दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं की PhonePe से लोन कैसे लेते हैं? PhonePe Loan Kaise Milta Hai? अगर हाँ, तो आज यहाँ आपको PhonePe Loan से जुड़े हर सवाल का जवाब विस्तार से मिलेगा।
हम सभी को कभी ना कभी, किसी ना किसी वजह से पैसों की ज़रुरत पढ़ती है। और हम सभी जानते हैं बहुत अच्छी तरह, कि अगर कभी हमें अचानक और तुरंत कुछ पैसों की ज़रुरत पढ़े (चाहे किसी भी वजह से) तो बहुत ही कम दोस्त अथवा रिश्तेदार होते हैं हम जिनसे मदद कि उम्मीद कर पाते हैं। पर आज के समय में आपको किसीसे भी मदद कि उम्मीद करने की ज़रुरत नहीं है। आप जब चाहें PhonePe से Loan ले सकते हैं और वो भी बिना किसी परेशानी के व बेहद आसानी से।
अगर आप जानना चाहते हैं कि Phonepe Se Loan Kaise Lete hain तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अच्छी तरह पढना और समझना ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब विस्तार से मिल सकें और लोन लेने से पूर्व आपके मन में कोई भी, किसी भी तरह की आशंका ना रहे।
इस पोस्ट में दी गई जानकारी के बाद आप बहुत ही आसानी से, सुविधा पूर्वक और सहजता से PhonePe account से लोन ले सकते हैं।
क्या है PhonePe Loan?
PhonePe Loan, PhonePe App वालों ने एक फीचर लांच किया है जिसके द्वारा आप बिना किसी दुविधा व संकोच के, लोन ले सकते हैं। जब आप PhonePe से Loan लेते हैं तो लोन की रकम सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है। इस लोन को अपने बैंक अकाउंट में पाने के लिए आपको कुछ चीज़ें वेरीफाई करनी है और आप कुछ ही समय में अपने अकाउंट में लोन प्राप्त करने के योग्य हो जाएँगे।
PhonePe लोन कैसे मिलता है?
PhonePe ने अपनी app में ही लोन देने का फीचर add कर दिया है, जिससे की PhonePe app के users बिने किसी परेशानी के, आसानी से अपने फ़ोन से ही इस app के ज़रिये लोन अप्लाई कर सकें। PhonePe से आपको लोन बहुत ही शीघ्र मिलता है, इसीलिए उन्होंने instant loan service फीचर को शुरू किया।
अगर आप instant personal loan अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फ़ोन में आपको PhonePe app डाउनलोड कर लेना होगा। App डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ qualifications भरनी होंगी जो कि बहुत आवश्यक होती हैं भरना। इसके पश्चात आपको अपने app को लिंक करना होगा Flipkart PayLater से – लोन तुरंत प्राप्त करने के लिए।
Details to Apply PhonePe Loan
PhonePe Loan apply करने की कुछ जानकारी:
Name of Loan Provider | PhonePe |
Type of Loan | Instant Personal Loan |
Rate of Interest | 0% |
Eligibility | इसके लिए आपका Flipkart Account होना अनिवार्य है |
Maximum loan amount | Rs. 70,000 |
PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain?
आइये PhonePe app से तुरंत लोन प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। हम उम्मीद करते हैं कि आपके पास एक Flipkart account ज़रूर होगा, परन्तु अगर नहीं है तो सबसे पहले आपको Flipkart पर एक account बनाना अनिवार्य है।
इसके बाद आपको अपने Flipkart account को login करना है और Flipkart Pay Later option पर जाना है। अगर आपको अपने अकाउंट में यह option नहीं मिलता तो आपको यहाँ: Flipkart Pay Later option पर क्लिक करना है और आप उस पेज पर पहुच जाएँगे।
अगर आपका CIBIL score सही है तो आपको लोन प्राप्त करने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पढ़ेगा।
इसके पश्चात आपको अपने PhonePe aap पर दिए गए My Money option पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपको अपने फ़ोन में स्टोर UPI accounts और PhonePe wallet तथा उनके balance दिखाए जाएँगे। और वहीँ same स्क्रीन पर आपको Flipkart Pay Later द्वारा दी जाने वाली लोन की राशि भी दिखेगी।
अब इस 0% Interest Rate वाले लोन को आप अपनी ज़रुरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं।
PhonePe लोन के लिए योग्यता (Eligibility)
PhonePe Loan प्राप्त करने के लिए PhonePe ने कुछ Eligibility Criteria set किये हुए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है:
- लोन पाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 18 साल से कम के व्यक्ति को PhonePe किसी भी तरह का लोन नहीं देता है।
- आपके मोबाइल में PhonePe app और PhonePe account होना अनिवार्य है।
- आपके पास Aadhar card और Pan card होना अति आवश्यक है।
- आपके ऊपर किसी भी और तरह का loan नहीं चल रहा होना चाहिए।
- आपका CIBIL स्कोर 700+ होना भी बहुत ज़रूरी है।
PhonePe लोन के लिए क्या डाक्यूमेंट चाहिए?
