बैंक में जॉब कैसे पाए | Bank Me Job Kaise Paye in Hindi


दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करें? सरकारी बैंक में जॉब कैसे पाए? बैंक में जॉब के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए और 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए?

बैंक में जॉब कैसे पाए: आज के समय की अगर बात करें तो बैंक में नौकरी कौन नहीं करना चाहता? कौन नहीं चाहता कि वह भी सुबह सुबह तैयार होकर बैंक में जाकर कुर्सी पर बैठे और नौकरी करें। अगर आज की युवा पीढ़ी की बात करें तो शायद हर एक नौजवान या फिर यूं कहिए कि हर एक युवा बैंक में नौकरी करना चाहता है।

बैंक की नौकरी की तरफ हम क्यों आकर्षित होते हैं इसके कुछ मुख्य कारण यह है कि सबसे पहली बात तो एक अच्छी सैलरी मिलती है हर इंसान को जो बैंक में नौकरी करता है। और इसे बहुत ही ज्यादा इज्जत दार नौकरी माना और समझा जाता है खासकर हमारे देश में।

इसी के साथ बैंक की नौकरी का अगर समय देखा जाए तो बैंक सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 या 3 बजे तक होता है। इसका मतलब यह है कि आप को 1 बजे से शाम को 7-80बजे तक नौकरी करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अगर आप बैंक में नौकरी करते हैं तो आपको केवल 2 या 3 तक ही नौकरी करने की काम करने की आवश्यकता है।

और इतना ही नहीं इस दौरान बीच में 1 घंटे की लंच ब्रेक भी मिलती है। अगर आप ही बैंक मे जॉब कैसे पाए पर पूरी जानकारी ग्रहण करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिए। इस आर्टिकल में हम बहुत ही डिटेल में आपके साथ सारी जानकारी सांझा करने जा रहे हैं कि बैंक में जॉब कैसे पाए? बैंक में जॉब पाने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए और क्या-क्या करना पड़ेगा?

बैंक में जॉब पाने के लिए तैयारी कैसे करें? यहां बैंक में जॉब कैसे पाए से जुड़ी हर तरह की और सही जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी। अगर और जब आप किसी भी बैंक में जॉब के लिए जाते हैं या ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको उसके लिए कुछ काम करने होते हैं। जिसमें सबसे पहला काम होता है अपना एक प्रोफेशनल रिज्यूम तैयार करना।

अपना एक इस तरह का प्रोफेशनल रिज्यूम तैयार कीजिए जिसमे आप अपने सभी स्केल्स और क्वालिटी को हाइलाइट कर पाए। साथ ही आपको देना होता है व बताना होता है अपने अनुभव अपने तजुर्बे के बारे में अगर आपने इससे पहले कोई और नौकरी कर रखी है।

अगर आप सफलतापूर्वक एक प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाने में कामयाबी हासिल कर लेते हैं तो इंटरव्यू देते समय आपका बहुत ही अच्छा इंप्रेशन काफी अच्छा प्रभाव सामने वाले पर पड़ेगा।

बैंक में जॉब के लिए क्वालीफिकेशन

Bank mein job ke liye qualification in Hindi: बैंक में जॉब करने के लिए जो क्वालिफिकेशन या जो योग्यता आप से मांगी जाती है आपके पास वह होनी चाहिए।

और बैंक में नौकरी करने के लिए सबसे अच्छी और सबसे खास बात यह है की बैंक में नौकरी करने के लिए आपको कोई हाई-फाई क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती अगर आपने केवल 12वीं पास कर रखी है तो भी आप बैंक में नौकरी करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप बैंक में नौकरी के लिए योग्य है।

हालांकि बैंक में कुछ पद ऐसे होते हैं जिन में भर्ती होने के लिए आपकी योग्यता ग्रेजुएशन या उससे भी अलग-अलग होती है। लेकिन यह निर्भर करता है कि आप किस पद के लिए बैंक में अप्लाई कर रहे हैं। आप जिस पोस्ट के लिए बैंक में अप्लाई करते हैं आपसे उस पोस्ट के अनुसार ही क्वालिफिकेशन पूछी या मांगी जाती है।

