मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023 (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana): नमस्कार दोस्तों, दोस्तों दिल्ली में रहने वाले सभी वरीष्ठ नागरिको के लिए एक बहुत बड़ी और कमाल की खबर यह है कि सरकार ने वरीष्ठ नागरिको के लिए खासकर जो दिल्ली में रहते हैं उनके लिए एक नई योजना शुरू की है और जिसका नाम हैं मुख्यमंत्री दिल्ली मुफ्त तीर्थयात्रा योजना।

नागरिको के लिए पहले ही भोत सी योजनाएं हैं सरकार के पास जो सरकार बहुत समय से बना रही है ताकि सभी वरीष्ठ नागरिक को सरकार आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम हो सकें। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर धार्मिक देशों में नाम लिया जाए तो भारत का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है और खासकर भारत में बहुत ही अधिक महत्त्व माना जाता है तीर्थयात्रा का।

बराबर सच कहा जाए तो ज्यादातर वरीष्ठ नागरिक जो तीर्थ यात्रा करना तो चाहते हैं धन के अभाव के कारण वे तीर्थयात्रा जाने में समर्थ नहीं हो पाते। इसी कारण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह तीर्थयात्रा योजना शुरू की है वरीष्ठ नागरिको के लिए जो कि बिल्कुल मुफ्त है।

यह खासकर उन वरीष्ठ नागरिको के लिए है जो अपने दम पर अपने बल पर स्वयं तीर्थयात्रा करने में सक्षम नहीं है धन के अभाव के कारण। आज आपको इस लेख में दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के बारे में हम पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप भी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया कर इस आर्टिकल को बहुत ध्यान से पढ़िए।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना 2023

तो यह तो हम सभी जानते हैं कि वरीष्ठ नागरिको की अगर बात की जाए तो भारत में ज्यादातर वरीष्ठ नागरिक धन संपत्ति के अभाव में असमर्थ महसूस करते हैं तीर्थयात्रा पर जाने में। हर एक वरीष्ठ नागरिक के पास इतना खुला धन संपत्ति नहीं है कि वह तीर्थयात्रा पर जाने का साहस जुटा सके।

दोस्तों तीर्थयात्रा के बारे में तो हम सभी जानते हैं और हम सबको पता है कि तीर्थयात्रा करने की कितनी तीव्र इच्छा होती है हमारे देश के सभी वरीष्ठ नागरिको में। भारत में रहते हैं तो आप ये बहुत अच्छी तरह से जानते की हर भारतवासी की इच्छा होती है अपने पूरे जीवन काल में एक बार कम से कम तीर्थ यात्रा पर जरूर जाना चाहते हैं।

और अगर हम बात करें भारत में रहने वाले सभी की तो लगभग हर बच्चा अपने माता पिता या अपने दादा दादी को तीर्थयात्रा पर अपने जीवनकाल में एक बार भेजने का प्रयत्न जरूर करता है परंतु पैसों की कमी के कारण या पैसे ना होने के कारण वह ऐसा करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पाता।

हम सभी जानते हैं कि विशेष रूप से भारत में सभी दादा-दादी जीवन में कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं, लेकिन हममें से कई लोगों के लिए यह संभव नहीं है और इसका प्राथमिक और मुख्य कारण इतना खर्च न कर पाना है। धन। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली आज आपकी मदद करने जा रही है।

तो अब अगर हम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के बारे में बात करते हैं तो दिल्ली आपको सूचित करना चाहेगी कि इसके लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण उपलब्ध नहीं है, हालांकि आप केवल दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं और पंजीकरण ऑनलाइन मोड में होने जा रहे हैं।

और इसी के साथ अच्छी बात यह है कि जो आपकी यात्रा का भोजन का निवास का आदि आदि जैसे शुल्क या खर्चे होंगे वे सब इस योजना के तहत सरकार ही उठाने वाली है। इस योजना के जरिए आपको सभी प्रकार की या फिर यूं कहिए कि हर प्रकार की सुविधाएं निशुल्क प्राप्त होने वाली है सरकार द्वारा।

