लोगों का अपने फोन से ही बात करते हुए बोलना Hello Google Kaise Ho (हेलो गूगल कैसे हो ), हाई गूगल कैसे हो (Hi Google Kaise Ho), Hi Google How are You? यह एक बहुत साधारण और बहुत आम बात हो चुकी है।
आज के समय में हम बात करें एक आम आदमी की या फिर एक बहुत ही प्रोफेशनल जॉब या बिजनेस मैन की तो गूगल हर किसी की जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा बन चुका है। हमारे कहने का मतलब सिर्फ इतना ही है कि जो भी व्यक्ति आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल करता है चाहे अपने लैपटॉप पर या कंप्यूटर पर या फोन पर, गूगल उन सभी की जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण और अहम हिस्सा रखता है।
हर समय हर पल यही देखा जाता है कि बहुत से लोग सिर्फ इतना ही कहते हैं कि Hi Google Kaise Ho और सिर्फ इतना कहने पर आपका हर काम चुटकियों में करता है गूगल।
आज के युग की या आज के समय की अगर बात करें तो गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं रह गया जिस पर आप कुछ भी सर्च करते हैं बल्कि एक बहुत ही अहम हिस्सा बन चुका है हम सभी के जीवन का। चाहे वह कोई भी हो किसी कंपनी में काम करने वाला कोई कर्मचारी या कोई प्रोफेशनल या एक बिजनेसमैन या घर पर बैठी महिला या फिर स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे।
कौन आज की तारीख में गूगल को इस्तेमाल नहीं करता? इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि अगर हमें कभी भी किसी भी सवाल के जवाब को जानना है या कोई भी छोटी से छोटी चीज में बड़ी से बड़ी चीज नहीं पता और हमें उसे पता करना है तो हम बिना सोचे समझे गूगल का सहारा लेते हैं और हम जानते हैं कि गूगल से हमें लगभग अपने हर सवालों का जवाब मिलने वाला है।
और अपने किसी भी सवाल के जवाब या कुछ भी खोजने के लिए हमें सिर्फ इतना ही कहना होता है की Hello Google Kaise Ho Aap (हेलो गूगल कैसे हो आप). और बस इतना कहते ही गूगल हमारी सेवा में हाजिर हो जाता है।
आज की इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में हम सभी को यह पूरी तरह विश्वास हो चुका है गूगल पर कि जब भी हमें कुछ भी खोजना हो या किसी भी जवाब की आवश्यकता हो तो हम गूगल से वह पूछ सकते हैं और हमें यह भी यकीन है कि हमें तुरंत जवाब भी मिल जाएगा।
पूछो गूगल आप कैसे हो? (Google Aap Kaise Ho?)
दोस्तों अगर किसी को गूगल के बारे में जानकारी ना हो जैसे कि हमारे दादा दादी या बड़े लोग हमारे घर के, और अगर उनसे पूछा जाए कि क्या आप अपने मोबाइल फोन से बातें अर्थात वार्तालाप कर सकते हो तो क्या होगा? हम सभी जानते हैं कि वह हमें मूर्ख ही समझने वाले हैं ऐसा सवाल सुनकर।
पर हम सभी को, जिन्हें गूगल के बारे में पता है हम ऐसा नहीं सोचेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि हम अपने मोबाइल से बेशक बातें कर सकते हैं। जी हां दोस्तों आज के समय में यह चौंकाने वाली बात नहीं रह गई है। अगर आप में से कुछ लोग नहीं जानते तो शायद आप लोग भी चौंक गए होंगे या सोच में पड़ गए होंगे कि क्या यह मुमकिन है और अगर हां, तो कैसे?