बैंक में जॉब के लिए Educational Qualifications

बैंक में आपका एजुकेशनल बैकग्राउंड पूछा या मांगा जाता है आप की नौकरी के पद या पोस्ट के हिसाब से। आप बैंक में किस नौकरी किस पद या किस पोस्ट पर अप्लाई कर रहे हैं उसी के हिसाब से अलग-अलग एजुकेशनल बैकग्राउंड डिसाइड किया जाता है। आपने 12वीं किसी भी स्ट्रीम में पास कर रखी हो तो आप बैंक में नौकरी कर सकते हैं।

जैसे अगर आप क्लर्क की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन उसके लिए अनिवार्य है। चाहे ग्रेजुएशन आपने किसी भी स्ट्रीम में किया हो पर कम से कम आप के 60% मार्क्स अवश्य होने चाहिए ग्रेजुएशन में अगर आप बैंक में क्लर्क की पोस्ट पर नौकरी करना चाह रहे हैं तो।

बैंक में जॉब के लिए आयु सीमा

अब अगर आयु की सीमा की बात की जाए तो यह बैंक पर भी निर्भर करता है क्योंकि सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों के अलग-अलग रूल्स है आयु सीमा को लेकर। फिर भी अगर लगभग आयु की बात की जाए तो 18 से लेकर 30 वर्ष तक का व्यक्ति बैंक में जॉब करने के लिए बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकता है।

चाहे वह बैंक प्राइवेट हो या सरकारी अगर आपकी उम्र 18 साल से लेकर 30 साल तक है तो आप किसी भी बैंक में बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। पर अगर आपकी आयु 30 वर्ष से ऊपर है तो आपके लिए विकल्प कम हो जाते हैं।

क्योंकि बहुत से ऐसे पद और बहुत से ऐसे बैंक और पोस्ट हैं जिनमें 30 साल से ऊपर के व्यक्ति को हायर नहीं किया जाता। और इसी के साथ कुछ ऐसे पद भी हैं बैंक में जिनके लिए एक आयु सीमा निर्धारित की गई है जैसे कि:

अगर आप बैंक में क्लर्क की नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी उम्र 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक होनी चाहिए।
अगर आप पि.ओ के पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी उम्र 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

बैंक मैं नौकरी के लिए स्किल्स

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि चाहे आप बैंक में नौकरी के लिए अप्लाई करें या किसी भी और प्राइवेट कंपनी के लिए अप्लाई करें या किसी भी और सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करें हर कंपनी हर पद या हर पोस्ट को आपके अंदर कुछ जरूरी स्केल्स चाहिए होते हैं। बिना स्केल वाले व्यक्ति को कोई भी कंपनी हायर करने के लिए चयन नहीं करती।

ऐसे ही अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो कुछ बहुत ही आम पर जरूरी स्केल्स है जो आपके अंदर होने बहुत ही अनिवार्य है। यहां हम आपको उन स्किल्स की जानकारी देना चाहेंगे जो स्केल्स बहुत ही ज्यादा जरूरी और बहुत ही आवश्यक है बैंक में किसी भी पद पर नौकरी प्राप्त करने के लिए और वे हैं:

  • Communication skills
  • Basic computer knowledge
  • आपको English बोलना आना चाहिए।

अगर आप बैंक में किसी भी जॉब या किसी भी पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए तीन स्किल्स बहुत ही अनिवार्य हैं आपके अंदर होने। और यही तीनों स्किल्स इंटरव्यू में इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके अंदर देखेगा और जानेगा कि आपके कम्युनिकेशन स्किल्स कैसे हैं।

Read: घर बैठे अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें (10 Super Tips)

साथ ही वह यह जानने की भी कोशिश करेगा कि आपको इंग्लिश बोलना अंग्रेजी बोलना अच्छे से आता है या नहीं। और इतना ही नहीं आपको बेसिक कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए थोड़ी बहुत।