27 June 2023: दिल्ली में तीर्थयात्रा योजना बुजुर्गों के लिए फिर से हुई शुरू 27 जून 2023 से।

बुजुर्गों के लिए अच्छी और बेहतरीन खबर यह है कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना दिल्ली में एक बार दोबारा शुरू हो चुकी है। वैसे तो पिछले छे महीने से यह योजना बंद थी मगर हाल ही में इसे सरकार द्वारा दोबारा से शुरू कर दिया गया है।

27 जून को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत द्वारकाधीश जाने वाली ट्रेन मैं करीब 600 बुजुर्गों को ले जाया जाएगा तीर्थयात्रा पर। इसी के साथ हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि यह ट्रेन 72 वी ट्रेन होगी इस योजना के अंतर्गत जो बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर लेकर जाएगी।

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर ले जाने का रहने का खाने पीने का जो भी खर्चा होगा वह सब दिल्ली सरकार उठाएगी। पिछले साल जब दिल्ली नगर निगम के चुनाव हुए थे उससे कुछ समय पहले ही केजरीवाल सरकार की यह तीर्थयात्रा योजना बंद हो गई थी।

सुनने देखने और पढ़ने में तो ये आया था की केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन उपलब्ध नहीं कराई जा रही और इसी इसके कारण यह है यात्रा समाप्त की जा रही है और यह योजना बंद की जा रही है ये हैं दिल्ली सरकार द्वारा बताया जा रहा था। और हाल ही में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने यह कहा कि बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा योजना को हम दोबारा केवल इसी कारण से शुरू कर पा रहे है क्योंकि अब ट्रेन मिल रही है।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामMukhyamantri Tirth Yatra Yojana
घोषणाअरविंद केजरीवाल (दिल्ली मुख्यमंत्री) द्वारा
Launch DateJanuary’ 2018
उद्देश्यज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा पर भेजना
कार्यान्वितिAugust’ 2018
तीर्थयात्रा की शुरुआतSeptember’ 4th
Online Portaledistrict.delhigovt.nic.in

तीर्थयात्रा पर मिलने वाली सुविधाएं

अब हम बात करेंगे इस योजना के अंतर्गत तीर्थयात्रा पर जाने वाले लोगों को वरीष्ठ नागरिको को क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सबसे पहले तो हम बात करें अगर ट्रेन की तो काफी सुखद रहने वाली है लोगों के लिए ये हैं यात्रा साथ में भोजन की पूरी व्यवस्था यह चाहे आप बात करे आवास रहने या ठहरने की या फिर हम बात करें बोर्डिंग की या बाकी सब अन्य अव्यवस्थाओं की सब कुछ सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

इतना ही नहीं इसके साथ यह भी प्रविधान दिया जा रहा है कि हर एक बुजुर्ग के साथ अगर कोई चाहे तो एक और व्यक्ति की इस यात्रा पर सहभागी हो सकता है अर्थात साथ में जा सकता है हर एक बुजुर्ग यात्री के साथ परन्तु उस सहयोगी की सहयात्री की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

अगर आप भी चाहते हैं ओके आप खुद इस यात्रा पर जाना चाहे या अपने घर के किसी वरीष्ठ नागरिक को या बूढ़े बुजुर्ग को यात्रा पर भेजना चाहते हैं तो आप इस मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत अपना या उस व्यक्ति का आवेदन करवा सकते है।

आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि सरकार लगभग 77,000 वरीष्ठ नागरिको को मुफ्त में तीर्थयात्रा तू पढ़ ले जाने वाली है इस योजना के अंतर्गत। इसका मतलब है कि यदि आपके घर में कोई वरीष्ठ नागरिक या आप स्वयं अगर चाहते हैं तीर्थयात्रा पर जाने के लिए तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

