अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें (निवेश, बनाने के तरीके, मशीन की कीमत, मटेरियल, कच्छा माल, Profit, ट्रेनिंग) How to start Agarbatti Business in Hindi (पूरी जानकारी)
Agarbatti ka Business Kaise Kare: अगरबत्ती का उपयोग हमारे देश में कितना ज्यादा होता है यह तो हम सभी जानते हैं। भारत को देव भूमि कहा जाता है क्योंकि हमारा देश धार्मिक कार्यों में बहुत ही आगे है। और इसीलिए ही अगरबत्ती का उपयोग हमारे देश में बहुत ही ऊंचे स्तर पर किया जाता है। हमारे देश में लगभग सभी धर्म के लोग अगरबत्ती का उपयोग करते हैं।
इसके अलावा अगर देखा जाए तो जो भारतीय नेपाल, मलेशिया, UAE, बर्मा, श्रीलंका और विदेशों में रहते हैं वह भी अगरबत्ती का उपयोग करते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है कि इसकी मांग साल भर बाजार में रहती है इस बिजनेस में जहां तक हमने देखा है कभी मंदी नहीं आती।
बल्कि हम यह कह सकते हैं कि जब मंदी आती है तो अगरबत्ती का बिजनेस जोर पकड़ लेता है क्योंकि हर जगह मंदी के कारण पूजा-पाठ मंदिरों में और घरों में ज्यादा हो जाता है। इसीलिए अगरबत्ती की जरूरत और डिमांड भी बढ़ जाती है।
हमारा मानना तो यह है की अगरबत्ती का व्यापार करके आप पैसे तो कम आएंगे ही साथ ही आपको पुण्य भी बहुत ज्यादा मिलेगा। क्योंकि आपके द्वारा बनाया हुआ प्रोडक्ट भगवान की पूजा, प्रार्थना, अर्चना, आरती में इस्तेमाल होने वाला है। आपके द्वारा बनाया हुआ प्रोडक्ट हर जगह खुशबू और शांति भरा वातावरण फैलाने वाला है।
अब अगर हम वही बात करें त्योहारों की तो त्योहारों में अगरबत्ती की मांग बहुत ही बढ़ जाती है यह तो हम सभी जानते हैं। अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह और किस स्तर पर शुरू करना चाहते हैं क्योंकि यह व्यवसाय आप छोटे तौर पर घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो बड़े तौर पर भी शुरू कर सकते हैं।
यह घरों और मंदिरों में सुगंध तो फैलाने ही वाला है मगर साथ ही यह बहुत ही कीटनाशक और एंटीसेप्टिक गुणों से भी भरा होता है और साथ ही इसके और भी बहुत फायदे हैं।
अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें (Agarbatti Ka Business Kaise Start kare)
यह व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें रिस्क बहुत ही ज्यादा कम है क्योंकि इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत से अर्थात कम इन्वेस्टमेंट करके शुरू कर सकते हैं। जब आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहला और सबसे ज्यादा जरूरी काम होता है उस बिजनेस की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना।
चाहे किसी तरह का भी बिजनेस हो अगर आपको उसमें सफलता प्राप्त करनी है तो बहुत ही आवश्यक है उसकी पूरी जानकारी लेना और इसीलिए हम इस पोस्ट में अगरबत्ती बिजनेस की पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं। यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपका कोई भी सवाल बिना उत्तर के नहीं रह जाएगा अगर आप भी अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं।
- सबसे पहले आप यह निश्चित कर लें कि आप कितनी लागत इस बिजनेस में लगाना चाहते हैं, आप कितना इन्वेस्ट करना चाहते हैं।
- इसके बाद आप अपने बजट के हिसाब से एक प्लान बनाएं एक सूची तैयार करें इस बिजनेस को शुरू करने की।
