10 Online Business Ideas in Hindi for 2024

10 Online Business Ideas in Hindi to start in 2024 – आज की technology ने हमें इस काबिल बना दिया है के आज के समय में हम जहाँ चाहें वहां से काम कर सकते हैं. हम अक्सर सुनते हैं “घर से काम करना” (Work From Home), पर मैंने सच में कुछ लोगों को देखा है पार्क में, गार्डन में, CCD (Café Coffee Day) में अपना laptop लेकर Online काम करते हुए. पिछले कुछ सालों के अनुभव में मैंने जो Online Business Ideas इकठ्ठा किये हैं, आज मैं उन्हें, आपके साथ, यहाँ share करने जा रहा हूँ.

बहुत सी Companies ऐसी हैं आज के समय में जो की Online काम करती हैं, उनका कोई office नहीं है. और इसी वजह से उनका मुनाफा (Profit) काफी ज्यादा होता है और खर्चे (Expenses) बहुत कम या ना के बराबर होते हैं. और तो और इन Companies के लिए काम करने वाले खुश होते हैं घर से या कहीं से भी काम करने में.Online Business शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं, बस खास तौर पर मेहनत के साथ साथ, अपने अन्दर की काबिलियत, गुण, और युक्ति को खोजना / पहचानना होता है. एक ऐसी युक्ति जिससे की आप लोगों को कोई Service दे सकें और अपना Social Network बड़ा कर सकें.

याद रहे: जितना बड़ा आपका Social Network बनेगा, उतना बड़ा होगा आपका Online Business.

Online Business Ideas in Hindi 2024

1. Easy Printing Work – from Home / Online
Online Business Ideas in Hindi in 2020
 
2024 में हम आपके लिए कुछ ऐसे Business Ideas लेकर आये हैं जो की आप घर से कर सकते हैं, चाहें तो कोई छोटी सी दुकान खोल सकते हैं, शोरूम खोल सकते हैं, या ऑनलाइन भी काम कर सकते हैं.
 
सबसे पहले Online Business Ideas में हम बात करने जा रहे हैं Printing Work की.
 
दोस्तों आप सबने ज़रूर देखा होगा की आज कल लोग Cups, Mugs, Pillows, T shirts, Shirts, Purse, Wallets जैसी बहुत सी अनगिनत चीज़ों पर बहुत कुछ Print करवाते हैं, जिसके लिए काफी अच्छे दाम दिए जाते हैं.
 
Amazon, Flipkart, Jabong, Snapdeal, eBay, Myntra जैसी बहुत सी sites पर अगर आप सर्च करेंगे: Printed Pillow, Printed Cups, Printed T Shirts, Printed Shirts, Printed Gifts, Printed Mugs तो आपको पता लगेगा की कितने मेंगे दामों पर ये सब चीज़ें मिलती हैं. मगर इन्हे प्रिंट करने में सिर्फ 16 रूपए लगते हैं.
 
 
नीचे दिए गए Video को पूरा देखें, पूरी जानकारी – कब, कैसे, कहाँ, क्यों, किस तरह, कितनी देर – पूरी जानकारी दी गयी है जिसके ज़रिये आप बहुत ही आसानी से 2024 में इस Online Business Ideas की मदद से घर बैठे Online अपने Business शुरू कर पायंगे. ये Online Business Ideas आपको सक्षम करेगा Amazon, Flipkart, Jabong, Snapdeal, eBay, Myntra जैसी साइट्स से पैसे कमाने के लिए.   –   (Online Business Ideas in Hindi 2024)
 

2. SEO सलाहकार / परामर्शदाता 

 
क्या आपके पास SEO (Search Engine Optimization), Google Search Console, Google Analytics use करने की knowledge है? बहुत से छोटे Businesses ऐसे हैं आज भी जिनके मालिकों को नहीं पता SEO (Search Engine Optimization) या उसके फायदे के बारे मैं. बहुत से Business Owners नहीं जानते के Search Engine Optimization उनके Business को किस तरह सफलता दिला सकता है और उनका मुनाफा 160% बढ़ा सकता हैवो भी हर महीने.उन Business Owners को संपर्क करके आप उन्हें SEO की शक्ति के बारे में और उससे होने वाले फायदे के बारे मैं उन्हें बता सकते हैं. अपने SEO Skills की मदद से आप उन्हें ये एहसास दिला सकते हैं के Keywords का सही तरीके से इस्तेमाल करके वो Customers कैसे बढ़ा सकते हैं.   –   (Online Business Ideas in Hindi 2024)