और इसी के लिए अगर आप बैंक में नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपको अपना परिचय देना बहुत अच्छी तरह से आना चाहिए। आप किसी भी नौकरी पर अगर जाते हैं तो इंटरव्यू में सबसे पहले आपसे आपका इंट्रोडक्शन पूछा जाता है अर्थात आपसे अपना परिचय देने के लिए कहा जाता है।

और ऐसा ही होता है बैंक में जॉब के लिए भी। जब और अगर आप बैंक में जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो जाते ही आपसे सबसे पहले आपका इंट्रोडक्शन अर्थात आपसे आपका परिचय मांगा जाएगा।

अगर आपने अपना परिचय अच्छे से दे दिया तो इंटरव्यू लेने वाला यह समझ जाएगा कि आप में ऊपर बताए गए तीनों स्किल्स है। इसका मतलब आपको अंग्रेजी बोलना अच्छे से आता है और साथ ही आपके कम्युनिकेशन स्किल्स भी बहुत बढ़िया है।

दोस्तों अगर आपको इंटरव्यू के लिए अपना इंट्रोडक्शन देना परिचय देना नहीं आता तो हम यहां एक वीडियो आपके लिए दे रहे हैं। आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर बहुत अच्छे से इंटरव्यू के लिए इंट्रोडक्शन देना सीख सकते हैं।

Self-Introduction देना सीखें । How to Introduce Yourself in English in Interviews

यह वीडियो देख कर अपना परिचय कैसे दिया जाता है इंटरव्यू में इंट्रोडक्शन कैसे दिया जाता है इसकी तैयारी आपको अच्छे से कर लेनी चाहिए इंटरव्यू पर जाने से पहले। ऐसा करने से आपको इंटरव्यू में सफलता हासिल होने के मौके और बढ़ जाएंगे।

सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाएं

दोस्तों अभी तक हमने बात की है बैंक में जॉब कैसे पाए कि और अब हम बात करेंगे कि सरकारी बैंक में हम नौकरी कैसे पा सकते हैं। सरकारी बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको आईबीपीएस (IBPS – Institute of Banking Personnel Selection) के एग्जाम्स क्लियर करने होते हैं।

वहीं अगर बात करें हम SBI Bank की, अगर आप SBI Bank मैं नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपका जानना बहुत जरूरी है कि SBI Bank हर एक पद और हर एक पोस्ट के लिए खुद ही एग्जाम लेती है।

आईबीपीएस (IBPS) के एग्जाम की बात हो या एसबीआई (SBI) के एग्जाम की, दोनों के ही एग्जाम तीन चरण में होते हैं:

  • Pre-Exam
  • Main Exam
  • Interview

बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करने वाले बहुत से लोग नीचे दिए गए बैंक एक्साम्स के लिए तयारी करते हैं और देते हैं। बैंक में नौकरी पाने के लिए कुछ एक्साम्स होते हैं वो इस तरह हैं:

  • SBI PO
  • SBI SO
  • SBI Clerk
  • IBPS PO (CWE PO/MT)
  • IBPS SO (CWE SO)
  • IBPS Clerk (CWE Clerical)
  • IBPS RRB (CWE RRB)
  • RBI Officer Grade B

जब आप ऊपर बताए गए एग्जाम्स के तीनों चरणों को पार कर लेते हैं उसके बाद ही आपको सरकारी बैंक में नौकरी के लिए नियुक्त किया जाता है अर्थात चुना जाता है। अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी पाने के लिए कोशिश कर रहे हैं प्रयास कर रहे हैं तो ऊपर दिए गए तीनों चरणों को पास करना पार करना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है अनिवार्य है।

प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं

प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं
प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि प्राइवेट बैंक में नौकरी करना बहुत ही इज्जत वाली बात होती है। अगर किसी की जॉब एक प्राइवेट बैंक में लगती है तो समाज उसकी इज्जत तो करता ही है पर साथ में उसे सैलरी भी बहुत ही अच्छी और उम्दा मिलती है।

देखा जाए तो प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको हर रोज हजारों युवा मेहनत करते और हाथ पाव मारते मिलेंगे। पर इसी के साथ सवाल खड़ा होता है कि प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं?

हम आपको आज यहां यह बताना चाहेंगे की प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के 3 तरीके होते हैं। पहला तो यह है कि आप आईबीपीएस (IBPS) की परीक्षा दीजिए और उसमें सफलता मिलते ही आपकी प्राइवेट बैंक में नौकरी लग जाएगी।

इसके अलावा दूसरा और थोड़ा आसान तरीका लेकिन मेहनत वाला यही है कि आप अपना एक अच्छा सा रिज्यूम तैयार कीजिए और साथ ही आपको तैयारी करनी होगी कि अपना परिचय (Self Introduction) कैसे देते हैं।

Read: 1000+ Roj bole jane wale English Sentences

जब आप तैयारी कर ले तो जिस भी प्राइवेट बैंक में आप जिस भी जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वहां जाकर डायरेक्ट अपना रिज्यूम दे कर उन्हें अपना इंटरव्यू दे सकते हैं उस पोजीशन के लिए। इसके लिए आपको यह जरूर जानना होगा पहले कि कौन से प्राइवेट बैंक में कौन-कौन सी वैकेंसी निकली हुई है।

बैंक में नौकरी कैसे पाएं – संपूर्ण प्रक्रिया

जैसा कि हमने बताया ऊपर कि बैंक में जॉब पाने के लिए अलग-अलग पद पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित होती है। इसीलिए अगर आप बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आवश्यक हो जाता है आपके लिए कि आप बैंक में किस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं सबसे पहले यह जान लीजिए कि उस पद के लिए आपको क्या योग्यता चाहिए होती है।

  • बैंक में नौकरी पाने के लिए कुछ साधारण प्रक्रिया इस प्रकार है:
  • आपने 12वीं कक्षा पास कर रखी हो चाहे किसी भी स्ट्रीम में।
  • आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो चाहे किसी भी सिम में।
  • अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन में बैंकिंग से संबंधित सब्जेक्ट लिए हुए थे तो आप बैंक में अच्छे पद पर अप्लाई कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप अपनी ग्रेजुएशन पास कर लेते हैं उसके बाद आपको चाहिए कि आप आईबीपीएस या एसबीआई द्वारा निकली गए वैकेंसी की जानकारी इकट्ठी करें और उन्हीं के लिए अप्लाई करें।
  • Pre Exam, Main Exam & Interview – यह तीनों आपको बहुत अच्छे से क्लियर करने होंगे नौकरी पाने के लिए।
  • आपको यह एक्साम्स देने चाहिए अच्छे से बैंक में नौकरी पाने के लिए: IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RRB, SBI PO, RBI Grade.
  • यह सभी एग्जाम्स जब आप अच्छे से क्लियर कर लेते हैं इसके पश्चात ही आपको एक उचित पद पर नियुक्त किया जाएगा।

12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए

चाहे किसी भी बैंक की बात कीजिए बड़ा हो या छोटा। हर बैंक में ज्यादातर देखा गया है कि PO और क्लर्क की जॉब के लिए ही सबसे ज्यादा वैकेंसी निकलती हैं। यही दो पद ऐसे हैं जिनके लिए सबसे ज्यादा भर्ती किया जाता है बैंक में। चाहे वह कोई भी बैंक हो प्राइवेट या सरकारी।

और इन दोनों पदों के लिए चाहे वह पद PO हो या बैंक क्लर्क आप से ग्रेजुएशन की डिग्री तो मांगी ही जाएगी। इन दोनों पदों के लिए आपकी ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनकी इच्छा होगी किसी भी बैंक में जॉब करने की बैंक मैनेजर की तरह।