- इस व्यापार में आपको किसी भी तरह की रुकावट ना आए और यदि आए तो आप ओम रुकावट ओं के सामने मजबूती से उनका सामना करने के लिए खड़े हो पाएं इसके लिए बहुत ही आवश्यक है कि आप बाजार में इसकी पूरी तरह रिसर्च कर ले, अर्थात अन्वेषण कर ले।
- आप केस लोकेशन व के स्थान पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं इसका चयन करें और साथ ही एक ऐसा समय भी निर्धारित करें कि कितने समय में आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और कोशिश करें कि उसी निर्धारित समय पर ही बिजनेस शुरू अवश्य करें।
- अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कच्चा सामान कहां से खरीदना है, शुरुआत में कितना खरीद कर आप शुरू करना चाहते हैं, बनाने की प्रक्रिया, पैकिंग कैसे और कितनी करवानी है इन सभी चीजों की एक लिस्ट और एक योजना पहले से ही तैयार करके रख ले।
अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल कहां से लें (Raw Material for Agarbatti Manufacturing Business)
अगरबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री आप बहुत ही आसानी से पूरे भारत में कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि:
- कोलकाता में बंधु ट्रेडिंग, आरूष एंटरप्राइज, दुर्गा इंजीनियरिंग, लोकनाथ अगरबत्ती जैसे बहुत से सप्लायर्स आपको आसानी से मिल जाते हैं।
- अहमदाबाद में साईं अमृत अगरबत्ती, अमूल अगरबत्ती वर्क्स, शांति एंटरप्राइज और केतन अगरबत्ती बॉक्स इत्यादि जैसे बहुत से अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा सामान बेचने वाले सप्लायर्स मौजूद है।
- दिल्ली में जय दुर्गा इनसेंस, दर्शनी अगरबत्ती कंपनी, रूप कमल अगरबत्ती कंपनी, दीया धूप एंड अगरबत्ती कंपनी इत्यादि जैसी बहुत ही ऐसी कंपनी है जो आपको अगरबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री सप्लाई करती हैं।
आप जिस भी शहर में रहते हैं इंटरनेट पर इस तरह की बहुत सी कंपनी और सप्लायर्स को ढूंढ कर अगरबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री Raw Material प्राप्त कर सकते हैं। हम नीचे कुछ लिंक दे रहे हैं जिनकी सहायता से आप अगरबत्ती बनाने की कच्ची सामग्री बेचने वाले सप्लायर्स को संपर्क कर सकते हैं:
- https://dir.indiamart.com/kolkata/agarbatti-raw-material.html
- https://www.justdial.com/Kolkata/Agarbatti-Raw-Material-Dealers/nct-10009160
- https://www.tradeindia.com/ahmedabad/agarbatti-raw-material-city-178823.html
- https://www.exportersindia.com/ahmedabad/agarbatti-raw-material.htm
अगरबत्ती के बिजनेस के लिए स्थान का चयन (Location)
जैसा कि हमने पहले बताया कि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं तो अगर आप इसे एक छोटे स्तर पर शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो बेशक आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
परंतु वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि थोड़े से बड़े पैमाने पर बड़े स्तर पर इस बिजनेस की शुरुआत करें तो हम आपको यह जरूर बता देना चाहेंगे कि इस बिजनेस की शुरुआत बड़े स्तर पर करने के लिए आपको कम से कम 100 गज के जितने एरिया की जरूरत पड़ने वाली है। तो यह बिजनेस शुरू करने के लिए आप उसी तरह के स्थान का चयन करें।
Read: नौकरी पाने के उपाय (Naukri Pane ke Super Upay) – गारंटी
अगरबत्ती बनाने में कितना समय लगता है?