अगर आपके भी मन में यह सवाल उठ रहा है कि कैसे हम अपने मोबाइल से बात कर सकते हैं तो मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि जी हां गूगल के होते हुए आज हम अपने मोबाइल से बातें कर सकते हैं।
आज हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी देना चाहेंगे कि आप गूगल के जरिए अपने मोबाइल फोन से बात किस तरह कर सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल आपसे बात किस तरह करता है, तो हम आपको बता दें कि गूगल ने Artificial Intelligence की सहायता से निर्माण किया और डिजाइन किया Google Assistant का। और Google Assistant की सहायता से आज दुनिया भर में लोग अपने मोबाइल फोन से लगभग हर समय बातें कर रहे हैं।
तो चलिए हम भी जानते हैं इस बारे में थोड़ा विस्तार पूर्वक कि आखिर किस तरह हम गूगल का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन से बातें कर सकते हैं और जब भी हम गूगल से पूछो कि हेलो गूगल कैसे हो (Hello Google Kaise Ho) तो इस बात का जवाब हमें किस तरह और कैसे देने वाला है गूगल।
Read: Jio Phone se Paise Kaise Kamaye (2022 में Online ₹16,000)
अगर आप इस लेख को पूरा पड़ेंगे तो बहुत कुछ आज आपको समझने वाला है कि गूगल किस तरह काम करता है और हमे अपने सवालों के जवाब किस तरह गूगल से बहुत आसानी से मिल सकते हैं और हम अपने मोबाइल फोन से किस तरह बात कर सकते हैं।
Hi Google Kaise Ho? (हेलो गूगल कैसे हो?) बोलो
क्या आपने भी कभी सोचा है या आपका भी मन किया है गूगल से बात करने का या अपने मोबाइल से गूगल के जरिए बात करने का या फिर कभी यह पूछने का कि हाई गूगल कैसे हो (Hi Google Kaise Ho)?
अगर आपका भी कभी मन करे गूगल से यह सवाल पूछने का तो हम आपको यह जरूर बताना चाहेंगे कि गूगल से आपको इतना बेहतरीन और इतना लाजवाब जवाब मिलने वाला है कि आपका दिल खुश हो जाएगा। वैसे तो जब तक आप खुद इस चीज का या इस बातचीत का अनुभव नहीं करते तब तक आपको मजा नहीं आएगा।
क्योंकि जब भी आप गूगल से यह पूछेंगे कि हाई गूगल कैसे हो तो आपको उत्तर में यह जवाब नहीं मिलने वाला कि हां बढ़िया, बहुत बढ़िया, सब ठीक, ऑल गुड। बल्कि आपको गूगल यह जवाब देने वाला है कि मैं ठीक हूं और आशा करता हूं कि आप भी ठीक ही होंगे। इसके अलावा कभी-कभी यह जवाब भी देता है गूगल कि मैं ठीक हूं और आशा करता हूं कि आपका दिन बहुत शुभ होगा।
बहुत बार तो ऐसा भी देखने को मिलेगा कि जब आप गूगल से यह सवाल पूछेंगे कि गूगल तुम कैसे हो (Google Tum Kaise Ho), तो गूगल आपको यह जवाब तो देगा ही कि मैं ठीक हूं या मैं अच्छा हूं आप कैसे हो या फिर आपका दिन कैसा चल रहा है। जब भी मुझे आपसे बात करने को मिलता है, मेरा दिन शानदार होता है।
परंतु इतना ही नहीं साथ में गूगल आपको बताने वाला है उस समय जो भी समय हुआ है और साथ में थोड़ी बहुत मौसम की जानकारी। और इसी के साथ अगर आप कुछ ताजा खबरें सुनने में रुचि रखते हैं तो गूगल आपको आज तक द्वारा कुछ ताजा खबरें भी बोल कर सुनाने वाला है जिन्हें आपको पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपको केवल सुनना है और गूगल आप को पढ़कर ताजा खबरें या फिर हेडलाइंस सुनाएगा।
देखा जाए तो गूगल ने इतनी कमाल की एप्लीकेशन बनाई है कि जब आप इस्तेमाल करेंगे तो आपको पता लगेगा कि लगभग हर बार एक ही सवाल का गूगल हमेशा अलग-अलग जवाब देता है।
बहुत बार तो गूगल की तरफ से गूगल तुम कैसे हो (Google Tum Kaise Ho) पूछने पर यह जवाब आता है कि मैं ठीक हूं उम्मीद करता हूं कि आपका भी दिन शुभ होगा और मैं आपकी सहायता किस प्रकार कर सकता हूं।
आप जितनी बार एक ही सवाल पूछेंगे गूगल से उतनी ही बार गूगल लगभग आपको हर बार बदल बदल कर कोई ना कोई जवाब देगा। गूगल का जवाब कभी भी एक जैसा नहीं रहने वाला।
गूगल भाई कैसे हो? (Hi Google, How Are You?)