तीर्थयात्रा योजना ट्रैवल पैकेज

दिल्ली-द्वारकाधीश-नागेश्वर-सोमनाथ-दिल्ली6 दिन
दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली5 दिन
दिल्ली-शिरडी-शनि शिंगलापुर-त्रियामकेश्वर-दिल्ली5 दिन
दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली5 दिन
दिल्ली-बोधगया-सारनाथ-दिल्ली6 दिन
दिल्ली-तिरुपति बालाजी-दिल्ली7 दिन
दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली4 दिन
दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरै-दिल्ली8 दिन
दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली4 दिन
दिल्ली-जगन्नाथ पुरी-कोणार्क-सोमनाथ-दिल्ली7 दिन
दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली4 दिन
दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-नाथद्वारा-हल्दीघाटी-उदयपुर-दिल्ली6 दिन
दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर-दिल्ली6 दिन

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत कवर किए गए स्थान

  • दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
  • दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली
  • दिल्ली-अमृतसर- बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
  • दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
  • दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली

सीएम तीर्थयात्रा योजना के लिए दस्तावेज (पात्रता)

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत अगर कोई सरकारी अधिकारी है या इंप्लाई है किसी सरकारी दफ्तर में तो वह इसमें भाग नहीं ले सकता।
  • अपने जीवन में केवल एक ही बार इस तीर्थयात्रा योजना का लाभ कोई भी सीनियर सिटीजन ले सकता है।
  • इस तीर्थयात्रा योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी वरीष्ठ नागरिक या सीनियर सिटीजन की उम्र 60 साल या अधिक होनी आवश्यक है। इसी के साथ अगर किसी वरीष्ठ नागरिक के साथ कोई एक सहयात्री या सहायक तीर्थयात्रा पर जाना चाहता है तो उसकी उम्र 18 साल से अधिक की होनी आवश्यक है।
  • जो बुजुर्ग नागरिक इस तीर्थ यात्रा पर जाना चाहता है उसकी सालाना इनकम ₹3,00,000 से कम होनी चाहिए।
  • अगर किसी की उम्र 71 साल या उससे भी ज्यादा है तो ऐसे में आपको 21 साल तक के किसी एक अटेंडेंट आपको साथ ले जाने की सुविधा मिल सकती है। इस तीर्थयात्रा पर जाने वाली सभी ट्रेन वातानुकूलित होंगी।
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Online Registration

अगर आप इस यात्रा के लिए खुद को पंजीकृत करना चाहते हैं तो आवेदक को नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन करना चाहिए और नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

  • अगर आप इस यात्रा के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो दी गई वेबसाइट पर क्लिक करें: https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Home/Index.html
  • इस वेबसाइट पर आपको एक आप्शन मिलेगा “ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली में पंजीकरण” के नामे से, उस पर “नया उपयोगकर्ता” पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे वहां पर आपका आधार कार्ड नंबर या वोटर आईडी कार्ड नंबर माँगा जाएगा। आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड में से कोई भी चुनें और उसका नंबर दर्ज करें।
  • अब जारी रखें पर क्लिक करने के लिए आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और दिए गए चेकबॉक्स पर भी क्लिक करना होगा।
  • अब आप “जारी रखें” बटन पर क्लिक कर सकते हैं और वहां क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म मिलेगा भरने के लिए।
  • फॉर्म में आपसे जो जो जानकारी मांगी जाए उसे भरें और अपनी एक फोटो भी अपलोड कर दें।
  • अब आपको अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा और ध्यान रहे कि आको अपना आईडी और पासवर्ड याद रखना है। अगर आप याद नहीं रख सकते तो किसी सुरक्षित जगह उसे लिख लें।
  • अब आपको वेबसाइट पर लॉग इन करना है और mukhymantri tirth yatra yojana के लिए अब आप आवेदन कर सकते हैं।

एप्लिकेशन को कैसे ट्रैक करें

  • आपको अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको मेन पेज पर ही सेवाओं में “अपने एप्लीकेशन को ट्रैक करें” आप्शन मिलेगा। इस आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपसे विभाग का नाम चुनने को कहा जाएगा। आपको यहाँ “राजस्व विभाग” का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात  “mukhymantri tirth yatra yojana” चुनें।
  • अब आपको अपनी आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी अपने नाम के साथ (आवेदक का नाम)।
  • अब आपको कैप्चा दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। कैप्चा दर्द करें।
  • अब आपको एक विकल्प दिखाई देगा “खोज” करके। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

शिकायत कैसे दर्ज करें

  • किसी भी चीज़ को लेकर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको e-district की वेबसाइट पर जाना।
  • इस वेबसाइट पर जाकर आपको Feedback/Suggestion पर क्लिक करना है।
  • वेबसाइट पर जब आप नीचे की और scroll करेंगे तो आपको Click here for complaint at Public Grievance. Management System देखने को मिलेगा और आपको Click here पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहाँ आपको Lodge your Grievance पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको अपनी शिकायत, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड़ी और डिटेल्स भरकर सबमिट करना है।

Submit का बटन दबाते ही, उसपर क्लिक करते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और आपको आपकी शिकायत दर्ज का मेसेज प्राप्त होगा साथ ही एक शिकायत रिफरेन्स नंबर भी मिलेगा। कृपया इस शिकायत दर्ज रिफरेन्स नंबर को संभाज कर रखिये क्यूंकि शिकायत का स्टेटस चेक करते समय आपको यह शिकायत रिफरेन्स नंबर इंटर करना होगा।

शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करें

अब आपने अपनी शिकायत दर्ज तो कर दी, पर उसे अब आप कुछ समय बाद अपनी उस शिकायत का स्टेटस चेक करना छाते हैं, तो कैसे करेंगे? आइये जानते हैं

  • सबसे पहले तो e-district की वेबसाइट पर जाइए।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको options में Feedback/Suggestion दिखेगा।
  • अब Feedback/Suggestion वाले option पर क्लिक करिए।
  • अब पेज को थोडा नीचे scroll करने पर आपको click here for complaint at Public Grievance Management System दिखेगा, वहां क्लिक कीजिये।
  • इसपर क्लिक करने से एक नया पेज खुल कर आपके सामने आएगा।
  • वहां इस पेज पर आपको लिखा दिखेगा: View Status of your Grievance.
  • अब आपको View Status of your Grievance पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपसे माँगा जाएगा शिकायत दर्ज करना का नंबर और आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी।

जब आपने शिकायत कर्ज की थी तब आपको “आपकी शिकायत दर्ज हो चुकी है, जिसका शिकायत नंबर है: xxxxxx” करके एक रिफरेन्स नंबर मिला होगा उस नंबर को यहाँ आपको दर्ज करना होगा, अपनी शिकायत के स्टेटस को जानने के लिए। जैसे ही आप यह डिटेल्स भर खर Submit के बटन पर क्लिक करेंगे, आपको आपकी शिकायत का स्टेटस मिल जाएगा।

Useful Contact Information for Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana

यहाँ हमनें अपनी तरफ से यह पूरा प्रयास किया है कि आपको दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके।

अगर आपको अभी भी किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या कोई और समस्या है या फिर अगर आप किसी भी और तरह की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे बताये गए हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके अपनी परेशानी का निवारण कर सकते हैं, समाधान कर सकते हैं। या फिर आप नीचे दिए गए ईमेल एड़ी पर ईमेल भेज कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Helpline Numbers: 011-23935732, 011-23935734, 011-23935730, 011-23935733, 011-23935731
  • Email Id: edistrictgrievance@pmy-teamail.com

Important Links

हम उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023 के इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी दे पाए हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023 से संभंधित किसी भी तरह की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऊपर दिए गए नंबर्स पर या ईमेल एड़ी पर संपर्क कर सकते हैं।

हम दिल से चाहते हैं कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023 का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोग उठाएं और हम आशा करते हैं कि आप सभी की यह तीर्थ यात्रा सुखद व मंगलमय हो।

Leave a Comment