तीन मिलियन से ज्यादा की आबादी है दुबई की अगर हम केवल दुबई में रहने वाले लोगों की बात करें और इसके अलावा जो विजिटर्स दुबई हर समय हर वक्त घूमने आते हैं उनकी तो बात ही क्या है। ऐसे में अगर एक बिज़नेस ओनर एक छोटा सा बिज़नेस सेटअप करता है दुबई में तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि उसकी कमाई के साधन कितने ज्यादा बढ़ने वाले हैं एक छोटे से बिज़नेस सेटअप से दुबई में।
अब देखा जाए तो जब कभी हम एक स्टार्टअप की बात करते हैं या एक छोटा बिज़नेस शुरू करने की बात करते हैं चाहे वह दुबई में हो या किसी भी देश में हो हमारे दिमाग में जो पिक्चर बनती है वह बनती है एक छोटे से कॉर्पोरेट ऑफिस की जिसमे बहुत से यंग वर्कर्स काम करते हैं बस एक छोटा सा मीटिंग रूम या कॉन्फ्रेंस रूम होता है और एक छोटी सी पैंट्री होती है। मगर इन सबके अलावा भी बहहुत सी अनगिनत और संभावनाएँ हैं अगर एक बिज़नेस ओनर एक छोटा सा बिज़नेस शुरू करना चाहता है दुबई मैं तो।
छोटा शुरू करने का हर बार मतलब यह नहीं होता कि एकऑफिस होना यह बहुत से यंग वर्कर्स आप के साथ काम कर रहे हो। छोटी शुरुआत का ये भी मतलब हो सकता है कि आप एक छोटे से डेस्क स्पेस पर बैठ कर कंपनीस को कंसल्टेशन प्रोवाइड करे गैस या फिर एक छोटी सी चाय और कॉफी की दुकान किसी भी बहुत आलीशान बिल्डिंग के पार्किंग में आप खोल लें या फिर आप ग्रोसरीज़ बेचे।
Read: Jio Phone se Paise Kaise Kamaye (2022 में Online ₹16,000)
दुबई में एक छोटा सा बिज़नेस सेटअप करने के बहुत ही अनगिनत संभावनाएँ हैं जिन्हें सच में गिना नहीं जा सकता। बस मुददे की बात सिर्फ इतनी है के अगर कोई भी बिज़नेस ओनर एक छोटा बिज़नेस दुबई में खोलना चाहता है तो उसे कुछ फैक्टर्स को ध्यान में अवश्य रखना चाहिए और रखना होगा।
एक छोटा बिज़नेस दुबई में कैसे खोलें?
दुबई में एक छोटा बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ मुख्य कदम जो कि बहुत ही आवश्यक है हर एक बिज़नेस ओनर के लिए:
- कानूनी औपचारिकताएँ (Legal formalities)
- प्रलेखन (Documentation)
- प्रचार और विपणन (Promotions and marketing)
- प्रायोजन ढूँढना (यदि आवश्यक हो) (Finding sponsorship (if required))
- आपके व्यवसाय सेटअप के लिए सही प्रतिभा को नियुक्त करना (Hiring the right talent for your business setup)
- सर्वोत्तम व्यावसायिक स्थान का चयन करना (Selecting the best business location)
- पेशेवर सहायता प्राप्त करें (Get professional assistance!)