तो हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि अगर आप सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर के लिए अप्लाई करते हैं तो इस पद पर सीधे भर्ती नहीं किया जाता आपको। क्योंकि बैंक मैनेजर के पद के लिए एक्सपीरियंस होना बहुत ही अनिवार्य है और बहुत ही आवश्यक माना गया है।

जब आप कुछ समय तक किसी भी बैंक में PO के पद पर नौकरी या काम कर रहे होते हैं तो उसके बाद आपके पिछले एक्सपीरियंस को देखकर ही आपको प्रमोशन मिलता है और उसके बाद आपको बैंक मैनेजर बनाया जाता है।

इसीलिए अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही आवश्यक है कि आपको PO के पद पर कुछ समय अच्छे से नौकरी करनी चाहिए किसी भी बैंक में।

अगर आपने अपनी बार भी पूरी कर ली है और अब 12वीं पूरी करने के बाद अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत ही आवश्यक है कि आप किसी भी स्क्रीन या किसी भी विषय में अपनी ग्रेजुएशन पूरी कीजिए। ग्रेजुएशन पूरी करते ही आप किसी भी पद पर किसी भी बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

और जब तक आप ग्रेजुएशन करें इसी समय के दौरान बहुत ही आवश्यक है अगर आप अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को भी बेहतर बनाने की कोशिश करें और ग्रेजुएशन के साथ साथ अपने अंग्रेजी बोलने पर भी सुधार करें। क्योंकि जितने बढ़िया आपके कम्युनिकेशन स्किल्स होंगे और जितनी अच्छी अंग्रेजी बोलना आपको आता होगा उतने ही ज्यादा मौके आपको बैंक में नौकरी के लिए मिल सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि अपनी अंग्रेजी को और बेहतर कैसे बनाएं या अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं तो हम यहां आपके लिए एक वीडियो दे रहे हैं शेयर कर रहे हैं जिसे देख कर आप फराटे दार अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं।

How to Speak English Fluently | Fast English kaise bole (6 tips)

अपनी अंग्रेजी को बेहतर बनाना और अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना इसी के साथ बहुत ही आवश्यक है कि अगर आप कोई बेसिक कंप्यूटर कोर्स भी ज्वाइन कर ले। क्योंकि यही तीनों स्किल्स बैंक में जॉब के लिए बहुत ही आवश्यक माने गए हैं। जैसे ही आप यह पड़ाव पार कर लेते हैं उसके बाद आप बैंक में किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक की नौकरी में करियर के विकल्प व स्कोप

बैंकिंग सेक्टर में अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको थोड़ा सा मेहनत करके यह पता लगेगा कि बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाना इतना आसान नहीं है। और ऐसा सिर्फ इसीलिए ही है क्योंकि आज का हर एक युवा सबसे पहले 12वीं करने के बाद बैंक में ही नौकरी के लिए अप्लाई करने की कोशिश करता है।

जितना ज्यादा कंपटीशन होगा उतना ही मुश्किल होगा नौकरी पाना लेकिन अगर आप सही तरीके से पूरी जानकारी हासिल करके थोड़ी सी मेहनत करेंगे तो बैंक में जॉब पाना आपको मुश्किल नहीं लगेगा। परंतु ध्यान रहे कि हां मेहनत तो आपको करनी ही होगी चाहे आप सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं या प्राइवेट बैंक में।

मेहनत करना ही इकलौता तरीका है किसी भी बैंक में नौकरी पाने का। क्योंकि हर साल बैंक में नौकरी के लिए बहुत सारे देखा जाए तो एक तरह से कह सकते हैं कि अनगिनत रिज्यूम पहुंचते हैं इंटरव्यू के लिए।

अर्थात लगभग अनगिनत लोग इंटरव्यू देते और जॉब पाने की कोशिश करते हैं बैंक में। इसीलिए बहुत ही आवश्यक है आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल्स पर काम करना और अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना अगर आप बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं।

वैसे तो बैंक में बहुत से अलग-अलग पद और अलग-अलग पोस्ट होती है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। हम आपको यहां कुछ वैकेंसी इसकी लिस्ट बताने जा रहे हैं जो अक्सर बैंकों में निकलती रहती है:

  • एकाउंटिंग कंसलटेंट
  • क्लर्क
  • साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर
  • कंप्यूटर प्रोग्राम ऑफिसर
  • असिस्टेंट मैनेजर
  • स्पेशलिस्ट Cadre ऑफिसर
  • प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
  • चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफीसर
  • आरटीआई कंसलटेंट
  • जूनियर एसोसिएट
  • असिस्टेंट फॉर पीडब्ल्यूडी
  • सेकंड डिवीजन क्लर्क

बैंक में नौकरी करने की पोस्ट की लिस्ट इन English:

  • Security officer
  • Probationary officer (PO)
  • Clerk
  • Assistant
  • Specialist cadre officer
  • Assistant for PWD
  • Branch head and assistant manager
  • Second division clerk
  • Computer program officer
  • Cybersecurity officer
  • Clerical cadre under sports quota
  • Junior associate
  • Forex officer and integrated treasury officer
  • RTI consultant
  • Accounting consultant
  • Chief information security officer

बैंक में जॉब पाने के लिए तैयारी कैसे करें

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि बैंक में जॉब पाने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशनल बैकग्राउंड की जरूरत होती है।

इसलिए आपको बैंक में जिस जॉब के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उसकी क्वालिफिकेशन का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक होगा कि उस पद के लिए बैंक वालों को कौन सी क्वालिफिकेशन या कौन सी योग्यता वाले व्यक्ति भर्ती करने हैं।

Read: 1000+ Daily Use English Sentences with Hindi Meaning

इसी के साथ आपको आयु सीमा का भी ध्यान रखना होगा। आयु सीमा अलग-अलग पदों के हिसाब से तय की जाती है बैंकों द्वारा जो आपको पता करना होगा।

  • सबसे पहले तो आप के पास 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। अर्थात आपने 12वीं कक्षा पास कर ली हो।
  • इसके बाद आपको चाहिए ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट। चाहे ग्रेजुएशन आपने किसी भी स्ट्रीम या किसी भी विषय पर पूरी की हो।
  • अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन में बैंकिंग सेक्टर से संबंधित ही सब्जेक्ट लिए हैं तो आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा बैंकिंग एग्जाम मैं अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना।
  • अगर आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं फिलहाल तो आपके लिए बहुत ही आवश्यक है ग्रेजुएशन के साथ ही आप अपने कम्युनिकेशन स्किल्स पर भी ध्यान दें और अपनी अंग्रेजी को भी इंप्रूव करें।
  • Self-Introduction देना आपको बहुत अच्छी तरह से आना चाहिए। अपना पूरा परिचय देने की तैयारी कीजिए जिसमें आपको अपने बारे में, अपने एक्सपीरियंस के बारे में, अपने स्किल्स और अपनी काबिलियत के बारे में बताना बहुत ही आवश्यक है।
  • आजकल ऐसे बहुत से इंस्टिट्यूट मौजूद है जो बैंक की एग्जाम और बैंक की जॉब की तैयारी करवाते हैं। आप ऐसे इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन कर सकते हैं अगर चाहे तो।
  • बेसिक कंप्यूटर कोर्स करना भी जरूरी है। ताकि आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो सके कि कंप्यूटर चलाते कैसे हैं।
  • IBPS और SBI के द्वारा जो भी जॉब वैकेंसी निकलती है उस पर नजर रखिए और उस पर अप्लाई जरूर कीजिए।
  • आप Banking exams की preparation के लिए एक timetable ज़रूर बनाएं, जिससे कि आप अपने कीमती समय को सही से manage व उपयोग करना शुरू कर सकें बिना एक भी मिनट को waste किये।
  • बैंकिंग की परीक्षा में General Knowledge के बहुत से प्रश्न पूछे जाते हों। इसीलिए बहुत आवश्यक है आपका अपनी General Knowledge (सामान्य ज्ञान) को improve करना।
  • सामान्य ज्ञान प्राप्त करने के लिए रोज़ अखबार पढना और news देखना काफी फायदेमंद रहता है। इससे आपकी knowledge बहुत ही ज्यादा बढ़ेगी।
  • Banking exams के पिछले साले के प्रश्नों का अध्ययन ज़रूर करना चाहिए आपको। इससे आप पूरी तरह समझ पायेंगे कि exams में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और आप अच्छे से तयारी कर पाएंगे।
  • अंत में बहुत ही मेहेत्वपूर्ण है कि आपके अन्दर आत्मविश्वास की कमी बिलकुल भी नहीं होनी चाहिए। आत्मविश्वास पूरी तरह होना ही आपको interview में कामयाबी दिलाएगा।

