Spoken English Tips in Hindi (घर बैठे अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें): अगर आप सच में चाहते हैं कि आपके इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स और भी ज्यादा बेहतर हो तो आपको चाहिए कुछ ऐसी आसान टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी इंग्लिश को और भी ज्यादा बेहतर बना सकें और इंग्लिश इंटरव्यू के लिए अच्छी तरह तैयार हो सके।
Spoken English Tips: अगर आप English बोलना सीखना चाहते हैं तो इन 10 तेरीकों को ज़रूर अपनाएं। आइये जानते हैं घर बैठे English बोलना (अंग्रेजी बोलना) कैसे सीखें।
घर बैठे English बोलना कैसे सीखें – Super Tips
How to Improve English Speaking Skills: अगर आप किसी से भी पूछेंगे कि अंग्रेजी सीखने का सबसे बेहतर और सबसे बढ़िया तरीका क्या है तो वह आपसे यही कहेगा कि बोलने की प्रैक्टिस जितनी ज्यादा हो सके उतनी ज्यादा करिए।
एक बार किसी भी तरह थोड़ी सी मेहनत करके अगर आप अंग्रेजी बोलना सीख जाए तो फिर आपके अंग्रेजी बोलने के स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए अनगिनत तरीके मौजूद हैं।
अगर आप भी अपनी अंग्रेजी बोलने के स्किल्स में सुधार करना चाहते हैं या इंप्रूव करना चाहते हैं अपने इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स को तो नीचे बताए गए 10 टिप्स को फॉलो जरूर करें।
अंग्रेजी में बोलने को अपनी आदत बनाएं
सबसे पहली बात तो आपको कॉन्फिडेंट रहना है अंग्रेजी बोलते समय और जितना हो सके उतना ही ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से अंग्रेजी में ही बात करने की कोशिश करें।
अगर आपको यह डर लगता है कि आप गलतियां करेंगे बोलते समय तो इसमें आपको संकोच बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई भी नई चीज सीखते समय गलतियां तो होंगी ही और हर इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है।
इसीलिए जितना अधिक आप अंग्रेजी में बोलेंगे और बात करेंगे और प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आप अपने एक्सपीरियंस और गलतियों से सीखेंगे तभी आपकी वोकैबलरी बेहतर बन पाएगी। करना आपको सिर्फ इतना ही है कि अंग्रेजी बोलने को अपनी आदत बना लेना है जब भी जिस से भी जहां भी कहीं बात करें अंग्रेजी में ही कोशिश करें कि आप बात करें उससे।
याद रखिए कि कोई भी नया काम जब आप शुरू करते हैं तो पहले ही दिन से उसे बहुत बढ़िया तरीके से अंजाम नहीं दे पाते। हर चीज में वक्त लगता है और अंग्रेजी एक भाषा है जिसे बोलने लिखने पढ़ने में वक्त लगेगा। इसीलिए आपको प्रैक्टिस करनी है कि जितना ज्यादा बोल सके उतना ज्यादा बोलने की कोशिश करें अंग्रेजी में।
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जरूर करें (Use Technology)
अंग्रेजी सीखने के लिए स्मार्टफोन एक बहुत ही कमाल की चीज़ है अगर आप उसे सही तरीके से इस्तेमाल करना जानते हैं। किसी भी अखबार से 1 या 2 पैराग्राफ निकाल कर उन्हें पढ़िए और अपने स्मार्टफोन में रिकॉर्ड करके दूसरों को सुनाइए और उनसे सलाह दीजिए कि उन्हें आप की बोली गई अंग्रेजी कैसी लगती है।
Read: 1000 Roj bole jane wale English Sentences