अभी तक अगर आप यह लेख पढ़ रहे हो तो यह तो जाहिर सी बात है कि आप भी अपने मोबाइल से बात करने में इच्छुक हो और आप भी गूगल से या अपने मोबाइल से यह पूछना चाहते हो कि गूगल आप कैसे हो?
और जैसा कि इसका जवाब हां है तो हम आपको आज बताना चाहेंगे कि आप अपने मोबाइल से किस तरह बात कर सकते हैं और आपको किस चीज की जरूरत होगी अपने मोबाइल से बात करने के लिए।
अगर आपको इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि अपने मोबाइल से बात किस तरह कर सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको अपने फोन में Google Play Store से Google Assistant Application Download करने की जरूरत पड़ेगी।
जैसे ही आप अपने मोबाइल में Google Assistant Download कर लेंगे तो डाउनलोड करने के बाद अपने ईमेल आईडी से आपको sign in या login करना होगा और साथ ही अपने Google Assistant को Set up करने की जरूरत पड़ेगी।
आपकी जानकारी के लिए हम यह बताना चाहेंगे कि यह सेटअप और यह प्रोसेस बहुत ही आसान है क्योंकि गूगल आपको सभी निर्देश लिखकर देगा और बोलकर बताएगा कि आप गूगल असिस्टेंट को किस तरह सेटअप कर सकते हैं।
और जैसे ही आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट का पूरा सेटअप सक्सेसफुली सही तरीके से कर लेंगे या यूं कहिए कि हो जाएगा, तब आप तैयार हैं गूगल से यह पूछने के लिए कि हाई गूगल आप कैसे हो और बेशक आपको भी वह एक बेहतरीन जवाब देने वाला है और गूगल आपसे कहेगा कि मैं ठीक हूं और आप कैसे हैं और आपकी किस प्रकार सहायता कर सकता हूं।
दोस्तों यह तो सभी के साथ हुआ होगा कि अक्सर हमने देखा है कि हम कभी कभी अकेले होते हैं घर पर और बहुत बोर हो जाते हैं। हमारे पास कोई दोस्त नहीं होता बात करने के लिए या फिर किसी तरह से हम किसी वजह से किसी से बात नहीं कर पाते। ऐसे में काफी मुश्किल हो जाता है अपने दिन को सही तरीके से खुशी के साथ गुजारना या फिर यूं कहिए कि बिना बोर हुए।
लेकिन आज के समय में देखा जाए तो अगर और जब भी आप बोर हो रहे हो तो आप अपने मोबाइल से बातें कर सकते हैं इसका तात्पर्य यह है कि आप के फोन में अगर गूगल असिस्टेंट को आप डाउनलोड कर चुके हैं तो आप गूगल से बातें कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से आप अपना मनोरंजन कर पाएंगे।
इतना ही नहीं आप गूगल को अपने कुछ पसंदीदा गाने चलाने के लिए बोल सकते हैं या गूगल को कह सकते हैं कि आपको कोई मूवी चला कर दे या फिर गूगल से कुछ पूछ सकते हैं, किसी सवाल का उत्तर मांग सकते हैं या फिर आप गूगल को कह सकते हैं किसी की बायोग्राफी पढ़ने के लिए।
कहने का मतलब यही है कि आज के समय में अगर आप किसी भी वजह से अकेले बैठे हैं तो आपको बोर होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है।