जैसा कि हम सभी जानते हैं की लीगल फॉर्मेलिटीज तो हमें किसी भी बिजनेस को कहीं भी शुरू करने से पहले पूरी करनी ही पड़ती है। इस तरह दुबई में भी चाहे छोटा हो या बड़ा कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले हमें कुछ फॉर्मल परमिट्स की आवश्यकता पड़ती है।
अब उदाहरण के तौर पर अगर आप एक रेस्टोरेंट शुरू करना चाह रहे हैं दुबई में चाहे छोटा हो या बड़ा तो आपको DED से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। और इसी तरह यदि आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाह रहे हैं दुबई में किसी फ्री ज़ोन में तो आपको उसी फ्री ज़ोन अथॉरिटी से परमिट लेना होगा या फिर department of tourism and commerce marketing (DTCM) से लाइसेंस या परमिट लेना होगा जोकि निर्भर करता है आपकी बिजनेस लोकेशन पर। इसी तरह जब हम एक रेस्टोरेंट शुरू करना चाहते हैं दुबई में तो हमे फूड और सेफ्टी लाइसेंस इशू किया जाता है डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सेफ्टी के द्वारा और एक एनओसी भी ज़रूरी होती है जो कि दुबई मुनसिपालटी हमें प्रदान करती है।
डॉक्यूमेंटेशन फॉर बिजनेस सेटअप (Documentation)
अब जब हम दुबई में एक छोटा बिज़नेस शुरू करने के लिए डाक्यूमेंट्स की बात करते हैं तो बहुत सी गवर्नमेंट एजेंसीज इसमें शामिल होते हैं जिनके द्वारा बहुत बार इंस्पेक्शन किया जाता है और ये आपके बिज़नेस को अप्रूव करती है और साथ ही इशू करती है कुछ परमिट्स और कुछ लाइसेंसेज जो आपके बिज़नेस के लिए बहुत ही आवश्यक साबित होते हैं।
Read: Laptop par Internet se Online ₹25,000 Kaise Kamaye
दुबई में एक छोटा या बड़ा बिज़नेस शुरू करने के लिए या सेटअप करने के लिए आपको बहुत ही आवश्यक होता है परमिट्स और लाइसेंसेज को सही रूप से प्राप्त करना। एक छोटा सा बिज़नेस शुरू करने के लिए दुबई में बहुत ही आवश्यक है आपका ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना योंकि आपको इश्यू किया जाता है डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट DED के द्वारा या फ्री जोन अथॉरिटी के द्वारा जोकि निर्भर करता है आपकी बिजनेस के लोकेशन पर।
यहां हम आपको कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी एक छोटा बिजनेस लाइसेंस दुबई में प्राप्त करने के लिए। अगर आप एक छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं दुबई में तो आपको नीचे दिए गए कुछ बेसिक डाक्यूमेंट्स अवश्य साथ में और रेडी रखने होंगे:
- व्यापार नाम आरक्षण प्रमाणपत्र (Trade name reservation certificate)
- अमीरात आईडी (Emirates IDs)
- प्रासंगिक सरकारी फॉर्म विधिवत भरे जाएं (Relevant government forms duly filled)
- वीज़ा पेज प्रतियां (Visa page copies)
- एजारी की एक प्रति (किरायेदारी अनुबंध) (A copy of Ejari (tenancy contract))
- प्रारंभिक अनुमोदन प्रमाणपत्र (Initial approval certificate)
- एसोसिएशन का ज्ञापन (एमओए) (Memorandum of Association (MoA))
- व्यापार की योजना (Business plan)
- साझेदारों की पासपोर्ट प्रतियां (Passport copies of partners)
- शेयरधारकों से एनओसी (यदि कोई हो) (NOC from shareholders (if any))
प्रचार और विपणन
किसी भी नए बिज़नेस के लिए बहुत ही आवश्यक होता है बिज़नेस को प्रिंट या डिजिटल मीडिया के जरिये जगह जगह पर उसका प्रमोशन और मार्केटिंग करना। दुबई में नए खुले बिज़नेस के लिए भी बहुत ही आवश्यक है सही तरीके और सही ढंग से विज्ञापित करना जो की आपके बिज़नेस की सफलता का एक बहुत बड़ा कदम है।
जैसे हर एक बिज़नेस की इन हाउस या फिर यूं कहिए कि अपनी एक आईटी टीम होनी आवश्यक होती है जो हर एक बिज़नेस की सफलता में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है उसी तरह प्रमोशन और मार्केटिंग भी बहुत ही ज्यादा आवश्यक होती है एक नए बिज़नेस कि सफलता और विकास के लिए।