आप जरूर अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और यूट्यूब पर आजकल बहुत से ऐसे चैनल्स है जो आपको रोज अंग्रेजी बोलना सही तरीके से सिखाते हैं। आप उन चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और उनकी मदद से रोज कुछ नया सीख सकते हैं जिससे कि आपकी अंग्रेजी बहुत ज्यादा इंप्रूव होगी और सुधरेगी।
ऐसा ही एक YouTube Channel है The Grammar Game, जिस की मदद से आप रोज़ कुछ नया सीख सकते हैं और अपनी अंग्रेजी को सुधार भी सकते हैं, improve भी कर सकते हैं और अगर आप बिलकुल नए हैं और शुरू से अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो आप सीख सकते हैं।
सुनना भी तो जरूरी है (Listen Carefully)
आप सही से अंग्रेजी शब्द तभी बोल पाएंगे जब आपको उनका सही उच्चारण पता होगा और सही उच्चारण सीखने के लिए हैं आप अंग्रेजी गाने सुनना शुरू कीजिए और अंग्रेजी के समाचार भी देखिए। जितना सादा और ध्यान पूर्वक आप सुनने की कोशिश करेंगे उतना ही ज्यादा आप सीख पाएंगे।
जो कुछ भी आप समाचार या इंग्लिश गानों में सुने कोशिश कीजिए उसे उसी तरह अपने मन में दोहराने की या उसे ही कॉपी कर कर उसी तरह बोलने का प्रयास कीजिए। और साथ ही आप यह भी कोशिश कीजिए कि उन सेंटेंसेस में कौन से ऐसे शब्द हैं जो बहुत ही ज्यादा ध्यान देने वाले हैं जोड़ देने वाले हैं।
Read: 13 Ways – English Sikhne ka Aasan Tarika – जानिये English सिखने के सही तरीके
उन शब्दों को लेकर आप कुछ और नए सेंटेंसेस और वाक्य बनाने की कोशिश कीजिए अपने आप। ऐसा करने से आपकी अंग्रेजी बहुत ज्यादा सुधरेगी और आप बहुत अच्छी अंग्रेजी बहुत जल्दी बोल पाएंगे।
पढ़ते वक्त आवाज ऊंची रखो (Read Aloud)
आपको दिन में कम से कम आधा घंटा या 1 घंटा निकाल कर अखबार या मैगजीन पढ़ने की कोशिश करनी है और वह भी ऊंचा ऊंचा बोलकर। हर एक शब्द अखबार या मैगजीन का जो भी आप पढ़ेंगे वह बहुत ही साफ और स्पष्ट होना चाहिए और यह होने के लिए आपको उससे थोड़ा ऊंचा ऊंचा बोलना होगा।
अंग्रेजी बोलना सीखने का यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है क्योंकि जब आप ऊंचा ऊंचा बोलते हैं तो आप स्पष्ट बोलते हैं हर एक शब्द को पूरा ध्यान देकर बोलते हैं।
आपकी जरूरत है सिर्फ यह देखना कि आप जो बोल रहे हैं वह साफ और अच्छा लगना चाहिए आपको आपको ग्रामर पर ध्यान देने की या चिंता करने की फिलहाल जरूरत बिल्कुल नहीं है सिर्फ अपने बोलने पर फोकस कीजिए ध्यान दीजिए।
कुछ नया सीखे और रोज सीखें
आपको कम से कम एक शब्द रोज सीखना चाहिए जो आपके लिए बिल्कुल नया हो। एक नया शब्द रोज सीख कर और उसका चयन करके आपको उससे अलग-अलग वाक्य बनाने चाहिए।
उस एक शब्द से जितने ज्यादा वाक्य आप बना सके उतने ही ज्यादा वाक्य बनाइए और तब तक इस एक्सरसाइज का अध्ययन करें जब तक आपको निश्चित रूप से यह पक्का ना हो जाए कि आप इसका पूरी तरह सही प्रयोग करना सीख चुके हैं।
अंग्रेजी फिल्में देखनी जरूरी है (Hollywood Movies)
दोस्तों कुछ भी सुनने से ज्यादा हमारे दिमाग में चीजें बैठती हैं जब हम कुछ आंखों से देखते हैं। दृश्य में आने वाली चीजे हमारे सबकॉन्शियस माइंड में घर कर जाती हैं और जिंदगी भर हमारे दिमाग में रहती हैं। इसीलिए बहुत ही जरूरी है अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए कि आप अंग्रेजी मूवीस अर्थात फिल्में देखें।
Read: Fluent English Kaise Bole aur Sikhe (Steps to Speak English Fluently)
