Nitnem Path in Hindi PDF Download (Gurbani Nitnem)

Nitnem Path in Hindi PDF Download (Gurbani Nitnem)

नितनेम पाठ इन हिंदी PDF डाउनलोड
 
सतनाम श्री वाहेगुरु जी 🙏
वाहेगुरु जी का खालसा 🙏 श्री वाहेगुरु जी की फ़तेह 🙏 
 
nitnem path in hindi pdf download
नितनेम क्या है? What is Nitnem?
 
संगत जी, नितनेम (Nitnem) का मतलब होता है दैनिक कार्य, दिनचर्या (daily routine). नितनेम (Nitnem) सिखों (सिख पंथ) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
 
नितनेम (Nitnem) 5 बानियों को जोड़ कर बना है और इसे पंज बानियाँ भी कहते हैं. और ये पांच बानियों का पाठ हमें नियमित रूप से रोज़ सुबह अमृतवेले के समय (Amritvela Time) करना चाहिए.
नितनेम (Nitnem) अमृत्वेले के समय (Amritvela Time) करना इसीलिए ज़रूरी है क्यूंकि ऐसा “सिख रहत मर्यादा” में लिखा गया है. और ये नियम (दसवें 10th गुरु) – गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज द्वारा बनाये गए हैं.
 
नितनेम (Nitnem) में जो 5 बानियाँ दर्ज हैं वे हैं:
  • जपजी साहिब (Japji Sahib)
  • जाप साहिब (Jaap Sahib)
  • तव प्रसाद सवैये (Tav Prasad Savaiye)
  • चौपई साहिब (Chaupai Sahib)
  • आनंद साहिब (Anand Sahib)
 
जपजी साहिब की पवित्र बाणी पहले गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज द्वारा लिखी गई है. धन गुरु नानक देव जी महाराज ने सिख पंथ को तोहफे में ये पवित्र जपजी साहिब का पाठ दिया है जिसमे बहुत रस और बहुत ब्लेस्सिंग्स हैं.
 
साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के वचनों में से एक वचन है की हमें अपनी कमाई का और बहुत ज़रूरी है की हम अपने समय का दस्वंतर (दसवां हिस्सा) निकाले. और सभी सांगत के लिए आसान करने के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने हमें ये नितनेम (Nitnem) की सौगात दी जिसके द्वारा हम अपने समय का दस्वंतर निकाल सकते हैं और बाणी से जुड़ सकते हैं.
 
मेरी आप सभी से हाथ जोड़ कर बिनती है की रोज़ इस नितनेम (Nitnem) पाठ का नियम बनाइये और गुरु महाराज की अनंत कृपा प्राप्त कीजिये.

Nitnem Path in Hindi PDF Download

सतनाम श्री वाहेगुरु जी 🙏
वाहेगुरु जी का खालसा 🙏
श्री वाहेगुरु जी की फ़तेह 🙏
 
👇
 
 
👆
 
सतनाम श्री वाहेगुरु जी 🙏
वाहेगुरु जी का खालसा 🙏
श्री वाहेगुरु जी की फ़तेह 🙏

सतनाम श्री वाहेगुरु जी 🙏
वाहेगुरु जी का खालसा 🙏
श्री वाहेगुरु जी की फ़तेह 🙏
 

 

सतनाम श्री वाहेगुरु जी 🙏
वाहेगुरु जी का खालसा 🙏
श्री वाहेगुरु जी की फ़तेह 🙏

Nitnem Path in Hindi PDF Download (Gurbani Nitnem)

नितनेम पाठ इन हिंदी PDF डाउनलोड

Leave a Comment