अगरबत्ती बनाने का समय आपके कार्य करने की क्षमता और साथ ही आपके द्वारा खरीदी गई मशीन पर भी निर्भर करता है। अगर आप घर बैठकर अगरबत्ती अपने हाथों से बना रहे हैं या किसी और से बनवा रहे हैं जो अपने हाथों से बना रहा है तो अगरबत्ती बनाने का समय पूरी तरह कर्मचारी के कार्य पर निर्भर करता है। उसकी तेजी, चुस्ती, स्फूर्ति पर निर्भर करता है।
वही अगर आप अगरबत्ती बनाने के लिए एक ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप मशीन द्वारा 1 मिनट में 100 से 200 अगरबत्ती तक बना सकते हैं।
अगरबत्ती बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश (Investment to start Agarbatti manufacturing business)
अगरबत्ती का बिजनेस घर बैठे: जैसा कि हमने बताया कि आप इस बिजनेस को घर बैठे अपने हाथों से अगरबत्ती बनाकर भी शुरू कर सकते हैं। तो अगर आप यह बिजनेस घर बैठे अपने हाथों से अगरबत्ती बनाकर शुरू करना चाहते हैं बिना मशीन के तो आपका खर्चा लगभग यह बिजनेस स्टार्ट करने का ₹16,000 तक लग सकता है।
अगरबत्ती का बिजनेस मशीन के साथ: अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं एक ऑटोमेटिक मशीन लेकर थोड़े बड़े स्तर पर तो तो आपका निवेश लगभग ₹6,00,000 तक का हो सकता है।
अब यही अगर केवल मशीन की बात करें तो इसकी मैनुअल मशीन करीब ₹16,000 तक की है, सेमी ऑटोमेटिक मशीन आपको पड़ती है करीब ₹95,000 तक की और हाई स्पीड मशीन जो बहुत ही जल्द ज्यादा अगरबत्ती बनाने का काम करती है उसकी कीमत होती है लगभग 1.25 लाख रुपए तक।
अगरबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री (Raw Material)
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं अगरबत्ती बनाने में काम आने वाली कौन-कौन सी कच्ची सामग्री अर्थात कच्चा माल उपयोग होता है इतना ही नहीं साथ में हम आपको बताएंगे उसकी मात्रा और उसकी कीमत के बारे में भी।
आप अपने बिजनेस और अपने बिजनेस की आवश्यकता के अनुसार इस सामग्री की मात्रा को कम या ज्यादा कर सकते हैं अपने हिसाब से जैसा भी आप चाहे।
कच्ची सामग्री | मात्रा | मूल्य |
---|---|---|
सफ़ेद चिप्स पाउडर | 1 Kg | ₹ 25 |
चन्दन पाउडर | 1 Kg | ₹ 38 |
चारकोल डस्ट | 1 Kg | ₹ 13 |
जिगात पाउडर | 1 Kg | ₹ 67 |
बांस स्टिक | 1 Kg | ₹ 124 |
पेपर बॉक्स | 1 Dozen | ₹ 76 |
कुप्पम डस्ट | 1 Kg | ₹ 85 |
रैपिंग पेपर | 1 Packet | ₹ 39 |
परफ्यूम | 1 Piece | ₹ 430 |
डीइपी | 1 Liter | ₹ 135 |
घर बैठे हाथ से अगरबत्ती कैसे बनाएं (How to Start Agarbatti Business at Home)
सबसे पहले तो यह समझ लेते हैं कि आमतौर पर दो तरह की अगरबत्ती या देखने को मिलती हैं जिनमें से एक होती है मसाला अगरबत्ती और दूसरी होती है सुगंध फैलाने वाली सुगंधित अगरबत्ती। अगरबत्ती बनाने के लिए लकड़ी का पाउडर, जिगात पाउडर और चारकोल पाउडर के मिश्रण की आपको आवश्यकता होती है, इस मिश्रण को हम अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर भी कहते हैं।
करीब 3 किलो अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर खोलें और उसमें एक से डेढ़ लीटर पानी मिलाकर उसे बहुत ही अच्छी तरह गाढ़ा करके गूंथ लें।
इस गूथे हुए मिश्रण से आप करीब 3 किलो अगरबत्ती बहुत ही आराम से बना सकते हैं (समय अगरबत्ती बनाने वाले की तेजी, चुस्ती और स्फूर्ति पर निर्भर करता है). इस मिश्रण से अगरबत्ती बनाने के बाद आपको उसे बांस की पतली सी स्टिक या छड़ी के ऊपर चिपका देना है और हाथ से ही इसे रोल करना है।
Read: Jio Phone se Paise Kaise Kamaye (2022 में Online ₹16,000)
और अगर आप सुगंधित अगरबत्ती या बना रहे हैं तो इसके बाद आपको इस बनाई हुई अगरबत्ती को सुगंधित तेल में डुबाना है और जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसकी पैकिंग करनी है और यह तैयार है।
सुगंधित अगरबत्ती कैसे बनाएं? (Aromatic Agarbatti Making)
अगर आप सुगंधित अगरबत्ती बनाना चाहते हैं (खुशबू वाली), तो आपको अगर बत्तियां सूखने के बाद अगरबत्ती को एक विशेष हटाने की सामग्री में डूबाना होगा जो की सुगंध वाली सामग्री होती है।
बाजार में वह डीइपी सामग्री उपलब्ध होता है जिसे हम डाईथ्य्ल फ्थालाटे भी कहते हैं। आपको 4 लीटर डीइपी लेना है और 1 लीटर परफ्यूम। इन दोनों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार होगा अब इसमें आपको अगर बच्चियों को डुबोकर उन्हें सूखने के लिए रख देना है। पूरी तरह सूख जाने के बाद अगरबत्ती या पार्किंग के लिए तैयार हैं।
अगरबत्ती बिजनेस में मुनाफा (Agarbatti Business Profit Margin)
एक तो अगरबत्ती का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कभी भी मंदी नहीं आती जो साल के 12 महीने बहुत जोर शोर से चलता है। भारत के प्रत्येक राज्य में अगरबत्ती की डिमांड है।
यह इकलौता ऐसा बिजनेस है जिसे आप बहुत ही कम निवेश के साथ बहुत ही कम पैसों के साथ और शुरू करना चाहे तो कर सकते हैं वह भी घर बैठे और इतना ही नहीं साथ में आप मुनाफा भी बहुत ही अधिक और अच्छा कमा सकते हैं।
आप जो अगरबत्ती बना रहे हैं उसे कितनी बेहतर और कितनी सुगंधित बनाते हैं और बहुत ही अहम बात यह है कि उसकी मार्केटिंग किस तरह से करते हैं यह निर्धारित करता है आपकी कमाई को। जितना बढ़िया आपका प्रोडक्ट होगा उतनी ही बढ़िया आपकी मार्केटिंग भी होनी चाहिए और उतनी ही बढ़िया और अधिक आपकी कमाई होने वाली है।
हर बिजनेस का मुनाफा उस बिजनेस के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट या सर्विस पर निर्भर करता है उसी तरह आपके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है कि आप कितना मुनाफा कमाते हैं और कमाना चाहते हैं।
अब अगर आप इस अगरबत्ती के बिजनेस को छोटे पैमाने पर अपने हाथों से बनाकर घर बैठे शुरू कर रहे हैं और आप मेहनत करके अगर रोजाना 30 किलो से लेकर 50 किलो अगरबत्ती तक बना पाते हैं तो आप ₹1000 से लेकर ₹1600 तक रोज़ घर बैठे बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
वहीं अगर आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं और आप चाहते हैं एक मशीन के द्वारा अगरबत्ती का उत्पादन करना तो जाहिर सी बात है कि आप 1 मिनट में 300 अगरबत्ती तक बना सकते हैं। जितना ज्यादा अगरबत्ती का उत्पादन होगा, जितनी ही अच्छी उसकी पैकिंग होगी और मार्केटिंग होगी उतना ज्यादा मुनाफा आप कमा पाएंगे।
आपको बस इन्हीं कुछ बातों का ध्यान रखना है की अगरबत्ती का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो और बहुत बढ़िया पैकिंग हो और यह दो काम करने के बाद आपको बहुत ही अच्छे से हर एक स्टोर पर जाकर बहुत मेहनत करके मार्केटिंग करनी होगी।
अगरबत्ती बनाने में सावधानी जरूर रखें
अगरबत्ती को जब भी सुखाने के लिए रखे तो कृपया ध्यान रहे कि अगरबत्ती को सुखाने के लिए आपको धूप में नहीं रखना है। इन्हें सुखाने के लिए हमेशा ऐसे किसी स्थान पर रखें जहां धूप नहीं बल्कि छाया हो। या फिर इन्हें सुखाने के लिए आप सुखाने वाली मशीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यह भी ध्यान रहे कि जब भी अगरबत्ती यों को सुखाएं तो हर एक अगरबत्ती को अलग अलग रखना है ना की इकट्ठे। क्योंकि गीली होने के कारण कहीं वह चिपकना जाएं एक दूसरे से। कृपया अगरबत्ती बनाते वक्त यह सावधानी अवश्य रखें।
अगरबत्ती बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं
अगर आप बड़े तो और वह बड़े पैमाने पर अगरबत्ती का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो बहुत ही जरूरी हो जाता है आपके लिए कुछ Paperwork कर लेना। ऐसा कर लेने से आपको भविष्य में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आने वाली अगरबत्ती के बिजनेस को लेकर। निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें:
- आपको चाहिए कि सबसे पहले आप अपने अगरबत्ती के बिजनेस को ROC मैं रजिस्टर करवा ले। ऐसा करने से निवेशकों का आपके बिजनेस और आपकी कंपनी के ऊपर विश्वास बढ़ेगा और साथ ही आपको इसके Paperwork से भी बहुत फायदा मिलेगा।
- अपने बिजनेस के लाइसेंस की प्राप्ति के लिए स्थानीय प्राधिकारी (local authority) पर जाकर अप्लाई करें।
- स्थानीय प्राधिकारी से अपने बिजनेस का एक पैन कार्ड प्राप्त कर लें।
- अपने बिजनेस के नाम पर एक बैंक अकाउंट खुलवाएं।
- अपने अगरबत्ती के बिजनेस को एस एस आई यूनिट (SSI Unit) पर भी रजिस्टर करवा ले।
- VAT registration के लिए अप्लाई करें और साथ ही अगर आपने अपने बिजनेस का कोई लोगो बनाया है तो उसे भी रजिस्टर करवा ले।
- अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू करने जा रहे हैं तो आपको अपनी निर्माण इकाई के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी प्राप्त करनी चाहिए और साथ ही आपको प्राप्त करना चाहिए कारखाने का लाइसेंस।
अगरबत्ती बनाने के लिए मशीन
मशीन का चुनाव करने से पहले की मशीन कौन सी ली जाए आपको यह निर्धारित करना होगा कि आप छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर बड़े पैमाने पर। बाजार में देखा जाए तो आमतौर पर अगरबत्ती बनाने के लिए तीन तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है: मैनुअल, ऑटोमेटिक और हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन का।
इसके साथ ही अगर आप चाहे तो कच्चे माल को सुखाने के लिए एक मशीन ले सकते हैं और कच्चे माल को मिलाने के लिए उसका मिशन बनाने के लिए भी अगर आप चाहें तो एक मशीन खरीद सकते हैं।
यह सब आपके बिजनेस पर निर्भर करता है कि आप कितने बड़े पैमाने पर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं। क्योंकि इन तीनों मशीनों की अगर बात करें तो हर एक मशीन की अपनी ही एक विशेषता अपना ही एक गुण अपनी ही एक खासियत है।
मैनुअल मशीन: सबसे पहले अगर मैनुअल मशीन की बात की जाए तो यह मैनुअल मशीन आप कह सकते हैं कि सस्ती सुंदर और टिकाऊ होती है। इसे इस्तेमाल करना और ऑपरेट करना बहुत ही आसान होता है।
मैंने मशीन में भी दो प्रकार की मशीनें होती है एक होती है सिंगल पेडल वाली और एक होती है डबल पैदल वाली। बहुत से अगरबत्ती बनाने वाले कारखानों में आपको मैनुअल मशीन मिलती है क्योंकि इसकी कीमत भी कम होती है और यह अगरबत्ती बनाने मैं बहुत ही अच्छी गुणवत्ता का काम करती है।
ऑटोमेटिक मशीन: अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस थोड़े बड़े पैमाने पर शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको ऑटोमेटिक मशीन की जरूरत अवश्य पड़ने वाली है और यही आपके लिए सही भी रहेगी। इस मशीन के सबसे बड़ी फायदे की बात करें तो इस मशीन का इस्तेमाल करके आप 1 मिनट में 200 अगरबत्ती तक बना सकते हैं।
यह मशीन मार्केट में अलग-अलग डिजाइन अलग-अलग आकार और पैटर्न में उपलब्ध है इसीलिए आप अपनी आवश्यकता और जो भी जगह आपने अपने बिजनेस के लिए निर्धारित की है उसी की तरह आप इसका चयन बाजार में जाकर कर सकते हैं।