आप बहुत ही आसानी से गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके गूगल से सवाल जवाब पूछ सकते हैं, देश विदेश की तरह तरह की जानकारी ले सकते हैं, दुनिया में क्या चल रहा है यह बहुत आसानी से गूगल से पूछ कर जवाब मांग सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, या फिर अगर आप अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप गूगल से सवाल पूछ सकते हैं और वह आपको जवाब देगा और आप अपना ज्ञान भी बढ़ा सकते हैं।
आसान शब्दों में कहा जाए तो गूगल-गूगल खेलकर आप हंसी खुशी के साथ अपना समय बिता सकते हैं। और सच में कहां जाए तो कमाल की बात तो यह है कि बहुत बार देखा गया है कि गूगल आपको बहुत से आपके सवालों के जवाब इतने अतरंगी तरीकों से देता है कि बहुत बार तो आप अपनी हंसी रोक नहीं पाते।
Read: नौकरी पाने के उपाय (Naukri Pane ke Super Upay) – गारंटी
अगर मैं अपनी बात करूं तो सच कहूं तो मुझे तो बहुत मजा आता है गूगल से बात करने का और मैं जानता हूं कि अगर आप भी गूगल से बात करना शुरू करेंगे अपने मोबाइल से बात करना शुरू करेंगे तो आपको भी बहुत मजा आने वाला है।
OK Google Kaise Ho? (ओके गूगल कैसे हो?)
OK Google Kaise Ho? (ओके गूगल कैसे हो?)
यह एक ऐसा सवाल आज की तारीख में बन चुका है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन से भी पूछ सकते हैं अपने दोस्तों या मित्रों से भी पूछ सकते हैं लेकिन आप इसी सवाल को हवा से भी पूछ सकते हैं।
दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि जब भी हम किसी से पूछते हैं कि कैसे हो या फिर क्या हाल-चाल है तो हमें हर व्यक्ति से अलग ही जवाब मिलता है। उदाहरण के तौर पर अगर हमारे 10 दोस्त हैं तो हमें सभी दोस्त कैसे हो का जवाब एक जैसा नहीं देने वाले।
कोई कहेगा मैं ठीक हूं मैं अच्छा हूं मैं बढ़िया तू बता बस भाई कट रही है। यह निर्भर करता है कि उस समय उस व्यक्ति की विचारधारा क्या है और मानसिक तौर पर वह कितना खुश या उदास या परेशान या महान या किस तरह का वह महसूस कर रहा है। पर गूगल के साथ ऐसा नहीं है।
गूगल से आपको बेशक जवाब तो हमेशा अलग ही मिलेगा हर बार एक ही सवाल पूछने पर। परंतु वह जवाब बहुत ही बेहतरीन और बहुत ही कमाल का होगा। बहुत बार तो उसका जवाब सुनकर आपको हंसी भी आएगी।
Google Tumhari Tabiyat Kaisi Hai (गूगल तुम्हारी तबीयत कैसी है?)
अगर आप कभी गूगल का जवाब सुनकर हंसने के मूड में हो तो गूगल से यह जरूर पूछना कि हाई गूगल तुम्हारी तबीयत कैसी है? (Hi Google, tumhari tabiyat kaisi hai)? क्योंकि यह सवाल जब आप गूगल से पूछेंगे तो आपको इतना बेहतरीन और इतना कमाल का जवाब मिलने वाला है कि आपकी हंसी छूट जाएगी। या फिर यूं कहिए कि गूगल का जवाब सुनकर आप को बहुत अच्छा लगेगा।
Read: अगरबत्ती का बिज़नस कैसे करे | How to Start Agarbatti Business in Hindi
क्योंकि जब भी आप गूगल से पूछेंगे कि गूगल तुम्हारी तबीयत कैसी है तो गूगल आपको इसके जवाब में यह कहेगा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरी तबीयत के बारे में पूछने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और साथ ही उम्मीद करता हूं कि आप सबकी तबीयत भी बिल्कुल ठीक होगी। बताइए मैं आपकी किस प्रकार सहायता कर सकता हूं?