जब भी आपको अंग्रेजी फिल्म देखें तो नए शब्दों को एक डायरी या एक नोट पैड पर अवश्य नोट कर लें और उसके उच्चारण पर पूरी तरह ध्यान देना चाहिए आपको। उस शब्द का मतलब क्या है और उसे किस तरह और कहां इस्तेमाल किया गया है यह भी आपको सीखना बहुत जरूरी है।
कोशिश करिए कि एक्टर्स जो भी आपको पसंद आते हैं उनकी नकल कर सके और उन्हीं की तरह बोलने की कोशिश कीजिए उन्हीं के अंदाज में अंग्रेजी में इससे आपकी अंग्रेजी बोलने के स्किल्स से बहुत ज्यादा सुधरेंगे।
नए दोस्त बनाइए (Online and Offline)
अगर आप कुछ नए दोस्त बना सकते हैं तो बनाइए पर कोशिश कीजिए कुछ ऐसे दोस्त ढूंढने की जो अंग्रेजी बोलने वाले हो या फिर अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हो वह भी। ऐसे कुछ दोस्त बना कर आप उनसे बहुत अच्छी तरह आपने क्या सीखा और उन्होंने क्या सीखा यह सब साझा कर सकते हैं शेयर कर सकते हैं।
ऐसे दोस्तों से बात करके आपको और भी कॉन्फिडेंस आएगा और आप दोनों एक दूसरे की मदद कर पाएंगे अंग्रेजी बोलना सीखने में। आजकल तो वैसे ही टेक्नोलॉजी का योग्य है आप फेसबुक जैसी ऐप पर नए दोस्त ढूंढ सकते हैं यह ग्रुप सभी ज्वाइन कर सकते हैं जहां आपको अनगिनत अंग्रेजी सीखने वाले लोग बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे।
जितना ज्यादा हो सके उनसे उतना ज्यादा अंग्रेजी में ही चैटिंग करिए या फिर अंग्रेजी में ही फोन पर बात कीजिए। ऐसा करने से आप रोज कुछ नया सीखेंगे और रोज कोई ना कोई नया आईडिया आपको मिलेगा अपनी अंग्रेजी को बेहतर बनाने का। नए शब्द और नए सेंटेंसेस आप दोनों बात करते-करते सीख पाएंगे।
अंग्रेजी को बनाइए अपना सबसे मनोरंजक खेल
यूट्यूब पर कुछ ऐसे वीडियोस देखिए अंग्रेजी के जिसमें आपकी रुचि है। अगर आपको कुकिंग करना अच्छा लगता है तो कुकिंग वाले वीडियोस यूट्यूब पर इंग्लिश में देखिए उससे आप रोज कुछ नया सीखेंगे।
अगर आपको क्रिकेट पसंद है तो यूट्यूब पर इंग्लिश कमेंट्री वाले क्रिकेट मैचेस देखिए जहां पर आप सिर्फ और सिर्फ अपने मनोरंजन को इंग्लिश में देख रहे हैं। अंग्रेजी सीखते हुए आप जितना ज्यादा उस लेसन को चैप्टर को या तरीके को इंजॉय करेंगे और आनंद लेंगे उतने ही ज्यादा बढ़िया अंग्रेजी वक्ता आप बनेंगे।
Read: 250+ Daily Use English Words with Hindi Meaning
दोस्त के साथ ही बहस करो (Argue with Friends)
जब भी आपको कोई दोस्त मिले या आप अपने किसी मित्र से मिलने जाए तो कोशिश कीजिए कि जिस पी विषय में आपकी रूचि हो या जिसकी भी आपको नॉलेज और ज्ञान ज्यादा हो जिस भी विषय पर उस विषय पर अपने दोस्त से अंग्रेजी में कोई न कोई बहस छेड़ दें। अगर वह दोस्त भी यही कोई तरीका ढूंढ रहा है कि घर बैठे अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें तो और भी बेहतर है।
कोशिश कीजिए कि आप अपने दोस्त से अपना पॉइंट अपनी बात मनवाने के लिए जितना हो सके उतना ज्यादा अंग्रेजी का प्रयोग कीजिए कुछ ऐसे शब्दों और कुछ ऐसे वाक्यों का प्रयोग कीजिए या प्रयोग करने की कोशिश कीजिए जिनसे आप अपने दोस्त से यह मनवा सके कि आप सही हैं और वह गलत।
और जब आपका दोस्त बदले में अपनी बात रखें तो उसे कृपया कर बहुत ही ध्यान से सुनिए क्योंकि जब उसकी बात आप पूरे ध्यान से सुनेंगे तभी एक प्रभावशाली ढंग से आप उसके खिलाफ एक बेहतर उत्तर दे पाएंगे और बहस कर पाएंगे अपना पक्ष रखने के लिए अंग्रेजी में।