इतना ही नहीं एक और खास बात है इस मशीन की जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 3 तरह की अगरबत्ती की स्टिक्स होती है गोल चौकोर और सीधी और इस मशीन में आप तीनों तरह की अगरबत्ती की स्टिक्स का प्रयोग कर सकते हैं।
हाई स्पीड मशीन: इस तरह की मशीन का चयन ज्यादातर वह लोग करते हैं वह बिजनेसमैन करते हैं जो कम से कम कर्मचारियों को रखना चाहते हैं अपनी जगह पर क्योंकि यह पूरी तरह ऑटोमेटिक काम करने वाली मशीन होती है। इस मशीन की मदद से आप कम खर्च और कम समय में बहुत ही ज्यादा अगरबत्तियां बना सकते हैं।
इस मशीन का इस्तेमाल करके आप 400 से 500 अगरबत्ती केवल 1 मिनट में बना सकते हैं। साथ ही अगर आप 9 से 13 इंच लंबी अगरबत्ती बनाना चाहते हैं तो इस मशीन की मदद से बना सकते हैं।
अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन
अगरबत्ती सुखाने के लिए बहुत ही अलग अलग तरह की अलग-अलग मॉडल और डिजाइन वाली मशीनें मौजूद है। अगर आप इस मशीन को लगाते हैं तो 4 किलो अगरबत्ती सुखाने के लिए यह सिर्फ 2 घंटे लेती है। अब अगर बात करें इसकी कीमत तो यह मशीन बाजार में लगभग ₹30,000 तक में उपलब्ध है।
लेकिन अगर आप घर से, घर बैठे अपने हाथों से अगरबत्ती का बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो जैसा कि हम ने बताया कि आपको अगरबत्ती धूप में नहीं सूख आनी है इसलिए आप अपने घर में पंखे के नीचे एक एक अगरबत्ती को अलग-अलग फैलाकर भी सुखा सकते हैं।
अगरबत्ती पाउडर मिश्रण मशीन
इस मशीन की मदद से आप सूखे पाउडर का मिश्रण भी तैयार कर सकते हैं और साथ ही गीले पाउडर कमीशन भी तैयार कर सकते हैं। इस मशीन के अलग-अलग आकार और अलग-अलग उत्पादन क्षमता के साथ यह बाजार में मौजूद है। अब बात करें इसकी कीमत की तो यह मशीन आप को करीब ₹35,000 में उपलब्ध हो सकती है।
अगरबत्ती की पैकिंग
हम सभी जानते हैं कि जो दिखता है वह बिकता है। आप बाजार में किसी भी चीज को खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले उसकी पैकिंग पर ही ध्यान देते हैं। जिस चीज की पैकिंग जितनी अच्छी होगी जो चीज आंखों को देखने में अच्छी लगेगी ग्राहक की रूचि उसी को खरीदने के लिए पैदा होगी।
उसी तरह अगरबत्ती की पैकिंग होना भी बहुत ही ज्यादा आवश्यक और अहम बात है क्योंकि अच्छी पैकिंग ही एक ग्राहक को आकर्षित करने में कामयाब रहती है। इसीलिए जरूरी है कि अच्छी अगरबत्ती और सुगंधित अगरबत्ती बनाने के साथ-साथ आपको इसकी पैकिंग पर भी ध्यान जरूर देना चाहिए।
अगर आपकी अगरबत्ती की पैकिंग अच्छी है तो उसकी मार्केटिंग में भी बहुत ही आसानी होगी क्योंकि बड़े-बड़े स्टोर और दुकानों पर जाकर अगर आप अपनी अगरबत्ती की मार्केटिंग करेंगे तो उनकी रुचि भी बढ़ेगी वह भी आकर्षित होंगे।
अब जैसा कि हम पैकिंग की बात कर रहे हैं तो पैकिंग आप हाथों से भी कर सकते हैं और इसके लिए मशीन भी आती है और आप मशीन से भी पैकिंग कर सकते हैं।
यह देखा गया है कि जो लोग घर से अपने हाथों से पैकिंग करते हैं वह अगरबत्ती को गिन कर सबसे पहले तो अलग कर लेते हैं। फिर प्लास्टिक के पाउच में भरकर उस प्लास्टिक के पाउच पर अपनी कंपनी का लोगो या नाम लगे हुए स्टिकर को चिपका देते हैं। उसके बाद उस पाउच को एक कार्ड बोर्ड के डब्बे में डाल देते हैं।
अगर आप यह बिजनेस घर बैठे बिना किसी मशीन के अपने हाथों से बनाकर शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही आसान तरीका है।
वहीं अगर बात करें हम मशीन की मदद से अगरबत्ती की बैटिंग की तो यह सब ऑटोमेटिक होता है। मशीन अपने आप अगरबत्तियों को गिन कर अलग कर लेती है और प्लास्टिक पाउच में ऑटोमेटिकली डाल देती है।
Read: सरकारी नौकरी पाने के उपाय (100% मिलेगी कामयाबी)