यह भी पढ़ें:

 

3. Business प्रशिक्षक


अगर आपके पास पहले से कुछ Business Ideas हैं, पर आप पैसे (Finances) की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे, तो आप ऐसा एक Business Idea सही ढंग से प्लान करके, उसी type के Business करने वाले को मिल कर या Online सुनाइए और समझिए. पर याद रहे, अपना Profit बहुत कम रखियेगा शुरू में. तभी वो Business Owner आपके idea के बारे में seriously सोच पायेगा.

या तो आप नए Business शुरू करने वालों को भी मद्द कर सकते हैं, उनका Business set-up करने में. और इसका सबसे सही तरीका है के आप अपने Business Ideas को Proposals के रूप में तैयार करके एक Articles लिखिए या लिखवाइए और LinkedIn और Twitter पर share कीजिये. LinkedIn और Twitter इसीलिए, क्यूंकि ये दोनों बहुत बड़ी Social Networking Sites हैं – Professionals के लिए. कई लोगों को मैंने येही काम करके Success पाते देखा है.   –   (Online Business Ideas in Hindi 2024).

 
4. Social Media परामर्शदाता / सलाहकार


बहुत सी बड़ी बड़ी Companies इन दिनों staff hire कर रही हैं उनका Facebook और Twitter account handle करने के लिए. जबकि छोटी Companies अपने Social Networks खुद ही handle करती हैं. लेकिन बहुत से काम और चीज़ों की वजह से और समय कम होने की वजह से छोटी Companies के owners अपने Social Networks को सही ढंग से नहीं चला पाते. या फिर ये कहना सही होगा के कुछ छोटी Companies के owners इतना सब कुछ नहीं जानते Social Networks और उनसे जुड़ने के फायदे के बारे में.

आप इन्ही छोटी Companies को संपर्क करके, उन्हें Social Media से जुड़ने के फायदे बता कर उनकी मदद कर सकते हैं. उन्हें पूरी तरह अपना एक Marketing Plan / Scheduler बना कर समझाइए, के कैसे, कब, कहाँ, कितना और क्या क्या post करने से उन्हें Customers मिल सकते हैं. और जैसे जैसे उनका Social Network (Facebook & Twitter) बढेगा, वैसे वैसे उनका Business.   –   (Online Business Ideas in Hindi 2024)

यह भी पढ़ें:

 

5. Web Designer


एक website बनाना और वो भी सिर्फ नाम की, मतलब के बेकार, जो किसी काम की न लगे – इससे ज्यादा बुरा एक Business के लिए भला क्या होगा? अगर आप HTML जानते हैं और आप अच्छा design कर सकने के काबिल हैं, किसी भी website को, तो आपके लिए मौकों की कोई कमी नहीं है.

आप अपनी खुदकी एक service शुरू कर सकते हैं, website को अच्छा, सुन्दर, आसान और SEO / Mobile Friendly बनाने की. अपने सारे skills का इस्तेमाल कीजिये और Business Owners को एक छोटी सी Presentation दे कर समझाइये के उनकी website को आप क्या से क्या बनाने की क्षमता रखते हैं. अपना एक पोर्टफोलियो तैयार कीजिये और अपने Social Networks पर भी share कीजिये, जिसमें के आपके द्वारा design की गयी 3-4 websites हों. बस इतना ही करके clients को आकर्षित कीजिये.   –   (Online Business Ideas in Hindi 2024)

यह भी पढ़ें:

 

6. Affiliate Marketing


अगर आपको Amazon जैसी sites पर users / customers के लिए Reviews छोड़ना पसंद है, तो यह काम मुफ्त में क्यों करें. बहुत सी companies के लये आपके reviews की बहुत कीमत है. और बहुत से Business अपने profit का एक हिस्सा share करने के लिए तैयार हैं यदि आप उन्हें कोई customer देते हो तो, उनका कोई product promote करते हो तो.

यदि आपकी कोई website या blog है जिसपर काफी अच्छे folowers हैं आपके, तो ये आपकी Income बना सकता है.