इन सभी बताए गए और ऊपर दिए गए पॉइंट्स पर ध्यान रखते हुए आपको तैयारी करनी है। इसी के साथ जैसे हमने बताया था कि बैंक में नौकरी पाने के लिए तीन चरण होते हैं तीन परीक्षाएं होती हैं जो कि हैं:

  • Pre-Exam
  • Main Exam
  • Interview

इन सभी चरणों में आपको उत्तीर्ण होना पड़ेगा पास होना होगा उसके बाद ही आपको नौकरी मिलेगी।

बैंक में जॉब कैसे पाए से जुड़े प्रश्न – FAQs

बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

अगर आपने 12वीं पास कर राखी है, तो आपको IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) के द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होगा। पास होते ही आपको किसी भी बैंक में नौकरी मिल सकती है। अगर आपको किसी भी बैंक में क्लेर्क या डाटा एंट्री की नौकरी चाहिए तो आपको बहुत आसानी से नियुक्त किया जा सकता है इस परीक्षा में पास होते ही। पर यह ध्यान रहे कि अगर आप क्लेर्क या डाटा एंट्री की जॉब करना चाहते हैं बैंक में तो आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना अनिवार्य है और साथ ही आपको टाइप करना भी आना चाहिए।

बैंक की नौकरी के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

बैंक क्लर्क के लिए क्या पढाई चाहिए? (Bank Clerk Qualification) – अगर आप बैंक क्लर्क बनना चाहते हैं किसी भी बैंक में तो बहुत ही आवश्यक है कि आपके पास Graduation की डिग्री होनी चाहिए। अगर आपने ग्रेजुएशन की हुई है तो आपको बहुत आसानी से बैंक में क्लेर्क की जॉब मिल सकती है।

बैंक की नौकरी के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

बैंक की नौकरी के लिए आप किसी भी स्ट्रीम में या किसी भी सब्जेक्ट के साथ अगर आपने ग्रेजुएशन कर राखी है तो आपको नौकरी मिल सकती है। पर अगर आप ज्यादा पढाई करते हैं या Accounts की स्ट्रीम में पढाई करते हैं तो आपके तरक्की करने के मौके बहुत हो जाते हैं। साथ ही आपको Banking & Financial Awareness, Current Affairs और General Knowledge की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। अगर आपकी पकड़ Financial Studies और Business Accounting पर अच्छी है, अर्थात आपको इन विषयों पर अच्छी जानकारी है तो आपको बहुत बढ़िया पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है बैंक में।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों इसी के साथ अब हम उम्मीद करते हैं कि बैंक में जॉब कैसे पाए से जुड़ी पूरी जानकारी प्रत्येक जानकारी आपको मिल गई होगी। और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद भी आया होगा

यहां हमने बहुत ही डिटेल में आपको बताने की कोशिश और समझाने की कोशिश की है कि सरकारी बैंक में जॉब कैसे पाए? बैंक में जॉब के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए और 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए? बैंक में जॉब के लिए तैयारी कैसे करें इत्यादि।

दोस्तों अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी बैंक में जॉब कैसे पाएं से संबंधित कोई भी आपके मन में प्रश्न है या कोई सुझाव है यह कोई अधिक जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं हमसे तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें।


Leave a Comment