इसके अलावा बाजार में एक ऐसी मशीन भी उपलब्ध है जो सिर्फ अगरबत्तियों को गिन कर अलग करती है और बाकी का काम आपको अपने हाथों से ही करना होता है।
अगरबत्ती बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें (Agarbatti Business ki Marketing Kaise Kare)
किसी भी बिजनेस की सफलता उसकी मार्केटिंग पर आधारित होती है। आप कोई भी बिजनेस शुरू करें अगर आप की मार्केटिंग अच्छी है तो ही आपके बिजनेस मैं आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कोई भी बिजनेस मुनाफा तब कम आता है जब उस बिजनेस के द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा मार्केट में बिकता है।
और किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री को मार्केट में ज्यादा करने के लिए सारी महनत लगती है मार्केटिंग की। जितनी अच्छी और बेहतर आपके बिजनेस की मार्केटिंग होती है उतनी ही ज्यादा आपके बिजनेस के प्रोडक्ट की बिक्री होती है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने अगरबत्ती के बिजनेस की मार्केटिंग अच्छे से करें तो उसके लिए आप फील्ड में काम करने वाले कुछ सेल्स पर्सन को रख सकते हैं जो घर घर और दुकान दुकान जा कर आप की बनाई अगरबत्ती की मार्केटिंग करेंगे।
आपके बनाए प्रोडक्ट को घूम घूम कर स्टोर, दुकानों, लोगों तक पहुंचाना और आपके बिजनेस के नाम को मार्केट में फैलाना, यही काम होता है फील्ड में काम करने वाले सेल्स पर्सन का।
इसके अलावा अगर आप खुद भी मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो आपको चाहिए कि आप अगरबत्ती बेचने वाले कुछ किराने की दुकानों पर जाएं और जाकर दुकानदार से खुद ही बात करें कि वह आपकी अगरबत्ती के कुछ पैकेट अपनी दुकान पर रख ले और ग्राहकों को बेचे। इसी के साथ आपको चाहिए कि आप थोक मार्केट मैं जाकर अपने अगरबत्ती के बिजनेस को मार्केट करें।
अगर आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए थोड़ा सा बजट अलग से निकाल सकते हैं या आपके पास थोड़ी सी राशि अलग से है अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए तो आप बहुत ही अलग अलग जगह विज्ञापन भी दे सकते हैं जैसे कि टीवी पर या अखबारों में या फिर आप पर्चे भी छुपा सकते हैं जिन पर अलग तरह की ऑफर्स रखकर लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं।
आज के समय में अगर मार्केटिंग की बात की जाए तो सबसे पहले बात होती है सोशल मीडिया नेटवर्क्स की जैसे कि फेसबुक (Facebook), लिंकडइन (LinkedIn), टि्वटर (Twitter), यूट्यूब (YouTube) इत्यादि। अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग करते हैं या करवाते हैं या करना जानते हैं तो यह बहुत ही बड़ा और एक बहुत ही बेहतरीन तरीका हो सकता है अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का।
क्योंकि एक सोशल मीडिया ही एक ऐसा नेटवर्क है जिसके जरिए आप हजारों नहीं, लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों तक अपने प्रोडक्ट और अपने बिजनेस के नाम को पहुंचा सकते हैं।
अगरबत्ती बिज़नस से जुड़े FAQs
घर बैठे अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करें?
क्या आप भी घर बैठे अगरबत्ती का बिजनेस करना चाहते हैं? अगर हां तो अगरबत्ती बनाने के लिए आपको चाहिए होगा लकड़ी का पाउडर, जिगात पाउडर और चारकोल पाउडर का मिश्रण। इस मिश्रण को अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर भी कहते हैं। करीब 3 किलो अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर में 2 लीटर पानी मिलाकर गूंथ लें। इसे बांस की पतली सी स्टिक पर चिपका कर हाथों से रोल करें। अब सुगंधित तेल में डुबोकर इसे सुखाएं और आपकी अगरबत्ती तैयार है।
अगरबत्ती मशीन की कीमत कितनी है?
अगरबत्ती की मैनुअल मशीन की कीमत करीब ₹16 000 है, सेमी ऑटोमेटिक मशीन की कीमत ₹95,000 है और हाई स्पीड मशीन की कीमत लगभग ₹1,25,000 है। अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन की कीमत लगभग ₹30,000 है।
अगरबत्ती बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन कितना है?
अगरबत्ती बिजनेस में अगरबत्ती का प्रॉफिट मार्जिन कम से कम 30% से लेकर 40% तक है। केवल आपकी मार्केटिंग और आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी पर निर्भर करता है। अगर आप दिन में 50 किलो से लेकर 70 किलो तक अगरबत्ती बना पाते हैं तो आप रोज के ₹2,000 से लेकर ₹3,000 तक घर बैठे बहुत आसानी से कमा सकते हैं। वहीं अगर आप मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आप रोज बहुत आसानी से 200 किलो से लेकर 300 किलो तक अगरबत्ती बना सकते हैं जिसका मुनाफा देखें तो आप करीब ₹5,000 से लेकर ₹8,000 तक रोज कमा सकते हैं।
अगरबत्ती बनाकर कैसे बेचे?
अगर आप नए हैं और अगरबत्ती बनाकर अगर आप बेचना चाहते हैं तो आपको थोड़ी महनत करनी होगी और फील्ड बॉय या सेल्स पर्सन की तरह दूकान-दूकान, स्टोर-स्टोर जाकर अपनी अगरबत्ती की मार्केटिंग करनी होगी। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो आप सोशल मीडिया मार्केटिंग की मदद ले सकते हैं। सोशल मीडिया नेटवर्क्स जैसे कि फेसबुक (Facebook), लिंकडइन (LinkedIn), टि्वटर (Twitter), यूट्यूब (YouTube) इत्यादि पर अपनी अगरबत्ती के पोस्ट्स डालिए और आपने जो और जिस तरह का प्रोडक्ट बनाया है उससे अवगत कराइए। सोशल मीडिया ही एक ऐसा तरीका है जिससे आप हजारों नहीं, लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पंहुचा सकते हैं। बहुत आसानी से और बहुत जल्द आप अपना ब्रांड बना सकते हैं और बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
अगरबत्ती बिजनेस के बारे में आज आपने क्या सीखा
दोस्तों इस लेख में हमने अगरबत्ती के बिजनेस के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और वह भी कम पैसों के साथ आपके पास निवेश करने के लिए पैसों की अगर कमी है पर आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो यह बिजनेस आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कभी मंदी नहीं आने वाली और साल के 12 महीने अगरबत्ती की डिमांड मार्केट में रहती ही है क्योंकि यह बिज़नस धार्मिक कार्यों से जुड़ा हुआ है।
हम सभी जानते हैं कि भारत के सभी धर्म अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं चाहे वे मंदिर जाकर करें या अपने घर के मंदिर में इस्तेमाल करें या फिर बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी दुकान खोलते हुए धूप अगरबत्ती जरूर करते हैं।
इस लेख में हमने आपको बताया है कि अगरबत्ती का बिजनेस शुरू कैसे करें Agarbatti ka business kaise start kare, How to start Agarbatti manufacturing business in Hindi, इसी के साथ हमने यह भी जानकारी दी है आपको विस्तार से की अगरबत्ती के बिजनेस का प्लान आप कैसे बना सकते हैं Agarbatti manufacturing business process in Hindi.
इतना ही नहीं बल्कि अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ने वाली है। साथ ही हमने बताया है अगरबत्ती बनाने वाली मशीनों के बारे में भी ताकि आपको बिजनेस शुरू करने में किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी का सामना ना करना पड़े और आप एक नया बिजनेस शुरू करके सफलता प्राप्त कर सकें बहुत ही आसानी से।
दोस्तों अगरबत्ती के बिजनेस के बारे में जो भी जानकारी हमने आपको दी है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर अभी भी इस बिजनेस को लेकर आपके पास कोई प्रश्न हो तो बेझिझक हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके बिजनेस शुरू करने में अगर हम आपकी कोई मदद कर पाए तो हमें बहुत ही खुशी होगी। धन्यवाद।