एक पब्लिक रिलेशन्स कंपनी के साथ आपका जुड़ना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है आपके बिज़नेस के विकास के लिए। एक पब्लिक रिलेशंस कंपनी आपके नए खुले छोटे बिज़नेस के बारे में कुछ प्रेस रिलीज पब्लिश कर सकती है साथ ही कुछ छोटे बड़े सोशल मीडिया कैंपेन्स चला सकती है या फिर बहुत ही कमाल के कुछ प्रोमोशनल इवेंट्स ऑर्गनाइज कर सकती है जो कि आपकी कंपनी के नाम और आपकी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को दुनिया भर में लाइमलाइट में लाने मैं बहुत ही मददगार साबित होता है।
प्रायोजन ढूँढना (यदि आवश्यक हो)
एक बड़ा बिज़नेस शुरू करे या छोटे बिज़नेस से शुरुआत करें दुबई में, यह कितना फायदेमंद साबित हो सकता है यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि कितना बेहतरीन होगा एक छोटा सा भी व्यवसाय।
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए दुबई में आवश्यक होता है कुछ परमिट प्राप्त करना, ट्रेड लाइसेंस अप्लाई करना, कोई छोटी सी जगह दुकान या ऑफिस या वर्कस्पेस किराये पर लेना, प्रमोशन और मार्केटिंग करना अपनी कंपनी का या हम बात करें अपनी कंपनी में काम करने के लिए कुछ अच्छे और बेहतरीन कर्मचारियों को हायर करना और उनको वेतन देने की। तो इस सब प्रक्रिया में बहुत सी लागत और बहुत महंगा यह सब पड़ सकता है कई बार।
आप चाहते हैं की आप दुबई में एक छोटा व्यवसाय शुरू करें जो कि आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो परन्तु आपके पास उस छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए आवश्यक धनराशि की अगर कमी थोड़ी सी भी है या आपको लगती है तो आपके लिए बहुत ही आवश्यक हो जाता है एक अपनी ही तरह के समान विचारधारा वाले पार्टनर को ढूंढना। और यदि आप अपने बिज़नेस में या अपनी नई छोटी सी कंपनी में किसी को पार्टनर नहीं बनाना चाहते तो आप बिज़नेस लोन लेने का भी विचार कर सकते हैं।
यदि आप अपने छोटे बिज़नेस को शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे इसकी दुबई गैर जैसे शहर में बहुत से बैंक ऐसे हैं जिनसे आप बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते हैं जिनके रीपेमेंट प्लान बहुत ही फ्लेक्सिबल है और बहुत ही सिंपल डॉक्यूमेंटेशन वाला प्रोसेसेस फॉलो करते है बैंक्स।
आपके व्यवसाय सेटअप के लिए सही प्रतिभा को नियुक्त करना
आप अपना जो नया छोटा बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं दुबई में और उसके लिए केस तरह के टैलेंट को हायर करते हैं आपकी सफलता बहुत ही ज्यादा निर्भर होती है। सही लोगों का चयन करना आपके प्रोजेक्ट को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है, सफलता की ओर भी ले जा सकता है और असफलता की ओर भी ले जा सकता है।
इसलिए बहुत ही आवश्यक है कि अपने बिज़नेस को सफल रूप से चलाने के लिए या सफलता की ओर पहुंचाने के लिए आप अपने बिज़नेस के हिसाब से सही टैलेंट और सही लोगों को हायर करें और इसके लिए समय लें।
सही तरह का टैलेंट हायर करने के लिए बहुत ही आवश्यक है आप उन से जानें उनके पिछले अनुभवों के बारे में और यह सब पूछ्ताछ करने पर यह जानना भी बहुत ही आवश्यक है कि वे अपने सहकर्मियों और बड़ी बड़ी टीम के साथ तालमेल बिठाकर काम करने में कैसा महसूस करते हैं।
आप के लिए यह जानना भी बहुत ही आवश्यक है कि जब काम का प्रेशर होता है तो दबाव के समय वे ग्राहकों से कैसे निपटते हैं या आने वाले समय में ग्राहक से कैसे निपटेंगे। गी अगर आप अपने नए छोटे बिज़नेस के लिए खुद हायरिंग नहीं करना चाहते तो आप किसी हायरिंग कंपनी को टैलेंट हायर करने के लिए ये प्रोजेक्ट आउटसोर्स भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो डॉक्युमेंटेशन और वीजा बनवाने के लिए कुछ ऐसे प्रोफेशनल्स से भी मिल सकते हैं, जो आपके बिजनेस फील्ड में एक्सपर्ट हों।
सर्वोत्तम व्यावसायिक स्थान का चयन करना
अगर आप अपने बिज़नेस को एक ब्राण्ड बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही आवश्यक है एक सही स्थान और सही लोकेशन का चयन करना। आप बिज़नेस, आपकी शॉप, आपकी कंपनी ये आपका स्टोर जिंस भी एरिया में है वह बताता है आपके ब्रैंड के बारे में और यह भी एक बिजनेसमैन के लिए बहुत ही आवश्यक और जरूरी है।
Read: How to Start a Perfume Business in Dubai?
दुबई में बहुत से ऐसे स्पेसिफिक एरियाज है जो कुछ बिज़नेस एक्टिविटीज के लिए बहुत ही सूटेबल है। जैसे कि शेख जायद रोड और बिज़नेस bay की अगर बात की जाए तो यहाँ आपको ज्यादातर premier corporate offices ही देखने को मिलेंगे। और यही अगर हम बात करें Dubai healthcare City के बारे में तो आपके यहां स्पेशलिटी क्लीनिक और अस्पताल ज्यादातर देखने को मिल सकते हैं। अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कंपनियाँ दुबई के मीडिया शहर में स्थित हैं।
इसी प्रकार यदि आप अधिकांश वित्तीय संस्थानों के बारे में बात करते हैं तो वे डीआईएफसी में हैं। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि अधिकांश उपभोक्ता व्यापारी और सहायक उपकरण ज्यादातर औद्योगिक संस्थानों में स्थित हैं।
व्यावसायिक सहायता प्राप्त करें
ऊपर बताए गए बिज़नेस सेटअप के बारे में यह निवेश के बारे में यह बहुत से कारणों को देखते हुए और उन्हें जानते और समझते हुए अपनी खुद की छोटी कंपनी या छोटा बिज़नेस शुरू करना दुबई में एक मुश्किल चीज़ लग सकती है। गेट परन्तु आप रीकॉर्पोरेट बिज़नेस सेटअप के विशेषज्ञ सलाहकारों की मदद ले सकते हैं। इस छोटे बिज़नेस की यात्रा के हर कदम पर मदद मिले गी हमारी एक्स्पर्ट टीम के द्वारा।
चाहे हम बात करे आपके नए बिज़नेस की योजना बनाने कि या हम बात करें एक छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं के बारे में और डाक्यूमेंट्स के बारे में, इन सभी में आपको मदद मिले गी हमारे विशेषज्ञ सलाहकारों की, बिज़नेस सेटअप एक्सपर्ट्स द आपके हर एक कदम पर।
आपको अपना नया बिज़नेस दुबई मेनलैंड मैं शुरू करना हो या दुबई के किसी भी फ्री ज़ोन में, आपको एक अच्छी सी लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हो या फिर गवर्नमेंट अथॉरिटीज से ट्रेड लाइसेंस और परमिट्स प्राप्त करने की जरूरत हो, हमारे बिज़नेस सेटअप एक्सपर्ट्स आप के लिए सदैव आपकी सेवा में हैं। गवर्नमेंट अथॉरिटी से लाइसेंस दिलवाना या कागजी कार्रवाई को पूरा करना हो या फिर कोई विशेष ट्रेड लाइसेंस या परमिट प्राप्त करना हो हमारे पास आपकी सफलता का मंत्र है। हम आपको बेस्ट PRO services भी प्राप्त करवाते हैं।
दुबई में छोटा व्यवसाय शुरू करने में कितना खर्च आता है?
अब अगर हम दुबई में एक छोटा व्यवसाय शुरू करने की लागत के बारे में बात करते हैं या यहां तक कि अगर हम दुबई में छोटे व्यवसाय व्यापार लाइसेंस की लागत जानना चाहते हैं, तो यह वास्तव में उन कारकों और व्यावसायिक गतिविधियों पर निर्भर करता है जिन्हें आप चुनना चाहते हैं।
इन कारकों में वास्तव में आपकी व्यावसायिक गतिविधि, आपके व्यवसाय का स्थान, लाइसेंस का प्रकार और कुछ अन्य चीज़ें शामिल होंगी। हालाँकि अगर हम सामान्य तौर पर बात करें तो एक छोटे व्यवसाय के लिए ट्रेडिंग लाइसेंस कम से कम AED 16,000 में खरीदा जा सकता है।
अगर एक अंदाजा या अनुमान लगाया जाए तो लगभग 16,000 से लेकर 25,000 तक के बीच आपके नए बिज़नेस की कॉस्ट आ सकती है। आपको यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि यदि आपको विशेष विशेषाधिकार की आवश्यकता होती है तो दुबई में आपके लघु व्यवसाय लाइसेंस की लागत उसी के आधार पर बढ़ सकती है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने नए बिज़नेस का नाम किसी विदेशी नाम पर रखना चाहते हैं या फिर आप सरकारी अनुमोदन चाहते हैं तो यह सब आपके बिज़नेस की कॉस्ट को बढ़ा सकता है। आप हमें संपर्क कर सकते हैं, और हमारे बिज़नेस सेटअप एक्सपर्ट्स की मदद ले सकते हैं और हम यह जरूर सुनिश्चित करने में आपकी सहायता करेंगे की दुबई में एक छोटा बिज़्नेस शुरू करें के लिए आपका ज्यादा समय और ज्यादा कॉस्ट ना लगे।
How to Start E-commerce Business in Dubai? (7 Step Guide)
दुबई में एक छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए कागजी कार्रवाई शामिल है
जैसा कि आप जानते हैं कि आप दुबई में एक छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, आपके लिए बहुत सारे दस्तावेज़ और कागजी काम आवश्यक हैं, जिनका उल्लेख नीचे किया गया है:
- आपकी कंपनी के सभी स्टॉकधारकों की पासपोर्ट प्रतियां (यदि कोई हो) (Passport copies of all the stockholders in your company (if any))
- एक वैध किरायेदारी अनुबंध (A valid tenancy contract)
- एक वर्णनात्मक व्यवसाय योजना दस्तावेज़ (A descriptive business plan document)
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र (Duly filled application form)
- एमओए और एलएसए समझौते (MoA and LSA agreements)
- आपके सेवा एजेंट से एनओसी (NOC from your service agent)
- व्यापार नाम पंजीकरण की भुगतान रसीद (Payment receipt of trade name registration)
दुबई में 10 सफल लघु व्यवसाय विचार
यहां, हम दुबई में कुछ सबसे लाभदायक और सफल व्यावसायिक विचारों का उल्लेख करने जा रहे हैं। यदि आप नीचे दिए गए व्यावसायिक क्षेत्रों/गतिविधियों में से किसी एक से दुबई में एक छोटा व्यवसाय शुरू करना चुनते हैं, तो आपकी सफलता की संभावना कई गुना/कई गुना बढ़ जाएगी। तो, दुबई में कुछ सबसे लाभदायक और सफल व्यवसायों में शामिल हैं:
- रियल एस्टेट (Real estate)
- रेस्टोरेंट/कैफ़े (Restaurant/Cafe)
- इवेंट कंपनी (Events company)
- स्वास्थ्य और अच्छाई (Health and wellbeing)
- परिवहन (Transport)
- भर्ती एजेंसी (Recruitment Agency)
- निर्माण (Construction)
- घर पर पका हुआ भोजन वितरण (Home Cooked Food Delivery)
- वेब विकास (Web development)
- सफाई सेवा (Cleaning services)
अगर आप इंटरनेट के ज़रिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो HindiSudha Blog पर आकर मूल्यवान सुझाव और सलाह ज़रूर लें। इस जगह पर, हमारा लक्ष्य आपको इंटरनेट का उपयोग करके अपने घर बैठे आराम से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। अगर आप अपने घर बैठे आराम से पैसे कमाने में रुचि रखते हैं, तो हम आपको ऐसा करने के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान कर सकते हैं।
In this post, we’ve shared all the information on how to start a small business in Dubai. If you need a professional help to start a small business in Dubai please feel free to get in touch with UPS Business Setup Dubai, WhatsApp us at +447529694074 and book your free business consultation with our highly qualified business setup experts who will help you from a to z, to start a small business in Dubai.