Affiliate Marketing में बहुत से options मौजूद हैं हमारे लिए, जिनमें से सबसे बड़ा है Amazon Affiliate Marketing. आप Amazon Affiliate Marketing के लिए register करके, उनके किसी भी product को (जो आपको पसंद हो) promote कीजिये अपने Blog / Website के ज़रिये, और जो जो, जब जब उस Affiliate Link के द्वारा कुछ खरीदेगा, तो आपको उसका share / हिस्सा (Profit) मिलेगा.   –   (Online Business Ideas in Hindi 2024).

 
7. Blogger


आज कल Blogging एक बहुत ही अच्छा Online Business बन चूका है. जो आपको आज़ादी देता है कुछ भी, कभी भी, कैसे भी और कितना भी करने और कमाने की. आपको करना बस इतना ही है के एक कोई भी मनपसंदीदा Topic / Subject चुनना है. कोई भी Niche जिसमें आपको interest हो या knowledge हो. उसी niche पर Articles / Posts लिखिए और आप पैसा कम सकते हैं advertisements से affiliate marketing से, खुदके products से या और भी कई तरीके हैं अपने Blog से पैसा कमाने के.   –   (Online Business Ideas in Hindi 2024)

8. Online Courses


अगर कोई ऐसा topic / subject है, जिसमें आप माहिर हैं, तो आप अपना एक online course शुरू कर सकते हैं. अपनी website / blog पर, या email marketing के द्वारा आप अपना Online Course sell करके पैसे कम सकते हैं.

अगर website / blog, ये दोनों आपके पास नहीं हैं, तो बहुत सी Become an Online Teacher topic की websites हैं internet पर, जिन पर आप register करके पैसा कम सकते हैं.   –   (Online Business Ideas in Hindi 2024)

9. YouTube Channel


अगर आपको videos बनाना पसंद है, या आप videos बनाना जानते हैं, या बना सकते हैं, तो YouTube पर अपना एक channel बना कर आप उसपर advertisements से पैसा कम सकते हैं.   –   (Online Business Ideas in Hindi 2024)

यह भी पढ़ें:

 

10. Paid Private Facebook Group


एक बहुत ज्यादा चलने वाला, interest वाला, लोक प्रिय Facebook पर Group बनाइये.

Facebook Groups (एक कमाल का Online Business Idea) – यह एक ऐसी जगह है, जो आपको मौका देती है कुछ भी शेयर करने का और साथ ही मौका देती है Group के मेम्बेर्स को कुछ भी शेयर करने का, एक दुसरे के साथ. जो की group का हर एक member देख पाए.

थोडा time और थोड़ी म्हणत तो आपको शुरुआत में करनी ही होगी इस Group को famous करने के लिए, और जैसे ही ज्यादा members join करते हैं आपके group को, तो आप अपने इस ग्रुप को Paid Private Facebook Group में तब्दील कर सकते हैं. और तब ये आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा.   –   (Online Business Ideas in Hindi 2024)

Conclusion


मैं उम्मीद करता हूँ के मेरा यह post “10 Online Business Ideas in Hindi 2024” आपके लिए एक नयी शुरुवात, लेकर आये जिससे की आप Financially Free हो पाएं और लिखे गए Business ideas में से कोई भी Business अच्छे से शुरू कर, बढ़ा पाएं व पैसे कमा पाएं.

एक बहुत ज़रूरी चीज़ यह है के आप आज और अभी शुरू कीजिये जो कुछ भी करना है. क्युकी सबसे अच्छा समय सिफत “अभी / यही” होता है. बिना इंतज़ार किये शुरू कीजिये, कल या अगले महीने पर मत टालियेगा.

कुछ ideas लो, compare करो, select करो, और अभी के अभी भागना / उनपर चलना शुरू करो. अपने experience से बोल रहा हूँ, के अगर आप अभी शुरू करते हो, तो अगले साल, इसी समय ज़रूर एक successful और profitable Online Business के मालिक कहलाओगे.

अगर आपके पास कुछ और Business Ideas हैं, तो please नीचे दिए गए comment box में बताइए. आपका बहुत बहुत शुक्रिया / धन्यवाद्.

2 thoughts on “10 Online Business Ideas in Hindi for 2024”

Leave a Comment