शब्दकोश का इस्तेमाल कीजिए (Dictionary)
दोस्तों आजकल इंटरनेट ने इतनी तरक्की कर ली है कि बहुत से शब्दकोश वेबसाइट ऐसी हैं जिन पर आप कोई भी शब्द का मतलब भी ढूंढ सकते हैं और उसके उच्चारण को भी सुन सकते हैं जिससे आपको किसी भी शब्द का सही उच्चारण पता लगेगा।
इतना ही नहीं ऐसे बहुत से शब्दकोश एप्स भी है जो आपके स्मार्टफोन में आप इंस्टॉल कर सकते हैं और कभी भी कहीं भी अपने साथ रख सकते हैं जो आपको बहुत ही काम आएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप इन एप्स और वेबसाइट पर इतना ज्यादा निर्भर ना हो जाए कि आप इनके बिना कुछ कर ही ना पाए।
आपको चाहिए कि सबसे पहले तो किसी भी शब्द या किसी भी वाक्य को खुद ही कहने की कोशिश करें जिस तरह भी आप कहते हैं या कह सकते हैं और उसके बाद बाद में देखिए कि क्या आप का उच्चारण उस शब्द को बोलने का सही था या नहीं। इन एप्स इन वेबसाइट्स का इस तरह से उपयोग ही सही रहेगा आपके लिए।
इंग्लिश बोलना कैसे सीखें?
इंग्लिश बोलना कैसे सीखे को अगर आप समझना चाहते हो तो आज यहां हम कुछ स्टेप्स के तरीके से आपको बहुत आसानी से समझने की कोशिश करेंगे जिससे आप इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।
बस आपको करना सिर्फ यह है कि नीचे दिए गए सभी स्टेप्स और पॉइंट्स को आपको पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ना चाहिए और साथ ही अपनी रोजाना जिंदगी में इनका पालन करें जिससे कि आप इंग्लिश बोलना कैसे सीखे के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और एक अच्छे वक्ता बन पाएंगे अंग्रेजी के।
रोज बोले जाने वाले इंग्लिश वाक्य को अच्छी तरह समझें
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे कि अगर बात करें तो एक बहुत ही बेहतरीन टिप आपके लिए सबसे पहले यह है कि आप जो भी बोलते हैं उसे समझने का प्रयास करें। इतना ही नहीं जिन भी शब्दों का आप चयन करते हैं और प्रयोग करते हैं अपने वाक्यों में हर एक शब्द का अर्थ आपको पता होना चाहिए।
बहुत बार बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें अंग्रेजी में बोलना तो आता है मगर वह सही शब्दों का सही समय पर चयन नहीं कर पाते। और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपको सही शब्द तो पता होते हैं पर उन्हें आप अपने वाक्यों में डालकर सही वाक्य बना नहीं सकते। इसीलिए बहुत ही आवश्यक है रोज बोले जाने वाले अंग्रेजी वाक्यों का आपको अध्ययन करना चाहिए।
अंग्रेजी अखबार पढ़कर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश कीजिए
अब हम बात करेंगे इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे की अगली टिप के बारे में। आपको करना सिर्फ यह है कि रोज एक अंग्रेजी का अखबार उठाकर थोड़ा सा पढ़िए। अखबार के लगभग दो या तीन आर्टिकल्स पढ़ने के बाद उनके बारे में अपने मन में विचार कीजिए। बस यह ध्यान रहे कि उन आर्टिकल्स के बारे में जो कुछ आपने पढ़ा है और सोच रहे हैं अपने मन में अंग्रेजी में ही आपको उनके बारे में सोचना है।
अगर आपकी सोच अंग्रेजी में चलने लगेगी तो आप इंग्लिश में बोलना अच्छे से सीख पाएंगे। आपने जो कुछ अखबार में पढ़ा है उसे सोने की कोशिश कीजिए कुछ इस तरह से जैसे कि आप अंग्रेजी में वही न्यूज़ या वही खबर अपने किसी मित्र या सगे संबंधी को सुना रहे हैं।
और आपको वह खबर अंग्रेजी में ही सुननी है अपने मन में। बस यह ध्यान रहे कि आपको अगर लगता है कि आप बहुत ज्यादा गलतियां कर रहे हैं अपने मन में अंग्रेजी बोलते हुए तो आपको किसी भी तरह की घबराहट नहीं लानी है। आपको सिर्फ यह ध्यान रखना है कि गलतियां करने से ही आप में सुधार आएगा।
अंग्रेजी मैगजीन पड़े (Read English Magazines)
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे की अगली टिप के बारे में बात करते हैं और वह है की आपको रोज नियमित रूप से कम से कम 15 से 20 मिनट कोई भी इंग्लिश मैगजीन लेकर बैठता है और पढ़ना है।यह एक बहुत अच्छी आदत है जो कि आपको बहुत कुछ सिखाएगी क्योंकि मैगजीन में आपको बहुत से ऐसे शब्द प्राप्त होंगे जिनसे रोज आप कुछ नया सीख पाएंगे।
आपको 5 से 7 नए शब्द रोज सीखने हैं और उनका अर्थ ढूंढ कर उन्हें समझाने की कोशिश करना है। इतना ही नहीं जब कभी आप किसी से अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें शब्दों को जो अपने नए सीखे हैं का प्रयास करने की और का इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। ऐसा करने से कुछ ही हफ्तों में आपकी अंग्रेजी बहुत बेहतरीन आपको लगने लगेगी और हो जाएगी।
अंग्रेजी गीत सुने (English Songs)
आपको चाहिए कि जब भी आप फ्री बैठे हो तब आप कोशिश कीजिए की अंग्रेजी गाने आपके आसपास ज्यादातर चलते रहे जिन पर आपका ध्यान जाए। यह एक बहुत अच्छी आदत है अगर आप अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं तो। अंग्रेजी मूवी जिस तरह देखनी जरूरी है आपके लिए इस तरह अंग्रेजी गाने सुनना भी बहुत ही आवश्यक है।
अगर आपको समझ आए या ना आए, आपको निराश नहीं होना बस सुनते रहना है जिससे आप कुछ ही महीना बाद देखेंगे की आपको थोड़ा-थोड़ा वह गाने समझ आने लगेंगे। अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए यह भी एक बहुत ही बेहतरीन कदम होगा। जब आपको थोड़ा-थोड़ा अंग्रेजी गीत समझ आने लग जाए तो आपको कोशिश करनी है उन्हें गीतों को गुनगुनाने की और गाने की।
जब आपको थोड़े-थोड़े शब्द और लिरिक्स समझ आने लग जाए और आप गाना गाना शुरू कर दें तब आपको उन शब्दों को और अच्छी तरह समझ कर उन्हें अपनी रोजाना जिंदगी में वाक्य में प्रयोग करने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करने से आप बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलना भी सीख जाएंगे।
इंग्लिश ग्रामर पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है
अगर आप अच्छे से इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो आपको शुरू-शुरू में इंग्लिश ग्रामर पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है।क्योंकि अगर आप इंग्लिश ग्रामर पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपको बहुत ही ज्यादा सोचना पड़ेगा कोई भी वाक्य का निर्माण करने के लिए।
और जितना ज्यादा समय आप लगाएंगे इंग्लिश बोलने के लिए उतना ही समय आपको लगेगा अच्छी इंग्लिश सीखने और समझने के लिए या फिर एक अच्छा अंग्रेजी का वक्ता बनने के लिए। इसीलिए ग्रामर पर ध्यान दिए बिना आप अपने अंग्रेजी बोलने पर और अंग्रेजी बोलने का अध्ययन करने पर ध्यान केंद्रित कीजिए।
जितना हो सके उतना ज्यादा लोगों से और अपने दोस्तों से या अपने सगे संबंधियों से और घरवालों से अंग्रेजी में बात करने की कोशिश कीजिए बिना ग्रामर के बारे में कुछ सोचे। जब आपको अच्छी अंग्रेजी बोलना आ जाए और आप थोड़ा कॉन्फिडेंस गेन कर पाए, तब आप बाजार से इंग्लिश ग्रामर की कोई भी पुस्तक खरीद कर इंग्लिश ग्रामर सीख सकते हैं।
या फिर आप YouTube पर The Grammar Game इंग्लिश चैनल को सब्सक्राइब करके इंग्लिश ग्रामर बहुत ही आसानी से खेल-खेल में सीख सकते हैं।
अंग्रेजी के टंग ट्विस्टर की प्रेक्टिस
हम सभी जानते हैं की टंग ट्विस्टर्स कितने मुश्किल होते हैं बोलने में। आपको चाहिए कि ऐसे ही कुछ टंग ट्विस्टर्स को रोज बोलने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा करने में सफल हो गए तो आप बहुत जल्दी-जल्दी और तेजी से अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं। ऐसा करने से अंग्रेजी बोलना आपको कुछ मुश्किल नहीं लगेगा।
आपको सिर्फ यह ध्यान रखना है कि जितने भी उपाय हम जैसे-जैसे बताते जा रहे हैं आपको उनकी रोजाना प्रैक्टिस करनी बहुत ही ज्यादा आवश्यक है अगर आप सच में इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो। क्योंकि एक प्रेक्टिस ही है जो आपको अच्छी तरह इंग्लिश बोलना सिखा सकती है और कुछ नहीं। जब तक आप प्रेक्टिस नहीं करेंगे अच्छी तरह मन लगाकर तब तक आप अच्छी अंग्रेजी बोलना नहीं सीख सकते।
ग्रुप डिस्कशन सिखाएगा अच्छी अंग्रेजी बोलना
अब ग्रुप डिस्कशन करने के लिए तो आपको आवश्यकता होगी किसी ग्रुप की। और इसमें सबसे ज्यादा सहायक आपके मित्र और सगे संबंधी साबित होंगे। आपको चाहिए कि अपने कोई भी दो-चार मित्रों के साथ आप किसी भी टॉपिक पर बात करनी शुरू कर दीजिए अंग्रेजी में।
अब चाहे टॉपिक किसी मूवी का हो या किसी लड़की का हो या क्रिकेट का हो या इंग्लिश बोलना कैसे सीखे या यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं या पैसे कैसे कमाए या कुछ भी। बस आपको अपने दोस्तों के साथ अंग्रेजी में ही बात करनी है और वह भी ग्रुप में – इसे कहा जाता है ग्रुप डिस्कशन। ग्रुप डिस्कशन एक बहुत ही शानदार तरीका है जिससे आपके सोचने समझने की शक्ति तेज होती है और बढ़ती है।
और इसी के साथ आपको बहुत से इंग्लिश वाक्य बोलने और सुनने को मिलते हैं जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। जब आप अपने दोस्तों के साथ किसी भी टॉपिक पर चर्चा करेंगे या विचार विमर्श करेंगे तो आपकी बहुत अच्छी इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस होगी और साथ ही आपका आत्मविश्वास भी बहुत अधिक स्तर पर बढ़ाने वाला है ऐसा करने से।
सेल्फ टेस्ट और रिकॉर्ड कीजिए अपनी आवाज
चलिए दोस्तों अब बात करते हैं इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे कि अगले चरण के बारे में। यहां आपको करना यह है कि एक पेपर पर आपको अपने लिए एक टेस्ट तैयार करना है अर्थात कुछ सवाल लिखते हैं। कुछ ऐसे सवाल जिनके आप अंग्रेजी में ही जवाब देंगे। लेकिन आपको अपने फोन का वॉइस रिकॉर्डर ऑन करना है और अपने सवालों के सारे जवाब आपको रिकॉर्ड करने हैं।
आपने जो जो सवाल अपने आप से पूछे हैं उनके इंग्लिश में सभी जवाब रिकॉर्ड करके बाद में आपको अपनी ही रिकॉर्डिंग को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनना है। आपको चाहिए कि आपको बहुत ध्यान से सभी शब्दों को सभी सेंटेंस को सभी जवाब को और एक-एक प्रनंसीएशन को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनना है और खुद को जज करके मार्क्स देने हैं।