Loan पाने के योग्य होने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किये गए 2 documents आपके पास होने बेहद अनिवार्य हैं:
- Aadhar Card
- PAN Card
PhonePe Instant Loan Interest Rate
PhonePe आपको 0% Interest Rate पर लोन देता है Rs. 70,000 तक का अगर आप 45 days में क़र्ज़ की राशि वापिस अदा करते हैं। और अगर आपको ज्यादा समय के लिए यह राशी चाहिए तो आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर यह लोन मिल सकता है। PhonePe से आपको Rs. 70,000 का लोन लगभग 0.34% Interest Rate पर मिलता है।
PhonePe Loan (Repayment Process)
हमें उम्मीद है कि यह तो हम सभी को ज्ञात है कि जब भी हम कहीं से भी किसी भी तरह का लोन लेते हैं तो हमें उसे आसान किश्तों (EMI) के ज़रिये लौटाना होता है। और अगर हम समय समय पर नियमित रूप से अपनी किश्तों का भुगतान नहीं करते तो हमें जुर्माना अर्थात दंड भी भरना पढता है।
PhonePe Loan Customer Care (Contact Numbers)
अगर आप भुगतान सम्बंधित समस्या हेतु अथवा किसी भी और वजह से PhonePe के Customer Care / Service Center को contact करना चाहते हैं तो आप अपने फ़ोन में PhonePe app में दिए गए Customer Portal option पर क्लिक करके contact कर सकते हैं।
PhonePe Customer Care No. | 080-6872 7374 |
Toll Free Numbers | 1800 102 1482 (Ethics Helpline) |
All India Numbers | 080-6872 7374022 – 6872 7374 |
क्या अभी PhonePe लोन प्रदान करता है?
कुछ समय पहले तक PhonePe लोन दिया करता था, पर अभी फिलहाल PhonePe लोन प्रदान नहीं कर रहा है।
क्या PhonePe के ज़रिए loan भरा जा सकता है?
बिलकुल दोस्तों, PhonePe ने PhonePe app के माध्यम से भी आपको अपना लोन चुकाने की फैसिलिटी दे राखी है। और इसका बहुत बड़ा फायदा यह है की PhonePe की app से अगर आप अपना loan चुकाते हैं तो आपको अच्छा cashback भी मिलता है।
क्या loans भरने के लिए PhonePe safe है?
PhonePe loans भरने के लिए बेशक 100% safe और secure है। अविश्वास की कोई वजह ही नहीं है, क्यूंकि PhonePe के साथ Yes Bank गठ्बंधित है, जुड़ा हुआ है। Yes Bank के जुड़े होने की वजह से ही secure banking networks के माध्यम से ही सारी payments process की जाती हैं। और तो और यह app आपका किसी भी तरह का कोई भी data व passwords save नहीं करता।
क्या PhonePe RBI द्वारा approved है?
जी हाँ दोस्तों, PhonePe के पास Reserve Bank of India (RBI) द्वारा ज़ारी किया गया license है। PhonePe को यह license 22 August 2014 को ज़ारी किया गया जिसका Authorization Number: 75/2014 है।
आज आपने क्या सिखा?
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि फोनपे से लोन कैसे लेते हैं की पूरी जानकारी आपको अब मिल चुकी है। हमारे इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत काम की होगी और आपको पसंद आई होगी। हमें उम्मीद है की अब आप बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि फोनपे लोन कैसे मिलता है और हमें किस तरह से प्राप्त करना है और कितना भुगतान करना होगा। हमारा एक मात्र उद्देश्य इस लेख को लिखने के येही रहा है कि आपको loan प्राप्त करने की पूरी जानकारी दी जाए, जिससे कि आपके मन में कोई भी सवाल बिना जवाब के ना रहे।
अगर अभी भी आपके किसी सवाल को हमने cover नहीं किया या आपका कोई भी सवाल है जो आप पूछना चाहते हैं तो कृपा कर नीचे comments में लिख कर हमसे पूछ सकते हैं।
हमें आशा है कि PhonePe लोन के लिए क्या Document चाहिए का जवाब भी आपको इस लेख में मिला होगा और आपको अब कोई संशय नहीं रहा होगा। अगर आपको यह लेख useful लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर share ज़रूर कीजिये.
_______
यह भी ज़रूर पढ़ें: