देखा जाए तो कोई भी इंसान किसी भी तरह का काम शुरू करता है, तो शुरू करने से पहले यह जानना ज़रूर उसका फ़र्ज़ बनता है कि इस काम का विस्तार कितना है या हो सकता है और कितनी कमाई मुमकिन है एक सीमित समय में.
How much YouTube pays for 1000 views in Hindi
YouTube के हिसाब से YouTube आपके वीडियोस पर बहुत ही relevant, targeted और behavioral advertisements को दिखता है, जिससे कि ज़्यादा कमाई का अवसर दे सके YouTube, अपने हर एक सदस्य को. YouTube जो ads दिखता है आपके videos पर, उससे जितनी भी कमाई होती है, उसमे से 55% YouTube आपको देता है और 45% खुद रखता है.
Also Read: YouTube se Paise Kaise Kamaye – 8 Aasaan Steps mein Poori Jankari
- एक बात जो ध्यान देने वाली है वो यह कि आपको advertisements कितनो ने देखि – इसके पैसे नहीं मिलते. बल्कि कितनो ने आपके videos पर दिखने वाली advertisements पर क्लिक किया – इसके पैसे YouTube आपको देता है.
- और एक बड़ा पॉइंट यह भी है कि आपको ज़्यादा क्लिक्स के हिसाब से नहीं, बल्कि कौन कौनसी countries से क्लिक मिले – पैसे इसपर निर्भर करते हैं.
चाहे आपके videos के views कम क्यों ना हों, पर अगर आपके videos पर viewers UK, USA, Canada, Australia, New Zealand और European countries से आ रहे हैं, तो बेशक आपकी income काफी बढ़िया और ज़्यादा होगी. और अगर आपका ट्रैफिक ज़्यादातर भारत (India) से है, तो आपको ज़्यादा views के लिए भी कम कमाई होगी. इसकी वजह यह है कि भारत (India) में YouTube पर advertisement करने के पैसे कम लगते हैं, बजाये ऊपर दी गयी countries के. Advertisement पर पैसे कम लगना मतलब; कमाई भी कम होना.
How much YouTube pays for 1000 views in India in Rupees
मेरे 3 channels जो YouTube पर काफी समय से चल रहे हैं, उसके हिसाब से और YouTube के Partner Program के हिसाब से कहा जाये तो YouTube आपको 1000 Views के लिए Rs. 70 ($1) देता है – अगर आपका traffic UK, USA, Canada, Australia, New Zealand और European countries से है. और अगर आपका traffic India से है, तो आपको 1000 Views के Rs. 17 ($0.25) तक मिलते हैं.
Also Read: 9 Online Business Ideas in Hindi to start in 2019
Please Note: जो पैसे / Income / Amount ऊपर दिया गया है, वो बिलकुल / एकदम accurate नहीं है, पर आपकी कमाई इसके आस पास कि होगी. यह सिर्फ एक अनुमानित Amount है, क्यूंकि आपकी YouTube पर कमाई बहुत सी चीज़ों / बातों पर निर्भर करती है. जैसे कि:
- आपके Views,
- आपके videos पर आने वाला Traffic,
- कौनसी countries से viewers मिल रहे हैं,
- कितना time एक viewer आपके video पर देता हैं,
- Viewer आपके videos से दुसरे किसी video पर जाते हैं या लौट जाते हैं,
- आपके चैनल पर कोई और video भी देखते हैं,
और बहुत से points हैं YouTube जिससे आपकी Income को decide करता है.
Adsense एकलौता ज़रिया नहीं, YouTube पर कमाई के और भी कुछ रास्ते हैं, जो अपने अगले पोस्ट में हम cover करेंगे.
Also Read: Jio Phone से पैसे कैसे कमाए (2022 में Online ₹7000)
एक बात का ज़रूर ध्यान रखना कि ज़्यादा कमाई के लिए कहीं अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मत कह देना कि आपके YouTube videos कि ads पर क्लिक करें. पता नहीं कैसे, पर मैंने ये अनुभव किया है कि YouTube (Google) को पता लग ही जाता है कि genuine click कौनसा है और कौनसा नहीं. और आपका Adsense अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है. इसीलिए इस तरह से clicks बढ़ाने से ज़रूर बचें.
अगर आपको हमारा यह पोस्ट How much YouTube pays for 1000 views in Hindi पसंद आया हो तो please अपने दोस्तों के साथ, अपने social networks पर हमारा ये पोस्ट ज़रूर share करें. और अगर किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो तो नीचे दिए गए comments box के ज़रिये पूछें.
Also Read: Online Business Ideas in Hindi – Affiliate Marketing 7 Step waala Sahi Tareeka
17k view ka matalab keya hota hai hindi me
k means 1000
So, 17k means = 17000
Let me know if you have any further questions or queries.