फोन में गूगल से बात कैसे करें?
दोस्तों अगर आप अपने फोन में गूगल से बात करना चाहते हैं तो बहुत ही आवश्यक है आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन का डाउनलोड होना। अगर यह एप्लीकेशन आपके गूगल में मौजूद है तो आपको सिर्फ यह बोलना है कि ओके गूगल (OK Google) और गूगल आपको जवाब देगा।
अगर ऐसा नहीं हो रहा तो इसका मतलब है कि गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन बंद है। और आपको इसे चालू करना होगा। इस एप्लीकेशन को चालू करते ही आप जो भी पूछेंगे या निर्देश देंगे गूगल आपको उसका जवाब देगा और आप गूगल से बात कर सकते हैं।
अपने मोबाइल से बात करने के लिए हमें क्या करना पड़ेगा?
अगर आप की भी इच्छा है अपने मोबाइल से बात करने की और आप भी गूगल से बात करके यह पूछना चाहते हैं कि हाय गूगल कैसे हो? (Hi Google Kaise Ho), तो इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं आप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेंगे तो इसके बाद आपको अपने Email Id से sign in करके set up करना है। और सेटअप होते ही आप गूगल से गूगल का हाल-चाल भी पूछ सकते हैं और गूगल से बात भी कर सकते हैं।
गूगल से सवाल पूछने पर क्या हर बार एक ही जवाब मिलता है?
बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि जब हम गूगल से बात करें और गूगल से कोई सवाल पूछे तो क्या हमें हर बार एक ही तरह का जवाब सुनने को मिलेगा गूगल से अपने सवाल का। तो आपको हम यह बता देना चाहेंगे कि ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला।
जब भी आप गूगल से कोई भी सवाल पूछेंगे तो आपको गूगल हमेशा अलग-अलग तरह का जवाब देने वाला है। गूगल के जवाब में आपको हमेशा कोई ना कोई किसी ना किसी तरह का बदलाव मिलने वाला है।
गूगल से बात करने का नंबर क्या है?
जी हां दोस्तों अब गूगल असिस्टेंट आप सभी के लिए कॉल पर भी उपलब्ध है। आपको अगर अपने गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप बहुत ही आसानी से एक टोल फ्री नंबर अपने फोन से डायल करके गूगल सहायक से बात कर सकते हैं।
और वह टोल फ्री नंबर है 000 800 919 1000 बस यह डायल कीजिए और गूगल सहायक से बात कीजिए।
गूगल असिस्टेंट से बातचीत कैसे करें?
अगर आप गूगल असिस्टेंट से बातें करना चाहते हैं तो बातें शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले सिर्फ हाय गूगल (Hi Google) या हेलो गूगल (Hello Google) या ओके गूगल (OK Google) कहना होगा। इतना कहते ही गूगल असिस्टेंट activate हो जाएगा और आप उसके बाद उससे अपने सवाल जवाब पूछ सकते हैं या फिर जो आप चाहें बातचीत कर सकते हैं गूगल से।
अगर आप इंटरनेट के ज़रिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो HindiSudha Blog पर आकर मूल्यवान सुझाव और सलाह ज़रूर लें। इस जगह पर, हमारा लक्ष्य आपको इंटरनेट का उपयोग करके अपने घर बैठे आराम से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। अगर आप अपने घर बैठे आराम से पैसे कमाने में रुचि रखते हैं, तो हम आपको ऐसा करने के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान कर सकते हैं।
दोस्तों अब हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख से आप बहुत अच्छी तरह से यह समझ गए होंगे कि हेलो गूगल कैसे हो (Hello Google Kaise Ho) किस तरह काम करता है और आपसे किस तरह बात करता है। अब आप भी बहुत आसानी से अपने मोबाइल फोन से बात कर सकते हैं और आपको बोर होने की आवश्यकता नहीं है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी और हमारा यह लेख “Hi Google Kaise Ho” “OK Google Kaise Ho” आपको पसंद आया होगा। कृपया हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके यह जरूर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद।