मुझे करीब 7 साल हो गए हैं Online Paise kamaate हुए. अब मैं घर से ही Online काम करता हूँ और Paise kamata हूँ. पर उससे पहले, मैं करीब 3 साल तक खोजता रहा सभी तरीकों के बारे में, कि Online Paise Kaise Kamaye.
अच्छे खासे तरीके खोजने और काफी success पाने के बाद मैंने अब ये Blog शुरू किया जिससे की मैं सबको बता पाऊं के घर बैठकर Online Paise Kaise Kamaye.
मुझे सच में बहुत ख़ुशी होती है ये देख कर के मेरे कुछ दोस्तों को, जिनके साथ मैंने Online Paise Kaise Kamaye के तरीके share किये थे, वो सब आज $300 – $1,600 (Rs. 21,000 से Rs. 1,12,000) के बीच, प्रति माह कमा रहे हैं. और सबसे बड़ी बात के वो सब आज खुश हैं. और ख़ुशी ख़ुशी कमा रहे हैं.
और यदि आप भी Online Paise Kaise Kamaye की खोज में / तलाश में हैं, तो यहाँ पर मैं आपके साथ सबसे अच्छे और selected तरीके share करना चाहूँगा.
मेरे सुझाव में; सभी को ध्यान से पढ़ें, सभी को एक एक कर के try करें और देखें के आपके हिसाब से आपके लिए सबसे best क्या और कौनसा तरीका है. क्यूंकि ऐसा नहीं है, के जो तरीका मेरे लिए काम करता हो, वो आपके लिए भी करे, या जो आपके लिए काम करे, वो मेरे लिए भी करे.
हम सबकी किस्मत, चाहत, मेहनत करने का तरीका, और लगन अलग-अलग है. इसीलिए, किसी के लिए कोई तरीका बढ़िया तो किसी के लिए कोई.
Online Paise Kaise Kamaye
1. Blogging se Paise kaise kamaye
सच में यह (Blogging) सबसे बढ़िया तरीका है Online Paise Kaise Kamane का. और यहाँ तक की आप रात को सोते हुए भी इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं. पर हाँ, शुरुवात में, थोड़ी से महनत तो आपको ज़रूर करनी होगी.
मैं कुछ लोगों को personally जानता हूँ, जो हर महीने $16,000 (Rs. 12,00,000) कमा रहे हैं. शायद आपको यकीन ना हो (मुझे भी नहीं हुआ था, पहली बार जब मैंने सुना था), पर ये सच है. मैंने proofs देखे हैं.
खैर, Blogging एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है Online Paise Kamane का. आपको बस एक website या blog शुरू करना है. आप पैसे दे कर खुदका domain और hosting ले कर भी blog शुरू कर सकते हैं, या फिर free platforms (जैसे की WordPress, Blogger, Weebly) पर भी एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं.
Blogging की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको एक Niche / Topic सोचना होगा, जिसके बारे में आपको पढना और लिखना बेहद पसंद हो.
ऐसा नहीं है, के आप किसी भी topic पर नहीं लिख सकते, लिख सकते हैं. पर बेहतर येही रहता है के अगर आप एक ही Niche पर अलग अलग लेख / articles लिखें.
4 Simple Steps Blogging शुरू करने के लिए:
- Free या Paid – एक ब्लॉग बनाएं.
- अच्छी quality का ध्यान रखें articles लिखते हुए.
- हर हफ्ते कम से कम 1 अच्छी quality का article ज़रूर लिखें.
- जितना हो सके, अपने ब्लॉग को अपनी Social Media Sites (Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram, Snapchat, Quora) पर promote करें.
Blog शुरू करना और शुरू करते ही अपने Blog पर Articles लिखना बेहद आसान है. और अपने Blog se Paise kamane ke tarike बहुत से हैं.
मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है Google AdSense, क्यूंकि जब कभी आपकी साईट पर आने वाला reader AdSense Ad पर click करता है, तो आप पैसे कमाते हैं.
और Google AdSense की सबसे अच्छी बात है के ये relevant ads दिखाता है.
