, नट्स, सोयाबीन तेल, तोरी व बेल का जूस – इन सबका उपयोग करना बहुत ही फायदेमंद होता है। जितना हो सके उतना पानी पीजिये – पानी कम से कम 10 गिलास रोज़ पीना चाहिए। सब्जियों और दाल में हल्दी की मात्रा थोड़ी अधिक करना डिप्रेशन में बहुत फायदेमंद होगा।

डिप्रेशन में क्या नहीं खाना चाहिए?

डिप्रेशन में जितना हो सके चावल से दूर रहे। वैसे तो ब्रेड मैदे से बनती है, हो सके तो मैदे का सेवन भी कम करें। हल्दी का सेवन ज्यादा करना चाहिए, पानी ज्यादा पीना चाहिए और सफ़ेद छोले कम से कम खाने चाहिए डिप्रेशन में

यह भी पढ़ें: अंकिता और चेतन का सच्चा प्रेम | Short Love Story in Hindi

दोस्तों डिप्रेशन के इस घरेलू इलाज और इस तरीके को ज़रूर आजमायें और हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताएं की कितने दिनों में इस घरेलु उपाए / तरीके से आपका डिप्रेशन दूर हुआ।

Leave a Comment