जब आप ऐसा करेंगे तब आपको पता लगेगा कि आप कहां-कहां और क्या-क्या गलतियां कर रहे हैं। ऐसा करने से आप अपने आप को कहां और कैसे किस तरह सुधार सकते हैं यह जान पाएंगे और समझ पाएंगे। अच्छी इंग्लिश बोलनी सीखने के लिए यह करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि जैसे-जैसे आपकी मार्क्स बढ़ने लगेंगे वैसे-वैसे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ने लगेगा और आप अच्छी अंग्रेजी बोलना सीख पाएंगे।
सोशल मीडिया का लाभ उठाएं
अगर हम आज की युवा पीढ़ी की बात करें तो लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर है। चाहे हम फेसबुक की बात करें या ट्विटर की, लिंकडइन की बात करें या इंस्टाग्राम की। हम सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं पर इंग्लिश बोलना सीखने के लिए आपको चाहिए कि आप सोशल मीडिया का सही तरह से फायदा उठाना जानते हैं।
अब आपको सोशल मीडिया का फायदा कैसे उठाना है बहुत ही ध्यान पूर्वक यह सुनिए। आपको चाहिए कि कुछ बहुत बड़ी-बड़ी हस्तियां जो केवल इंग्लिश में बात करती है या फिर कुछ इंग्लिश तारा या अकाउंट्स को फॉलो कीजिए। और अब कोशिश कीजिए कि वह जो भी पोस्ट डालते हैं, उनके हर एक पोस्ट पर आपका काम से कम एक कमेंट कोई ना कोई होना चाहिए और वह भी इंग्लिश में।
आपसे गलती हो सकती है या आप गलती करेंगे लिखने में या कमेंट करने में तो लोग क्या कहेंगे या लोग क्या सोचेंगे – ऐसा आपको बिल्कुल नहीं सोचा है। जिस इंसान में सीखने की चाहत होती है कुछ भी वह किसी की परवाह नहीं करता और ना ही किसी के द्वारा की गई बेज्जती से घबराता है।
इसीलिए बिना डरे आपको इंग्लिश के कुछ पोस्ट्स पर इंग्लिश में कमेंट करना है। और बाकी लोगों के कमेंट्स भी बहुत ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और उनसे सीखना है कि आप आगे चलकर अपने कॉमेंट्स को और भी बेहतर कैसे बना सकते हैं।
जैसे-जैसे आप अपने आप को इंप्रूव करने की और बढ़िया कमेंट करने की कोशिश करेंगे वैसे-वैसे आपकी इंग्लिश और भी ज्यादा बेहतर होती जाएगी। इंग्लिश बोलना सीखने के लिए यह भी काफी महत्वपूर्ण कदम है और आप सही तरीके से सोशल मीडिया का फायदा उठाएंगे तो आप बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलना सीख पाएंगे।
अंग्रेजी में लिखे हुए आर्टिकल्स और ब्लॉग को पड़े
दोस्तों आज के समय की बात करें तो इंटरनेट हम सभी लोग इस्तेमाल करते हैं। हम सभी लोगों को जब कुछ सर्च करना होता है या ढूंढना होता है या कोई भी सवाल पूछना होता है तो हम गूगल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं।
अब आपको यह प्रण लेना होगा कि आज के बाद आप जो कुछ भी गूगल पर सर्च करेंगे या ढूंढेंगे वह सब इंग्लिश में ही ढूंढेंगे और इंग्लिश के आर्टिकल्स और ब्लॉग ही पढ़ने की कोशिश करेंगे। चाहे आपको यह ढूंढना हो की चाय कैसे बनाते हैं या इंग्लिश बोलना कैसे सीखे या घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे या अंग्रेजी कितने दिनों में सीखी जा सकती है या ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या कुछ भी।