Affiliate Marketing करना और Products को promote करना अपनी website / blog के ज़रिये – ये भी एक काफी बेहतरीन तरीका है Online Paise kamane का.
Online Paise कमाने का सबसे अच्चा तरीका Blogging ही है. क्युकी यह आपको पूरी freedom देता है, हर बात की. आप कभी भी, कहीं भी हो, कुछ भी दिमाग में चल रहा हो, आप लिख सकते हैं.
और कुछ समय बाद, जब आपके ब्लॉग पर visitors / readers आना शुरू हो जायेंगे, जब आपके blog को Google पे अच्छी PageRank मिल जायेगी, तब आप देखेंगे के आप घर बैठे, सोते हुए, travel करते हुए, घुमते हुए, या और कुछ काम करते हुए भी पैसे कमा रहे होंगे.
क्युकी, जब आप रात को सो रहे होंगे, तब कुछ readers आपके articles पढ़ रहे होंगे, और Google AdSense Ad पर click करके आपके लिए पैसे बन रहे होंगे.
Also Read: 9 Online Business Ideas in Hindi to start in 2019
2. Freelancing Jobs se Paise kaise kamaye
Freelancing का मतलब है, अपने clients को कोई service देना, या अपने clients के लिए कोई job करना – घर से.
कुछ Online Paise Kaise Kamaye पूछने वाले मेरे दोस्तों को मैंने Freelancing Jobs और websites के बारे में बताया. और आज उनमें से कुछ मेरे दोस्त, अच्छे clients के साथ, काफी लम्बे समय से काम कर रहे हैं.
कुछ clients छोटे समय के लिए होते हैं, तो कुछ लम्बे समय के लिए. जिसे हम Temporary Job / Permanent Job कहते हैं.
आप अपने समय के हिसाब से, अपने हिसाब से काम कर सकते हैं और अच्छा paisa कमा सकते हैं, Online काम कर के.
Work from Home Jobs में Freelancer की तरह काम करना Online Paise कमाने का एक अच्छा तरीका है.
आपको सिर्फ कुछ skills चाहिए होते हैं इसके लिए. और अगर आपके पास कोई skills हैं, तो आप बहुत आसानी से काम और clients पा सकते हैं. और अगर आपके पास कुछ special skills हैं, तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
जितने ज्यादा और special skills होंगे आपके, उतना ज्यादा पैसा आप कमा पायेंगे.
Skills जैसे की; Articles लिखने की कला, web designing, SEO skills, online promotion, images / videos बनाना, photo editing, video editing, और बहुत कुछ…
बहुत सी Freelance websites हैं, जहाँ पर आप अपना account बनाकर बहुत सी freelance jobs पा सकते हैं, जैसे की:
Upwork, Freelancer, Guru, Fiverr, People Per Hour, Trulancer, Elance और बहुत सी freelance website available हैं.
Also Read: Upwork Website Se Paise Kaise Kamaye?
आप इन सब पर या इनमें से किसी एक पर या जितने पर चाहें register करके account बनाइये और Online Paise kamana शुरू कर सकते हैं.
3. Youtube se Paise kaise kamaye
आपको शायद पता नहीं होगा, पर कुछ लोग YouTube से लाखों नहीं, पर लाखों से भी कई ज्यादा पैसे कमा रहे हैं. Online Paise कमाने के तरीकों में YouTube एक बहुत, सच में बहुत ही बेमिसाल तरीका है Online Paise kamane का.
हाँ, इतना आसान नहीं है, पर अगर कोई अपनी videos regularly बना सकता है, record कर सकता है, upload कर सकता है, किसी भी particular topic पर, तो उसका सच में कोई मुकाबला ही नहीं है.
दो तरह के लोग बहुत ही अच्छा और कामियाब YouTube Channel बना सकते हैं;
- पहले वो, जो की Funny और Entertaining videos बना सकते हैं.
- और दुसरे वो जो किसीकी मदद के लिए, service देने के लिए, किसीकी help या यूँ कहिये के informative videos बना सकते हैं.
आप “YouTube se Paise Kaise Kamaye” के बारे में यहाँ पढ़ सकते हैं. यहाँ मैंने YouTube se Paise Kaise Kamaye – 8 Steps mein Poori Jankari detail में ही दी है.
YouTube se Paise Kaise Kamaye – 8 Steps mein Poori Jankari – ये post / article आपकी पूरी पूरी मदद करेगा, detail में जान पाने में, के आप किस तरह YouTube के ज़रिये पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
4. Facebook, Twitter, Instagram se Paise kaise kamaye
Facebook, Twitter और Instagram से पैसे कमाने की संभावनाएं इतनी ज्यादा हैं, जितना हम सोच भी नहीं सकते. मुझे कुछ ऐसे लोगों से बात करने का और मिलने का सौभाग्य मिला जो लोग, सिर्फ एक Tweet या Facebook post लिखने का Rs. 20,000 लेते हैं.
यकीन नहीं होता ना? – मानो या ना मानो, येही सच है और सच रहेगा. क्यूंकि मैंने खुद देखा भी है और अनुभव भी किया है.
मैंने खुद कुछ लोगों (Facebook admins) को पैसे दिए हैं मेरे कुछ products को उनके Facebook Page पर promote करने के लिए.
Social media पर आपके Fans होना, आपके Followers होना ही आपकी असली जायदाद / पूंजी है, Online Paise kamane का तरीका है, नोट छापने का तरीका है.
ज़्यादातर जिनके काफी अच्छे Fans या Followers हैं, वो Entertainment, Funny या Fashion topics में हैं – जहाँ तक मैंने देखा है, नोट किया है.
जो लोग Entertainment, Funny या Fashion topics में posts लिखते हैं और उनके fans और followers अच्छे खासे हैं, वो काफी अच्छा paisa बना रहे हैं और बनाने की क्षमता भी रखते हैं.
आप चाहें तो Gabbar Singh, StoryPick, BhakSala – इनका Fan base check कर सकते हैं. इनके followers देखिये कितने हैं. और अब हिसाब लगाइए, के जो company इसके pages पर अपने आप को advertise करना चाहेगी वो कितने paise देने के लिए तैयार होगी.
और क्यूँ नहीं कोई इनके pages पर advertise करना चाहेगा? क्यूंकि हम सब जानते हैं, के ऐसे successful pages पर advertise करने से हमें कितने visitors मिल सकते हैं और कितना profit होने की सम्भावना है.
यही है Facebook, Twitter, Instagram se Paise kamane का सबसे best तरीका.
Also Read: Online Business Ideas in Hindi – Affiliate Marketing ka Sahi Tareeka
जैसा की आप खुद देख सकते हैं, के Online Paise kamane के बहुत से तरीके हैं. आप किसी भी एक या एक से ज्यादा तरीके को चुन कर घर बैठे Online Paise kama सकते हैं. बस इन् तरीकों को 3-4 बार ध्यान से पढ़िए, सोचिये के आपके हिसाब से, आपके nature के हिसाब से, आपके interest के हिसाब से – सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका कौनसा है, और उसे ही करिए. Best of Luck
This article useful . . . and nice information sir
This article useful .
You have written very good articles and it is also useful. Thank you very much Sir��������
Thank you so much…
Thank you so much…
Thank you so much…
yeh article easy or saral information de rha hai jo smj may b ata hai..thanks
Thank you so much…
Useful article thankyou
Thank you so much…
Useful article thankyou
Thank you so much…
ऑनलाइन कमाई के टिप्स शेयर करने के लिए धन्यवाद
Thank you so much…
Stay Blessed
इंस्ता gram we praise kaise kamaaye जाते है ? Please बताए क्योंकि मै कुछ article लिखते रहता हूं Instagram par post karta rahta hoon
Instagram पर पैसे कमाने का तरीका बहुत ही अलग है दुसरे ऑनलाइन तरीकों के मुकाबले. क्यूंकि वहां आपको ज्यादा से ज्यादा फोल्लोवेर्स चाहिए होते हैं.
हम बहुत जल्दी इसी ब्लॉग पर एक पोस्ट लायेंगे आपके लिए जिसमे हम विस्तार से बताएँगे की Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं व किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.
Bahut accha article likha hai
Thank you so much…
Stay Blessed