हमने आपको यह सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया है। और समझना सिर्फ इसके माध्यम से हम यही चाहते हैं कि आप जो भी ऑनलाइन सर्च करते हैं गूगल पर वह सब अंग्रेजी में कीजिए और अंग्रेजी वाले आर्टिकल्स ही पढ़ने की कोशिश कीजिए।
अगर आप अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं तो एक तरीके से आपको कहीं ना कहीं अपने जीवन को अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए समर्पित करना होगा। और आपको पूरी लगन से यह सब काम करने होंगे जिनसे आप अपनी अंग्रेजी को और भी बेहतर बना सकते हैं और अच्छी अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं।
घर बैठे अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें से जुड़े FAQs
-
क्या हम घर पर इंग्लिश सीख सकते हैं?
घर पर बैठकर खुद प्रैक्टिस कर के अंग्रेजी सीखना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है पर यह नामुमकिन बिल्कुल नहीं है। जी हां दोस्तों बेशक आप घर पर बैठ कर खुद ही इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं। ऐसे बहुत से तरीके आज की दुनिया में उपलब्ध हैं जिनसे आप अपना अंग्रेजी बोलना, लिखना, सुनना और पढ़ना बहुत ही अच्छी तरह इंप्रूव कर सकते हैं या फिर अगर आप बिल्कुल नए हैं तो नए सिरे से सीख सकते हैं। ऊपर बताये गए टिप्स को फॉलो कीजिये।
-
इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले क्या करना पड़ेगा?
अगर आप बिल्कुल नए सिरे से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब की मदद लेनी चाहिए या फिर बच्चों की इंग्लिश किताबों की मदद लेनी चाहिए। यूट्यूब पर रोज एक वीडियो देखें और रोज कम से कम 5 नए शब्द सीखने की कोशिश करें और उन्हें वाक्यों में इस्तेमाल जरूर करें।
-
मोबाइल से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और आप मोबाइल से ही इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो आप बहुत से यूट्यूब चैनल से ऐसे हैं जो इंग्लिश बोलना रोज सिखाते हैं उनकी मदद ले सकते हैं। साथ ही आप फेसबुक पर भी बहुत से ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं और ऐसे लोगों से दोस्ती कर सकते हैं जो खुद अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और उनके साथ अंग्रेजी बोलने का अभ्यास कर सकते हैं।
Read: Common Mistakes in English Speaking (10 Most Common Mistakes)
दोस्तों ऊपर दिए गए कुछ टिप्स हमने ऐसे शेयर किए हैं जिससे आप इंग्लिश बोलना बहुत ही आसानी से और बहुत जल्द सीख सकते हैं अगर आप इन टिप्स को फॉलो करके इनकी प्रैक्टिस सही से नियमित रूप से करें तो।
बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं और जानना चाहते हैं कि इंग्लिश कैसे बोले तो इन टिप्स को फॉलो जरूर करें अगर आप भी इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो।
दोस्तों हमारा यह पोस्ट घर बैठे English बोलना (अंग्रेजी बोलना) कैसे सीखें आपको कैसा लगा कृपया कर नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें।
Bahut ache se samjaya dhanyawad
English
If you really want to learn English, you can follow the YouTube Channel: The Grammar Game
There’s a video in the post, you might would like to watch.
Thanks
Keep Learning 🙏🏻 Stay Blessed 🙏🏻